Shekhawati University Recruitment 2023: LDC से लेकर प्रोफेसर पद तक सभी पदों पर सकते है आवेदन

Shekhawati University Recruitment 2023: LDC से लेकर प्रोफेसर पद तक सभी पदों पर सकते है आवेदन, PDUSU भर्ती 2023 पदों का वितरण, शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 – सलेक्शन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी (PDUSU) में निकाली  2023 की भर्ती | Teaching और Non – Teaching के लिए 65 पदों के लिए नई भर्ती निकाली गयी | इन पदों के लिए 12 वीं पास से लेकर स्नातक तक सभी कर सकते है आवेदन |

शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 के लिए online आवेदन 24 मार्च तक मांगे गये है | जो उम्मीद्वार योग्य है वे आवेदन समय रहते कर दे | आवेदन करने के लिए यूनिर्वसिटी की official website पर जा कर सकते है |

यूनिर्वसिटीपंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी
कुल पद65
टीचिंग के पद32 पद
नॉन – टीचिंग33 पद
आवेदन की अंतिम तारीख24 मार्च 2023
शैक्षिक योग्यतास्नातक / पोस्टग्रेजुएट / M. Phil / NET JRF / Ph. D (टीचिंग के लिए ) 12 वीं पास + स्नातक (नॉन टीचिंग )
आयु सीमा18 से 40 साल तक
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी के लिए 1000 रु , एसटी / एससी के लिए 500 रु , शारीरिक विकलांग के लिए 100 रु
वेंतन15, 600 से 2 लाख 18, 200 तक
official website  https://shekhauni.ac.in/Recruitment.aspx

PDUSU भर्ती 2023 पदों का वितरण –

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी के लिए नई भर्ती 2023 में कुल 65 पद है | इन पदों में कुछ Teaching के लिए है और कुछ Non – Teaching के लिए है, आप नीचे देख सकते है इन पदों के वितरण –

टीचिंग के लिए –

पद का नामपदों की संख्या  
असिस्टेंट डायरेक्टर1 पद
असिस्टेंट लाइब्रेरियन1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर15 पद
एसोसिएट प्रोफेसर  10 पद
प्रोफेसर5

नॉन टीचिंग के लिए पद –

पद का नामपदों की संख्या
लोअर डिविजन कर्ल्क (एलडीसी)29 पद
सहायक सचिव2 पद
उप सचिव1 पद
परीक्षा नियंत्रक1 पद

Shekhawati University Recruitment 2023 शैक्षिक योग्यता –

Shekhawati University भर्ती 2023 के पदों के लिए आवेदन के लिए के अपनी योग्यता देख लेनी चाहिए | जो इस पदों के लिए आवेदन कर रहा है वे उम्मीद्वार अपनी योग्यता के हिसाब से पद के लिए आवेदन करना है |

Shekhawati University Recruitment 2023 के लिए उम्मीद्वार अगर Teaching के पद के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके लिए स्नातक / पोस्टग्रेजुएट / M. Phil / Ph. D / NET JRF होना चाहिए | जो उम्मीद्वार Non – teaching के पद के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास 12 वीं से स्नातक तक डिग्री होनी चाहिए |

Shekhawati University भर्ती 2023 आवेदन शुल्क –

Shekhawati University भर्ती 2023 में आवेदन शुल्क वर्ग के हिसाब से अलग अलग है | जो उम्मीद्वार ओबीसी / सामान्य वर्ग से है उनको आवेदन का 1000 रु देना है, जो उम्मीद्वार एसटी /एससी वर्ग से है उनको आवेदन का 500 रु देना है और जो विकलांग उम्मीद्वार है उनको 100 रु आवेदन का शुल्क देना है |

शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 – सलेक्शन प्रक्रिया –

Shekhawati University भर्ती 2023 के लिए जो उम्मीद्वार आवेदन कर रहे है उनको सलेक्शन प्रक्रिया का पता होना चाहिए |

अगर नही पता है तो आप को बता दे की इस भर्ती में सबसे पहले उम्मीद्वार का लिखित परीक्षा होगी | इसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा अंत में डॉक्यूमेंट की जाँच होगी | फिर मेरिट निकाली जायगी |

शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 आवेदन कैसे करे –

नीचे दिए गये बिंदु को देख कर उम्मीद्वार online आवेदन कर सकता है –

  1. उम्मीद्वार को सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी की official website पर जाना है |
  2. होम पेज पर भर्ती बटन है उस पर क्लिक करना है |
  3. जैसे ही पेज खुलेंगा यह पर नई भर्ती का लिंक होगा, उस पर क्लिक करना है |
  4. यहा से online आवेदन करने का फॉर्म होगा उसे भरना है |
  5. जो डॉक्यूमेंट मांगे है उनको लगा देना है |
  6. अपना फोटो और हस्ताक्षर लगा देना है |
  7. फॉर्म का शुल्क जमा करना है |
  8. अंत में सबमिट करना है |
Shekhawati University भर्ती 2023 से सम्बधित प्रश्न –
शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 कुल कितने पद है ?

कुल 65 पद है |

Shekhawati University भर्ती 2023 में आवेदन की अंतिम तारीख कोनसी है?

24 मार्च है |

Shekhawati University Recruitment 2023 में टीचिंग के लिए कितने पद है ?

टीचिंग के लिए कुल 32 पद है |

शेखावटी यूनिर्वसिटी भर्ती 2023 आवेदन कैसे होंगे ?

इस भर्ती में online आवेदन होंगे, ऊपर दिए गये बिंदु को देख कर आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top