SSC GD Constable Male & Female 45284 Vacancy Details-यहाँ से देखे पदों का विवरण |

SSC GD Constable Male & Female 45284 Vacancy Details,SSC GD Constable Recruitment, एसएससी जीडी कांस्टेबल के लगभग 45000 से भी अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 थी, एसएससी द्वारा GD Constable भर्ती में पदों का विवरण देखे |

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC ) के द्वारा एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें SSC GD Constable की वैकेंसी को बढ़ाकर 45,284 कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों द्वारा जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन किया गया है, उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSC द्वारा 27 अक्टूबर को SSC GD Constable Notification 2022 निकाला गया था। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 थी। लेकिन आवेदन की शुरुआत में नोटिफिकेशन में 24,369 पदों पर भर्ती की जानी थी। लेकिन अब एसएससी के द्वारा पदों की संख्या में इजाफा किया गया है।

SSC GD Constable भर्ती 2022 के Handwritten Notes

SSC CGL Handwritten Notes

जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा मौका है । क्योंकि पदों की संख्या में काफी इजाफा किया जा चुका है, जिससे सभी उम्मीदवारों को फायदा होगा । आइए आज की पोस्ट में हम आपको जारी किए गए नोटिस की जानकारी तथा यह नोटिस आप कैसे Download कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।

Contents

45,284 पदों पर भर्ती की जाएगी ।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में SSC GD Constable Recruitment 2022 की वैकेंसी में बदलाव किया गया है। जहां पहले पुराने नोटिफिकेशन में 24,369 पदों पर भर्ती की जानी थी, वही इस नोटिस के माध्यम से बताया गया है, कि अब 45,284 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

SSC GD Constable Male & Female 45284 Vacancy Details

इस प्रकार लगभग 20000 पदों का इजाफा SSC GD Constable Vacancy 2022 मे किया गया है। जो भी उम्मीदवार कैटिगरी वाइज पोस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं । टेबल के माध्यम से हम आपको वैकेंसी के बारे में विस्तार से समझाते हैं ।

SSC GD Constable Male Vacancy Details

ForceGeneralOBC EWSSCSTTotal
BSF7387391717582776181217650
CRPF464424721095170067810589
CISF226412005388115105323
ITBP7223051122041761519
SSB8414491403401541924
SSF59149313116
AR13315703163555813153
NCB7340232712175
Total17248892739686217391440274

SSC GD Constable Female Vacancy Details:

ForceSCSTOBCEWSGeneralTotal
BSF48632368831313053115
CISF894912760266591
CRPF875312553262580
SSB616690107243
ITBP3123497158268
AR000000
SSF111521938
Total765455106343521174835

How To Download SSC GD Constable Recruitment New Notice 2022

SSC CHSL परीक्षा के Handwritten Notes 

SSC Delhi Police SI CPO भर्ती परीक्षा के Handwritten Notes 
  • अगर आप भी Staff Selection Commission (SSC ) के द्वारा जारी किए गए Notice को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा। चलिए SSC GD Constable New Notice को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानते हैं।
  •  सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Official website-https://ssc.nic.in/ के होम पेज पर उम्मीदवारों को Latest News का Section दिखाई देगा।
  • उम्मीदवारों को इस Section में 26 नवंबर 2022 को जारी किया हुआ, SSC GD Constable से संबंधित नोटिस दिखाई देगा।
  • इस नोटिस को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इस Link पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के साथ ही आपके सामने यह Notice खुलकर सामने आ जाएगा।
  • जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top