Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 : Check Eligibility, Exam Date and Other Details

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 : Check Eligibility, Exam Date and Other Details, Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Notification Out March 2023 Academic Session 2023-24 https://kvsangathan.nic.in/

Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS) Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 Notification Out March 2023 Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 Academic Session 2023-24 Registration Offline केंद्रीय विद्धालय संगठन ने कक्षा 1 से 12 तक के लिए प्रवेश शुरू हो चूका है | जो भी Student योग्य है इन विद्धालय में पढना चाहता है वे 12 अप्रेल 2023 तक आवेदन कर सकते है |

कक्षा 1 से 12 तक के प्रवेश के लिए केंद्रीय विद्धालयो ने Offline और online दोनों तरीको आवेदन मांगे है | कक्षा 1 से 8 तक के प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नही होगी | प्रवेश में Lottery और प्राधमिका के आधार पर प्रवेश किया जायेगा |

Contents

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 Summary

OrganizationKendriya Vidyalaya Sangathan
Notification ReleasingMarch 2023
Admission Start Date (Class – I )2nd Week March 2023
Last date (Class- I )1st Week April 2023
Class – II ( ) form Start3 April 2023
Last date (Class- II )12 April 2023
Class – IMinimum age 6 years
Class – II Admission ModeOffline
Official Website https://kvsangathan.nic.in/
Official Notification Link Notification

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 – Eligibility

Age Limits –   जो Student कक्षा 1 के लिए आवेदन कर रहे उनकी आयु न्यूनतम 6 साल होनी चाहिए और कक्षा 10वीं के लिए आवेदन कर रहे है उनकी आयु न्यूनतम 16 साल होनी चाहिए |

जो Student आवेदन कर रहे है उनके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए | लेकिन जो Student विदेशी है और वे भारत में रह रहे है वे भी आवेदन कर सकते है |

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 – आवेदन कैसे करे –

 जो Student केंद्रीय विद्धालय में admission 2023-24 के प्रवेश ले रहा है तो आप को बता दे की आवेदन online और offline दोनों तरीको से होता है | जो Student कक्षा 1 के लिए आवेदन कर रहे है उनको आवेदन online होगा और जो Student कक्षा 2 के लिए आवेदन कर रहे है उनका आवेदन Offline होगा, उनके school में प्रिंशिपल के पास जा कर आवेदन सबमिट करना होगा |

जो Student online आवेदन करने की योग्यता रखते है वे नीचे दिए गये बिंदु को ध्यान से देखे –

  1.  KvS की ऑफिसियल Website पर जाना है |
  2. New Registration पर क्लिक करना है |
  3. आपके सामने एक पेज खुलेगा उसे भारना है | उसमे Student की सारी जानकारी सही सही देनी है |
  4. अंत में एक Mobile पर OTP आएगा, उसे दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करे |

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 जरुरी Document

  1. Student का जन्म प्रमाण पत्र |
  2. Student का Photo |
  3. Student का निवास प्रमाण पत्र |
  4. Student जिस वर्ग का हो उस वर्ग का प्रमाण पत्र |
  5. Student के माता – पिता के साथ प्रमाण पत्र |

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 आरक्षित सीटे –

 किसी भी कक्षा में कुल 40 % सीटों में से 10 सीटें ST / SC के लिए आरक्षित होती है |

वर्डआरक्षित सीटें
OBC27 %
ST7.5 %
SC15 %
जो Student शारीरिक विकलांग है3 %
Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 सम्बधित प्रश्न –
Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 में कक्षा 1 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे है ?

कक्षा 1 के लिए आवेदन मार्च 2023 के दुसरे सप्ताह से शुरू हो चुके है |

केन्द्रीय विद्धालय प्रवेश 2023- 24 में कक्षा 1 के लिए न्यूनतम कितनी आयु होनी चाहिए ?

कक्षा 1 के लिए Student की आयु न्यूनतम 6 साल होनी चाहिए |

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 कक्षा 2 के लिए आवेदन कैसे होने ?

कक्षा 2 के लिए आवेदन ऑफलाइन में आवेदन होंगे, आवेदन पत्र को भर कर school के प्रिंशिपल को देना है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top