राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार की जानकारी देखे |

Telegram Group Join Now

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार की जानकारी देखे,Rajasthan Geographical Location on World Map, Position of Rajasthan on Map, Rajasthan Geographical Situations, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति Notes in Hindi PDF download Here

Rajasthan Geographical Location: राजस्थान की भौगोलिक स्थिति से जुड़े प्रश्न कई परीक्षाओं में जैसे की RPSC, RSMSSB, Rajasthan SI एवं Constable पूछे जाते रहे है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने यहां राजस्थान की भौगोलिक स्थिति (Rajasthan Geographical Location) से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का समावेश किया है। यह जानकारी परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। अतः आप इस आर्टिकल में दी हुई समस्त जानकारी को ध्यान से पढ़े।

राजस्थान की स्थिति (Geographical Position of Rajasthan)

  • अक्षांश के कार्य – तापमान जलवायु स्थिती का ज्ञान कराना इनकी संख्या 181 होतीहै
  • देशांतर के कार्य – समय का ज्ञान करवाना इनकी संख्या 360 डिग्री होती है
  • पूर्व से पश्चिम जाने पर एक दिन का समय अंतराल आता है
See the geographical location and detail of Rajasthan

राजस्थान की अक्षांशीय स्थिती और विस्तार (Rajasthan Situation on Map)

  • राजस्थान विश्व में उतरी गोलार्द्ध में स्थिति है
  • विस्तार 30.12 डिग्री उतरी अक्षांश से 23.3 डिग्री दक्षिणी अक्षांश के मध्य स्थिति है
  • अक्षांशीय विस्तार =30.12 – 23.3 = 7.9 डिग्री

RSMSSB CET 12th Level Handwritten Notes

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes

23.5 डिग्री उतरी अक्षांश अर्थात ( कर्क रेखा ) राजस्थान के डुंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा को छूती हुई ( कुशलगढ़ ) बांसबाड़ा से होकर निकलती है

राजस्थान की देशांतर स्थिती और विस्तार

  • विस्तार = 78.17 – 69.30 = 8.47 डिग्री
  • 82.5 डिग्री पूर्वी देशान्तर भारत का मानक समय बताती है जो इलाहबाद (U. P.) के नैनी से होकर गुजरती है
  • Note  – राजस्थान के धौलपुर व जैसलमेर के मध्य सूर्य उदय / अस्त में 36 मिनिट का अंतर पाया जाता है
  • 1 डिग्री = 4 मिनिट है तो 8 X 4 =32

राजस्थान का विस्तार (Rajasthan Geographical Location)

इनसे संबंधित प्रश्न –

  1. राजस्थान की उतरी सीमा पर स्थिति गाँव कोनसा है – कोणा गाँव गंगानगर तहसील गंगानगर जिला
  2. राजस्थान के दक्षिणी सीमा पर स्थिति गाँव कोनसा है – बोरकुंडा गाँव कुशलगढ़ तहसील बांसवाड़ा जिला
  3. राजस्थान की पूर्वी सीमा पर स्थिति गाँव कोनसा है – सिलना गाँव राजाखेड़ा तहसील धौलपुर जिला
  4. राजस्थान की पष्चिमी सीमा पर स्थिति गाँव कोनसा है – कटरा गाँव सम तहसील जैसलमेर जिला
  5. राजस्थान की उतर से दक्षिण की लम्बाई है – 826 किलोमीटर
  6. राजस्थान की पूर्व से पक्षिम की लम्बाई है – 869 किलोमीटर
  7. राजस्थान की लम्बाई और चौड़ाई का अंतराल है = 869 – 826 =43 किलोमीटर
  8. राजस्थान का क्षेत्रफल = 3,42,239 वर्ग ककिलोमीटर
  9. भारत के क्षेत्रफल में राजस्थान का हिस्सा =
  10. भारत का सबसे बड़ा राज्य (क्षेत्रफल की दृष्टि से) = राजस्थान
  11. अन्य बड़े राज्य है = मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, उतर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि
  12. 1 नवम्बर 2000 में मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने के बाद राजस्थान बड़ा राज्य बना
  13. राजस्थान के क्षेत्रफल में बड़े जिले = जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर आदि
  14. राजस्थान के क्षेत्रफल में छोटे जिले = धौलपुर, दोसा, डूंगपुर आदि
  15. राजस्थान की आकृति / आकर के बारे में टी. एच हेंडले  ने बताया |

We shared here detailed information about Rajasthan Geographical Location. If you have any query regarding this article, you can write to us in the comment box. We will try to solve your queries as soon as possible.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top