REET 2022 में नकल का मामला सामने आया, जालौर से आया Reet 2022 Paper Leak करने का मामला सामने, 25 जुलाई 2022 को Candidate ने शेयर की थी सोशल मीडिया पर रीट पेपर की कुछ तस्वीरें, राजस्थान पुलिस ने क्यू आर कोड की मदद से पकड़ा आरोपी युवक को l
राजस्थान सरकार के द्वारा हर प्रतियोगी परीक्षा में पूरा प्रयास किया जाता है कि परीक्षा Leak ना हो l लेकिन फिर भी हर परीक्षा में नकल के मामले देखने को मिलते ही हैं l हाल ही में ही राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022 के लिए REET 2022 का आयोजन करवाया गया था l राज्य में 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को रीट परीक्षा का आयोजन करवाया गया था l जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के बाद जनवरी 2023 में मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा l जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, अब उन्हें Reet Exam Result 2022 का इंतजार है l क्योंकि उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना है l
हाल ही में ही Reet 2022 से संबंधित एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है l चलिए जान लेते हैं पूरी खबर क्या है l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
क्यूआर कोड से पकड़ा गया रीट का पेपर लीक करने वाला सरवन खान
हाल ही में ही जालौर से काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है l जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई और 24 जुलाई को राज्य मे Reet Exam 2022 का आयोजन किया गया था l रीट परीक्षा का एक अभ्यर्थी जिसका नाम सरवन खान है, वह 24 जुलाई 2022 को रीट परीक्षा में शामिल हुआ था l
REET Level-1 Handwritten Notes
REET Level-2 Handwritten Notes की PDF
इस अभ्यर्थी ने 24 जुलाई को रीट की परीक्षा दी और अंत में जब पेपर जमा करवाने का समय आया, तो सरवन खान ने पेपर से कुछ पन्ने फाड़कर अपने पास रख लिए और बाकी पेपर को जमा करवा दिया l 25 जुलाई 2022 को अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर इस पेपर के पर्चे को Leak कर दिया l जिससे अभ्यर्थियों में यह अफवाह फैल गई कि रीट परीक्षा का पेपर लीक हो गया है l
जब सोशल मीडिया पर यह खबर फैली तो विभाग ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का निर्देश दिया l जैसे-जैसे मामले की जांच की गई सरवन खान राजस्थान पुलिस की पकड़ में आ गया l चलिए आपको बताते हैं कि सरवन खान को किस प्रकार से राजस्थान पुलिस ने पकड़ा है l
इस तरह से पुलिस ने पकड़ा सरवन खान को
सरवन खान ने दरअसल ये कभी भी नहीं सोचा होगा कि वह पुलिस की पकड़ में आ सकता है दरअसल हर प्रश्नपत्र पर क्यूआर कोड लगा हुआ है l अभ्यर्थी ने बीच में से पेपर के कुछ परिचय फाड़ कर अपने पास रख लिए थे l पेपर के पन्नों पर Print Qr Code की मदद से ही पुलिस इस अभ्यर्थी तक पहुंचने में कामयाब रही l
REET 2022 के बाद आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी
REET के बाद होने वाली 3rd Grade भर्ती के लिए करना होगा इंतजार
जब पुलिस के द्वारा पेपर पर बने हुए qr-code की जब जांच शुरु की गई, तो यह जानकारी मिली के पेपर जालौर डिस्ट्रिक्ट के चौथी पारी से लीक हुआ है l जब गहनता से जांच की गई तो यह भी पता लग गया कि यह जालौर के दयापूरा एक परीक्षा केंद्र से लेकर किया गया है l Reet Paper QR Code को स्कैन करने के बाद यह भी पता चल गया कि यह प्रश्नपत्र सरवन खान नाम के एक अभ्यर्थी को दिया गया था l पुलिस ने इस प्रकार से qr-code के आधार पर सरवन खान को पकड़ लिया l
पर्चा लीक करने वाले अभ्यर्थी को भेज दिया गया है जेल
जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा लेकर का यह मामला नहीं है l इससे पहले भी राजस्थान सरकार के द्वारा कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है l लेकिन राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत यह पहला मामला देखने को मिला हैl जब किसी आरोपी ने ऐसी हरकत की है l आरोपी को पहले कोर्ट में पेश किया गया है, उसके पश्चात जेल भेज दिया गया है l
रीट 2021 में फर्जीवाड़े के बहुत मामले देखने को मिले थे जिसके कारण राज्य सरकार ने इस बार काफी सतर्कता बढ़ती है l हम उम्मीद करते हैं कि इस बार Reet 2022 exam Leak नहीं हुई होगी और जो भी Reet Candiates इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें नुकसान नहीं होगा l