राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari के 33 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, पात्रता रखने वाले आवेदक दिनांक 05 नवम्बर से 24 नवम्बर 2020 तक RPSC Ajmer की Website से Online आवेदन करे |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में आरपीएससी अजमेर द्वारा जारी की गई Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari की भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी| राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर विभाग द्वारा आयुर्वेद विभाग के लिए राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम 1973 के अंतर्गत (Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari) योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है |
आवश्यक पात्रता रखने वाले आवेदन दिनाँक 05 नवम्बर 2020 से 24 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे-आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े|
Contents
आरपीएससी अजमेर Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari भर्ती 2020
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी के 33 पदों पर निकाली गई भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रही है | जिससे आप आसानी से भर्ती प्रक्रिया को समझ सकेंगे|
विभाग का नाम | आयुर्वेद विभाग |
भर्ती आयोजित करवाई जाएगी | राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर |
विज्ञापन संख्या | 03/भर्ती/ योग एवं प्राचि.अ./आयुर्वेद विभाग/EP-I/2020-21 |
भर्ती विज्ञप्ति जारी हुई | 27 अक्टूबर 2020 |
पद का नाम | Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari (योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी) |
कुल पदों की संख्या | 33 पद |
सामान्य श्रेणी के पद | 15 पद |
एससी श्रेणी के पद | 05 पद |
एसटी श्रेणी के पद | 03 पद |
ओबीसी श्रेणी के पद | 06 पद |
एमबीसी के पद | 01 पद |
E.W.S के पद | 03 पद |
आवेदन प्रक्रिया | 05 नवम्बर 2020 से 24 नवम्बर 2020 |
विज्ञप्ति डाउनलोड करने का लिंक | https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/RecruitmentAdvertisements/B433CE232972430FA13853589951ED62.pdf |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari के पदों के लिए आवश्यक पात्रता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से बताएगी | अगर आप अर्हता रखते हो तो, आवेदन कर सकते हो |
शैक्षणिक योग्यताएं- 1. A Bachelor Degree in Naturopathy and Yogic Sciences from a University established by law in India (Five or more than Five Years’ Regular Course).
2- Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthan Culture.
नोट-आवेदन का राजस्थान इण्डियन मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है,तथा विस्तृत आवेदन पत्र/ साक्षात्कार के समय पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है|
शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान-उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का साबुत देना होगा,अन्यथा वह अपात्र होगा |
आयु सीमा-आवेदक की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी | Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है | इसके अलावा आयु सीमा में आरक्षण के अनुसार छूट का प्रावधान भी रखा गया है |
आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क-
यहाँ इस पैराग्राफ में आप परीक्षा शुल्क की विस्तृत जानकारी देख सकेंगे-
(क) सामान्य वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु परीक्षा शुल्क होगी:-350/- रूपये
(ख) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों हेतु परीक्षा शुल्क होगी:-250/- रूपये
(ग) समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 से कम है, के आवेदकों हेतु:-150/- रूपये
राजस्थान योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी हेतु आवेदन करे-
अगर आप राजस्थान में आयुर्वेद विभाग में निकली Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari के पदों हेतु विज्ञप्ति के लिए आवेदन करना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है |
- सबसे पहले आप आरपीएससी अजमेर की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-https://rpsc.rajasthan.gov.in/
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
- होम पेज पर दायीं और Important Links की कैटेगरी बनी हुई है |
- Important Links के अंदर बहुत सी कैटेगरी बनी हुई है|
- आप Apply Online के लिंक पर क्लिक करे |
- Apply Online के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- वहां पर आप एप्लीकेशन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे |