RPSC SI GK MCQ Test Series – 9: Rajasthan Police SI Most Question and Answer Test Series, RPSC SI Most Question Test Series, RPSC SI GK MCQ, राजस्थान SI के Exam के लिए 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |
Rajasthan Police SI के लिए यह हमारी Test Series – 9 है | Candidates RPSC SI के Exam के लिए राजस्थान के रियासतों के समय में उनकी प्रशासनिक व्यवस्था से सम्बधित प्रश्नों को हल करे | लगातार हमारी टीम आपको RPSC SI GK MCQ Test Series दे रही है | आप उनको कम समय में हल कर, RPSC SI के Exam को पास करे |
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको दे रही है हमारी टीम Hand Written Notes | जिस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको Hand Written Notes चाहिए, दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI GK MCQ Test Series – 9
- किस राजा के समय जोधपुर पोलो का घर कहलाता था ?
A) गजसिंह
B) सरदारसिंह
C) उम्मेदसिंह
D) जसवंतसिंह
Answer – B (सरदारसिंह)
2. मारवाड़ का भागीरथ किस राजा को कहा गया था ?
A) तख्तसिंह
B) उम्मेदसिंह
C) गजसिंह प्रथम
D) गजसिंह द्वितीय
Answer – D (गजसिंह द्वितीय)
3. “राठौड़ों का यूलीसैस” दुर्गादास को किसने कहा ?
A) कर्नल टॉड
B) डॉ. ओझा
C) मुहनौत नैणसी
D) सूर्यमल्ल मिश्रण
Answer – A (कर्नल टॉड)
4. राठौड़ राजा अपने नाम से पहले किस शब्द को प्रयोग करते थे ?
A) रावल
B) राव
C) राणा
D) महाराजा
Answer – B (राव)
5. राव जैतसी की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
A) गिरीसुमेर युद्ध
B) मतीरे की राड़ का युद्ध
C) पाहोबा का युद्ध
D) लोहावट का युद्ध
Answer – C (पाहोबा का युद्ध)
6. “मानपुर” नामक कस्बा मानसिंह में कहाँ बनाया था ?
A) बंगाल
B) बिहार
B) काबुल
D) कर्नाटक
Answer – B (बिहार)
7. अर्द्धसाका किस रियासत से सम्बधित है ?
A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) किशनगढ़
D) जैसलमेर ]
Answer – D (जैसलमेर)
8. जोधपुर के राजा मानसिंह ने अंग्रेजो से कब संधि की थी ?
A) 6 जनवरी 1818
B) 6 जनवरी 1819
C) 9 फरवरी 1818
D) 9 फरवरी 1819
Answer – A (6 फरवरी 1818)
9. राव चूँडा ने अपनी राजधानी बनाई –
A) मेड़ता
B) नाडौल
C) मंडौर
D) जोधपुर
Answer – C (मंडौर )

RPSC SI GK MCQ Test Series – 9
10. दुर्गादास ने अजीतसिंह को सिरोही में किसके पास रखा था ?
A) मुकुंददास
B) नरुकी
C) गोरा धाय
D) पुष्करणा ब्राह्मण जयदेव
Answer – D (पुष्करणा ब्राह्मण जयदेव)
11. “बणी ठणी” चित्र को किसने बनाया ?
A) निहालचंद
B) स्वरूपचंद
B) रूपचंद
D) सावंतसिंह
Answer – A (निहालचंद)
12. किशनगढ़ में राठौड़ राजवंश के संस्थापक किशनसिंह किसके पुत्र थे ?
A) गजसिंह
B) मालदेव
C) राव जोधा
D) मोटाराजा उदयसिंह
Answer – D (मोटाराजा उदयसिंह)
13. मारवाड़ा के राठौड़ों का उद्भव कनौज से किसने माना ?
A) मुहनौत नैणसी
B) दयालदास सिंढायच
C) A और B
D) डॉ. ओझा
Answer – C (A और B)
14. राज्य के राठौड़ो को सूर्यवंशी किसमें माना गया है ?
A) मारवाड़ विगत
B) जोधपुर राज्य की ख्यात
B) बीकानेर री ख्यात
C) बिजौलिया का शिलालेख
Answer – B (जोधपुर राज्य की ख्यात)
15. जैतारण का युद्ध हुआ –
A) मालदेव – शेरशाह
B) जैतसी – मालदेव
C) हेमू – अकबर
D) जसवंतसिंह – शाहाजाहाँ
Answer – A (मालदेव – शेरशाह)
16. जोधपुर के किस राजा को किंगमेकर कहा गया ?
A) जसवंतसिंह
B) उम्मेदसिंह
C) अजीतसिंह
D) मालदेव
Answer – C (अजीतसिंह)
17. मल्लीनाथ पशु मेला किस राजा के समय प्रारम्भ हुआ ?
A) मालदेव
B) मोटाराजा उदयसिंह
C) गजसिंह
D) सरदारसिंह
Answer – B (मोटाराजा उदयसिंह)
18. मारवाड़ का कौनसा राजा पासवान गुलाबराय के प्रभाव में था ?
A) मानसिंह
B) मोटाराजा उदयसिंह
C) विजयसिंह
D) उम्मेदसिंह
Answer – C (विजयसिंह)
19. 1807 में कृष्णा कुमारी को लेकर किन रियासतों के मध्य युद्ध हुआ ?
A) मारवाड़ – मेवाड़
B) बीकानेर – मारवाड़
C) आमेर – मेवाड़
D) मारवाड़ – आमेर
Answer – D (मारवाड़ (मानसिंह) – आमेर (रामसिंह द्वितीय))
20. जोधपुर में पुस्तक प्रकाश संग्रहालय की स्थापना किसके समय में हुई थी ?
A) मोटा राजा उदयसिंह
B) मानसिंह
C) दलपतसिंह
D) गजसिंह
Answer – B (मानसिंह)
21. दयानंद सरस्वती ने किससे समय जोधपुर आये थे ?
A) जसवंतसिंह द्वितीय
B) सरदारसिंह
C) उम्मेदसिंह
D) तख्तसिंह
Answer – A (जसवंतसिंह द्वितीय)
22. प्रिवीपर्स और सिविल लिस्ट पद्धति को लागू करने वाले प्रथम भारतीय राजा कौन थे ?
A) राव कल्याणमल
B) राव जैतसी
C) गंगासिंह
D) गजसिंह
Answer – C (गंगासिंह)
23. “मारवाड़ का अणबिन्दिया मोती” किससे कहा गया ?
A) मालदेव
B) दुर्गादास
C) मुकुंददास
D) अजीतसिंह
Answer – B (दुर्गादास)
24. चीन के बॉक्सर के युद्ध में जोधपुर से किस राजा ने सेना भेजी ?
A) गजसिंह
B) तख्तसिंह
C) उम्मेदसिंह
D) सरदारसिंह
Answer – D (सरदारसिंह)
25. 1707 में अजीतसिंह ने किसको हरा कर जोधपुर पर अधिकार किया था ?
A) जफर कुली
B) हुसैन कुली
C) अली खान
D) हाकिम खान
Answer – A (जफर अली)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.