RSMSSB द्वारा Librarian Grade-III, JEN (Agriculture) & Jr. Instructor (WC&S) भर्ती परीक्षाओं के लिए Exam Schedule जारी किया गया , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया New Notice, Jr. Instructor(WC&S)2018 Exam Date, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2022 और कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 तिथि घोषित, कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं नोटिस l
जो भी Candidates राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए साल 2022 काफी महत्वपूर्ण है l ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा वर्ष 2022 में कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा l Rajasthan Staff Selection Board के द्वारा अलग-अलग डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली कई परीक्षाओं का आयोजन करवा लिया जा चुका है और आगामी समय में भी बोर्ड के द्वारा कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा l
जिन भी उम्मीदवारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली कनिष्ठ अभियंता कृषि सीधी भर्ती परीक्षा 2022 और कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 और पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया था, उन्हें अब परीक्षा के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा l
हाल ही में ही Rajasthan Staff Selection Board के द्वारा इन तीनों परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है l इसी के साथ-साथ परीक्षा का समय भी बता दिया गया है l यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए पोस्ट काफी जरूरी होने वाली है l इस लेख के माध्यम से हम आपको परीक्षा तिथि के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताएंगे कि Admit Card आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
Jr. Instructor (WC&S) 2018 Exam Date, JEN (Agriculture) 2022 Exam Date और Librarian Grade-III 2022 Exam Schedule
27 जुलाई 2022 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा Jr. Instructor(WC&S)2018 Exam Date, JEN(Agriculture)2022 Exam Date और Librarian Grade-III 2022 Exam date & Schedule के बारे में जानकारी दे दी गई है l जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाला है, वह बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथि और परीक्षा के समय के अनुसार परीक्षा में उपस्थित अवश्य हो जाए l
बोर्ड के द्वारा अभी परीक्षा तिथि और परीक्षा के समय से संबंधी जानकारी दी गई है l जो भी अभ्यर्थी इन तीनों परीक्षाओं के प्रवेश पत्र से संबंधित जानना चाहते हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो अभी बोर्ड के द्वारा परीक्षा तिथि से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गई है l
लेकिन जिस प्रकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हर परीक्षा से 10 दिन पहले लगभग Admit Card जारी कर दिया जाता है, इसी प्रकार इन परीक्षाओं से लगभग 10 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे l
RSMSSB PTI Grade-III Handwritten Notes
RSMSSB Exam Calendar 2022-23
जो भी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, वह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website का विजिट भी कर सकते हैं l चलिए जान लेते हैं, इन तीनों परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम क्या है l
Exam Name | Exam Date | Exam Time |
JEN(Agriculture)2022 | 10 सितंबर 2022( Morning shift) | सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक |
Jr. Instructor(WC&S)2018 | 10 सितंबर 2022( Evening Shift) | दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक |
Librarian Grade-III 2022 Paper 1 | 11 सितंबर 2022 | सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक |
Librarian Grade-III 2022 Paper 2 | 11 सितंबर 2022 | दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक |
इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा कार्यक्रम
- जो भी उम्मीदवार इन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की Official Website-https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम Download कर सकते हैं l
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं l
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर ही आपको विभिन्न प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे l
- विकल्पों में आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी Exam Schedule Check करने का विकल्प दिख जाएगा l
- विकल्प पर क्लिक करके आप आसानी से परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं और इसकी पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर सकते हैं l
- परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करें