Result Uniraj ENN टीम द्वारा आगामी RSMSSB CET Exam के लिए Rajasthan GK के Art & Culture के important questions की सीरीज चलाई जा रही है जिसका ये दूसरा पार्ट है | अगर आपने इस से पिछले भाग को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े |
जैसा कि आप जानते है RSMSSB CET Exam का इंतजार काफी समय था और अब सरकार ने विज्ञापन जारी कर दिया है | राजस्थान सामान्य ज्ञान इस भर्ती परीक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है इसी कारण हमारी टीम आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के गत वर्षो के प्रश्न का daily अभ्यास करवा रही है |
इस भाग में आपको Rajasthan Art & Culture के questions पढ़ने के लिए मिलेंगे | अगर किसी प्रश्न में आपको गलती लगती है तो निचे कमेंट जरूर करे
किसने रणथम्भौर दुर्ग के तात्पर्य में यह कहा था कि ’राजपूताने के सभी दुर्ग नंगे हैं, लेकिन यह दुर्ग ’बख्तरबन्द दुर्ग’ हैं?
अबुल फजल
’सूप छाजले’ की आकृति में निम्न में से कौनसा दुर्ग दिखता है?
दौसा दुर्ग
कर्नल जेम्स टॉड ने किस दुर्ग को राजपूताना के समस्त रजवाड़ों में सर्वश्रेष्ठ दुर्ग बताया था?
बूंदी दुर्ग
बूंदी दुर्ग में बने हुए महलों के सन्दर्भ में निम्न में से किसने यह लिखा है कि ’’इनका निर्माण भूतों – प्रेतों के द्वारा हुआ’’?
किपलिंग
निम्न में से किस दुर्ग में सूफी संत मलिकशाह की दरगाह तथा अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद देखी जाती है?
सुवर्णगिरि
’’भंवराथल’ व मन्दाकिनी कुण्ड किस दुर्ग में स्थित हैं?
अचलगढ़
किस दुर्ग को ’’उत्तरी सीमा का रक्षा प्रहरी’’ कहते हैं?
भटनेर दुर्ग
32 खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
रणथम्भौर में
मेवाड के गुहिलवंशीय संस्थापक ’’बप्पा रावल’’ ने निम्न में से किस राजा को हराकर चित्तौड़ दुर्ग को जीता था?
राजा मान मौर्य
निम्न में से किसने यह कहा है कि ’’राजपूताना में कोई छोटा राज्य भी ऐसा नहीं है जहां की थर्मोपल्ली जैसी रणभूमि न हो और शायद ही कोई ऐसा गांव मिले जहां लियोनिडास जैसा वीर पुरुष पैदा नहीं हुआ हो’’?
कालीसिंध व आबू नदियों के संगम के किनारे गागरोण दुर्ग के समीप निम्न में से कौनसा स्थान प्रसिद्ध है?
सामेलजी धाम
’’सुभट निवास’ खिलवत निवास’’ किस स्थित हैं?
जयगढ़
किस दुर्ग में स्थित तोपों के नाम ’’रणचण्डी – भैरवी’ कड़क बिजली’’ है?
जयगढ़ दुर्ग में
किस नदी के किनारे शरेगढ़ दुर्ग स्थित है?
परवन
निम्न में से किस दुर्ग के भग्नावशेषों को ’’रावण – देहरा’’ कहते हैं?
बाला दुर्ग
मुस्लिम महिलाओं के जौहर के प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?
भटनेर
1398 ई. में तैमूरलंग ने निम्न में से किस दुर्ग पर आक्रमण किया था?
भटनेर
जालौर दुर्ग के सन्दर्भ में यह कथन किसने लिखा था कि ’’यह शक्तिशाली और अजेय दुर्ग है जिसके द्वार कभी भी किसी विजेता के द्वारा नहीं खोल गए चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो’’?
हसन निजामी
सबसे अधिक छोटे – बड़े महलों की संख्या होने के कारण किस दुर्ग को महलों का परिसर कहते हैं?
तारागढ़, बूंदी
निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
सिवाणा दुर्ग – मुस्तफाबाद
नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो, आप इस सूचना को सोशल मीडिया (वाट्सअप,फेसबुक,टेलीग्राम) या अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे-धन्यवाद