कॉलेज और विश्वविधालय 17 नवम्बर से खुलने की संभावना है, उच्च शिक्षा में करीब 20 लाख विधार्थी है, गाइडलाइन (Guidelines) के अनुसार अभिभावकों को देनी होगी सहमति, कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की कक्षाएं 02 नवम्बर से शुरू होंगी|
नई सूचना-29 अक्टूबर 2020-:राजस्थान प्रदेश में यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों को 17 नवम्बर से खोलने के संबंध में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, अब अंतिम निर्णय सरकार को लेना होगा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार गर्मियों की छुट्टियां केवल एक माह की हो सकती है |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में 17 नवम्बर से खुलने वाले कॉलेज एवं विश्वविधालयो (Colleges & Universities) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी| कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से पूरे देश भर में शिक्षा के मंदिर भी बंद कर दिए गए थे |
लेकिन अब आठ-दस माह बाद फिर से नवम्बर में स्कूल और कॉलेज खुलने की संभावनाएं लग रही है | राजस्थान सरकार ने अपने निर्णय में कहा है कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की कक्षाएं 02 नवम्बर से शुरू करवाई जाएगी | इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों को चार चरणों में शुरू किया जायेगा | लेकिन इसके लिए छात्र अपने अभिभावक से सहमति पत्र लेकर आएगा|
प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ साथ में कॉलेज एवं विश्वविधालय (Colleges & Universities) भी 17 नवम्बर से खोले जा सकते है | इसके लिए बुधवार को कमेटी अपनी रिपोर्ट सौपेंगी | इसके आधार पर सरकार फैसला लेगी कि उच्च शिक्षण संस्थान कब से खोले जायेंगे | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
17 नवम्बर से खुल सकते है उच्च शिक्षण संस्थान-
राजस्थान प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ साथ 17 नवम्बर से कॉलेज एवं विश्वविधालय भी खुल सकते है| इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी | इसके आधार पर ही राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) फैसला करेगी |
राजस्थान प्रदेश में करीब 300 से अधिक सरकारी कॉलेज है और 2 हजार प्राइवेट कॉलेज संचालित है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों (University & Colleges) में ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरू करने के लिए एक कमेटी बनाई थी | उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है|
उक्त कमेटी ने अपनी रिपोर्ट यूजीसी की गाइडलाइन और दूसरे प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए बनाई है | उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव शुचि शर्मा ने बताया कि कॉलेज खोलने के संबंध में एक कमेटी गठित की गई थी| कमेटी अपनी रिपोर्ट बुधवार को सरकार को सौंप देगी| अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना होगा |
कॉलेज आने वाले छात्रों के लिए यह गाइडलाइंस रहेंगी-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको 17 नवम्बर 2020 से खुलने वाले कॉलेज एवं विश्वविधालयों के लिए गाइडलाइंस की जानकारी बता रही है |
- जो भी विधार्थी कॉलेज में पढ़ाई के लिए आना छाएंगे या हॉस्टल में रहन चाहेंगे, उन्हें या उनके अभिभावकों को इसके लिए सहमति पत्र देना होगा |
- कॉलेज एवं विश्वविधालय 17 नवम्बर से खुल सकते है, लेकिन कॉलेजों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा भी साथ-साथ देनी होगी |
- कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार बैठक व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रखनी होगी | इसके अलावा सोशल डिस्टेसटिंग का भी पूरा ध्यान रखना होगा |
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को सोशल मीडिया (वाट्सअप, फेसबुक) या अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे-धन्यवाद