भारतीय स्टेट बैंक अब किसानों को बैंक में चक्कर नहीं लगवायेगी, किसान अपने मोबाइल फोन से भी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकेगा, मात्र 4 क्लिक में होगा किसान का काम, एसबीआई बैंक ने किसानों के लिए शुरू की नई सेवा
Contents
एसबीआई ने किसानों को नया तोहफा-
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई सेवा की सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | कोरोना संक्रमण में हर कोई एक दूसरे व्यक्ति की सहायता कर रहा है | ऐसे में बैंक भी अपने ग्राहकों की हर सम्भव सहायता करने की कोशिश कर रही है |
गाँवो में बैंक की शाखा कम ही होती है | ऐसे में किसानों को अपनी फसल की राशि जमा करवाने या लिए गए लोन की किस्त चुकाने के लिए बैंक में जाना पड़ता है | देश के बहुत से किसान किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना का लाभ लेते है |
इसलिए किसान को केसीसी की किस्त जमा करवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है | लेकिन बैंक की शाखा किसान के घर से काफी दूर होती है | इस प्रकार की समस्या से निजात देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एक मोबाइल एप लांच किया है-योनो एप | अधिक जानकारी के लिए आप स पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
किसान मोबाइल से बढ़ा सकेंगे केसीसी की लिमिट-
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने किसानों को मोबाइल फोन से ही किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की लिमिट बढ़ाने की सुविधा शुरू कर दी है | एसबीआई ने योनो मोबाइल एप में यह सभी सुविधाएं शुरू कर दी है | अब आप अपने मोबाइल एप से बैंक के सभी महत्वपूर्ण काम-काज कर सकेंगे |
SBI UPI App Download | How to Get MMID Code for All Bank |
What is MPIN & How to generate MPIN for SBI | निष्ठा विद्युत मित्र योजना |
इसके लिए आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे और न ही कागजी कार्यवाही करनी पड़ेगी | सूत्रों के अनुसार योनो कृषि में शुरू की गई इस सुविधा से देश के लगभग 75 हजार से अधिक किसानो को फायदा मिल पायेगा |
एसबीआई ग्राहक अब घर बैठे कर सकेंगे जरुरी काम-
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हो तो, आपको अब अपने खाते से संबंधित बहुत से कार्यो के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए योनो मोबाइल एप लांच किया है | इस योनो मोबाइल एप को 10 भाषाओ में लांच किया गया है | सबसे ज्यादा फायदा देश के किसानों को मिलने वाला है |
किसान अपनी खेती-बाड़ी को छोड़कर बैंक जाता है, तो वँहा पर उसका तीन-चार घंटो का समय खराब हो जाता है | ऐसे में अब किसान अपने मोबाइल से घर बैठे है | बैंक खाते की जानकारी चेक कर सकेगा | इसके अतिरिक्त अगर किसान केसीसी की लिमिट भी बढ़ाना चाहे तो वह कार्य भी मोबाइल एप के जरिये कर पायेगा |
इस सुविधा से मिलने वाले अन्य फायदे-
अगर अपने अपने मोबाइल फोन में एसबीआई का योनो एप डाउनलोड कर रखा है, तो आपको बैंक द्वारा शुरू की गई बहुत की सुविधा का फायदा मोबाइल से ही मिल सकेगा | यहाँ पर हमारी टीम आपको सुविधा से जुड़े अन्य फायदों की जानकारी बता रही है |
- एसबीआई के अनुसार केसीसी की समीक्षा के अलावा योनो कृषि प्लेटफॉर्म किसानों को योनो खाता यानी बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा भी देगा।
- इसके अलावा योनो बचत किसानों की निवेश और बीमा जरूरतों के लिए वित्तीय सुपर स्टोर की तरह काम करेगा।
- योनो मित्र कृषि सलाहकार सेवाएं भी देगा।
- इसके अतिरिक्त योनो मंडी कृषि से जुड़े सामानों मसलन खाद और बीज जैसी वस्तुओं खरीद और बिक्री के लिए ऑनलाइन बाजार जैसी सेवाएं भी देगा।
- एसबीआई ने अपने कृषि ऐप को 10 भाषाओं में लांच किया है।
यहाँ से देखे-एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे-धन्यवाद
Ineed kcc loan chahiye,main bihar ke madhbani jila se belahi panchayat se hu contect no.7764858086
Sir mujko kuc rojgar karne ki leyi lon delane ki kerfa kari mo.n.9685691444. 7987626894 please sir lon delane ki kerfa kari
Mujay pasuh par loan chahiya. 7999600731
Sir mujhe bhed bakri palne kelie loan chaie aap mujhe sujhav denge mera no 8527340890
Sr muje kcc jama krna h vo March me 183 tha aur August last date h to kiya muje us per chuth mile gi subsidy 4% ki pm Bali please suggest
Ganesh karndev Att po .Chope ps.simrea District .chatra jharkhand
Gaw Paln ke lia chahia
Super idea
I want a borewell in my farm. Shall I get koan for borewell?
Gram Post mehdi gram panchayat mehsi jila East Champaran Bihar
Gram-Gajahara, Po-Ujjarpar, Jila-Gorakhpur, UP
gram Post karkat gram Panchayat basantpur vah jila Shahdol Madhya Pradesh
पशु पालने के लिए लोन चाहिए
I want lone