RSMSSB CET Rajasthan GK Questions Test Series 04-Download Art & Culture GK Questions PDF

RSMSSB CET GK Questions Test Series 04, Rajasthan CET Exam Notes in Hindi,Download Rajasthan CET Exam Art & Culture GK Questions PDF

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों की जानकारी बताएगी | जो अभ्यर्थी राजस्थान CET परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है, उनके लिए यह प्रश्न बहुत ही लाभदायक साबित हो सकते है | प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थी की मांग पर उनके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उपलब्ध करवा रही है-

जैसे-इतिहास, कला-संस्कृति,भूगोल, राजनीति विज्ञान आदि इसके अलावा आप भी अगर किसी अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हो तो, उनके लिए भी यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है | यह प्रश्न राजस्थान में विगत वर्षो में हुई परीक्षाओं में पूछे गए है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

Rajasthan CET Exam Test Series 04 Art & Culture

गत परीक्षाओ में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नोट्स के लिए फॉर्म भरे

विजयगढ़ी नामक लघु दुर्ग कहां स्थित है?जयगढ़ में
चांद बावड़ी निम्न में से कहां स्थित है?दौसा
किस शासक ने बीकानेर दुर्ग मंे न्याय का घण्टा लगवाया था?डूंगरसिंह
हिन्दुस्तान का अजेय दुग्र निम्नलिखित में से किस दुर्ग को कहते हैं?लोहागढ़
सिवाणा दुर्ग का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?वीरनारायण पंवार
एक जैसे 9 महलों का निर्माण निम्न में से किस दुर्ग में हुआ?नाहरगढ़ में
नाहरगढ़ दुर्ग में (जयपुर) में अपनी प्रेयसियों के लिए किसने एक जैसे नौ महलों का निर्माण कराया था?माधोसिंह
धार्मिक स्थिति से सम्बन्धित यवन – यज्ञ – अनुष्ठानों तथा मन्दिरों की स्थिति की जानकारी कहां से प्राप्त होती है?कालीबंगा
राजपूताने में सबसे पहला समयांकित मन्दिर काहं से प्राप्त हुआ था?झालावाड़ से
माउण्ट आबू में निर्मित विमलशाही मन्दिर निम्न में से किसे समर्पित है?आदिनाथजी
RSMSSB CET Rajasthan GK Questions Test Series 04

राणा कुम्भा ने कुम्भश्याम मन्दिर का निर्माण किस स्थान पर नहीं कराया?नाथद्वारा
निम्न में से किसे हिन्दू देवी – देवताओं का अजायबघर माना जाता है?विजय स्तम्भ
बाड़मेर में नाकोड़ा जैन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है नाकोड़ा को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?मेवानगर
हाथमा गांव किसके लिए प्रसिद्ध है?किराडू मन्दिरों के लिए
किस देवता को उदयपुर में स्थित ’’जगदीश मन्दिर’’ समर्पित है?विष्णु
मेवाड़ के महाराणा कुम्भा ने कुन्थुनाथ मन्दिर का निर्माण निम्न में से कहां कराया था?सिरोही
बाड़मेर में हल्देश्वर का मन्दिर निम्न में से कहां स्थित है?पीपलूद
निम्न में से यह किसने कहा कि -’’भारतवर्ष के भवनों में ताजमहल के बाद यदि कोई भवन है तो वह विमलशाही जैन मन्दिर आदिनाथजी है?’’कर्नल टॉड
बाड़मेर में स्थित निम्न में से कौनसा मन्दिर नहीं है?रंगनाथजी मन्दिर
देवरानी – जेठानी के ओखलों में किस भगवान की प्रतिमा विराजमान है?शान्तिनाथ

मन्दिरों में प्रयुक्त होने वाली प्राचीन गुर्जर प्रतिहार शैली को क्या कहा जाता है?महामारू शैली
मन्दिरों में प्रयुक्त होने वाली प्राचीन गुर्जर प्रतिहार शैली को क्या कहा जाता है?महामारू शैली
मारवाड़ में बौद्ध – जैन गुप्तकला की त्रिवेणी स्थापत्य कला के नमूने कहां देखे जाते हैं?ओसियां
निम्न में से किस स्थान पर राणा कुम्भा द्वारा निर्मित ’’कुशाल माता’’ का मन्दिर स्थित है?बदनौर
निम्न में से किस दुर्ग के कुओं के सन्दर्भ में कहा जाता है कि इस कुएं का निर्माण भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से किया था?जैसलमेर दुर्ग
मालकोट का दुर्ग निम्न में से कहां स्थित है?नागौर
लालगढ़ पैलेस का निर्माण जूनागढ़ दुर्ग में किसने कराया?गंगासिंह ने
किस दुर्ग को कोशवर्द्धन दुर्ग कहा जाता है?शेरगढ़ दुर्ग, बारां
भरतपुर कें जाट राजा जवाहर सिंह ने 1764 ई. में लोहागढ़ दुर्ग में जवाहर बुर्ज का निर्माण किस राज्य के उपलक्ष्य में कराया था?दिल्ली
84 खम्भों की छतरी कहां देखी जाती है?बूंदी

84 खम्भों की छतरी कहां देखी जाती है?बूंदी
धाराधारगढ़ दुर्ग किस दुर्ग को कहते हैं?चौमुंहागढ़
आमेर दुर्ग में जगत् शिरोमणि मन्दिर का निर्माण किसने कराया था?कनकावती ने
दौसा दुर्ग की आकृति कैसी दिखाई देती है?सूप छाजले की आकृति में
राज्य का एकमात्र दुर्ग कौनसा है जिसपर सबसे अधिक मंगोल, मध्य एशियाई तथा मुगलों के आक्रमण हुए थे?भटनेर
तीन साकों के लिए प्रसिद्ध कौनसा है?चित्तौड़
गँवार कहने पर अमर सिंह राठौड़ ने ’’सलावत खां’’ का वध किस दुर्ग में किया था?अहिच्छत्रपुर
निम्न में से किसने नागौर दुर्ग में ’शुक्र तालाब’ का निर्माण कराया?अकबर
निम्न में से किस दुर्ग में कुण्ड – कफूर सागर जलाशय सावन – भादों झील – ओखा रानी का महल तथा देवरानी – जिठानी के कोठे दर्शनीय हैं?अचलगढ़ दुर्ग में
किस दुर्ग मंे चश्मा – ए – नूर जलाशय स्थित है?गढ़ – बीठली
’’गर्भ गुंजन’’ नामक तोप किस दुर्ग की शान है?तारागढ़, बूंदी

निम्न में से कौनसा कथन सिरोही के सम्बन्ध में गलत है?पचेवर का किला स्थित है।
ज्योतिष गणनाओं के केन्द्र के रूप में राणा कुम्भा ने किस दुर्ग का निर्माण कराया?सज्जनगढ़
नाहरगढ़ दुर्ग का अन्य नाम क्या है?सुदर्शनगढ़
अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाण दुर्ग पर अधिकार किया था यह दुर्ग निम्न में से कहां स्थित है?बाड़मेर में
पूर्व का जिब्राल्टर किसे कहा जाता है?तारागढ़, अजमेर
कुंवर पृथ्वीराज की छतरी कहां देखी जाती है?कुम्भलगढ़
जिनभद्र सूरी भण्डार निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है?सोनारगढ़ दुर्ग में
प्राचीन विजय स्तम्भ, लोदी मीनार, उषा मस्जिद किस दुर्ग में स्थित है?
निम्नलिखित में सुमेलित युग्म नहीं है?जल से घिरे हुए दुर्गों को पारिध दुर्ग कहते है।
निम्न में से किस दुर्ग में लाखोटा की बारी देखी जाती है?चित्तौड़

नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो, आप इस सूचना को सोशल मीडिया (वाट्सअप,फेसबुक,टेलीग्राम) या अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे-धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment