RPSC SI GK MCQ Test Series – 4: Rajasthan SI Exam को देने वाले Candidates के लिए Exam के हिसाब से 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, RPSE Police SI GK Test Series में Candidates Topic wise पढ़े प्रश्न – उत्तर
RPSE SI के Candidates को 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों की GK Series हमारी टीम दे रही है | SI के Exam से पहले इन प्रश्नों के पढ़ ले, Candidates के लिए Exam में काफी सहायता करेगी | यह हमारी RPSC SI GK MCQ Test Series – 4 है, बाकि की Test Series पढ़ ने के लिए आप नीचे दिए गये link पर click करके पढ़ सकते है | Best Rajasthan SI GK Test Series |
जो Candidates प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है और उनको तैयारी करने के लिए Hand Written Notes चाहिए तो वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI GK MCQ Test Series – 4
- शिवि जनपद का उल्लेख सबसे पहले कहाँ मिलता है ?
A) शिलालेख
B) महाभारत
C) सिक्के
D) संस्कृत साहित्य
Answer – C (सिक्के)
2. ‘चंदोली सिक्के’ का सम्बद्ध है –
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) किशनगढ़
D) भरतपुर
Answer – B (उदयपुर)
3. मेवाड़ की राजकुमारी के नाम से सिक्के कौनसी रियासत में चलाये गये थे ?
A) उदयपुर
B) जयपुर
C) प्रतापगढ़
D) किशनगढ़
Answer – D (किशनगढ़)
4. मारवाड़ में प्राचीनकाल में कौनसे सिक्के चलते थे ?
A) पंचमार्क (आहत सिक्के)
B) डोडिया
C) अखैशाही
D) रामशाही
Answer – A (पंचमार्क)
5. अनाड. सिंह ने सिक्को पर अपना नाम “रा” को अंकित किया था, इसका सम्बद्ध किस टकसाल से है ?
A) जैसलमेर
B) जोधपुर
C) नागौर
D) जालौर
Answer – B (जधोपुर)
6. बीकानेर में कौनसे मुगल शासक के नाम के सिक्के चलते थे ?
A) बाबर
B) अकबर
C) शाहआलम
D) शाहजाहाँ
Answer – C (शाहआलम)

RPSC SI GK MCQ Test Series – 4
7. किस रियासत में सिक्को को “कार्षापण” कहा जाता था ?
A) मारवाड़
B) भरतपुर
C) अलवर
D) मेवाड़
Answer – D (मेवाड़)
8. कोटा रियासत के सिक्के कहाँ पर बनते थे ?
A) गागरोन
B) बूंदी
C) चित्तोड़गढ़
D) इनमे से कोई नही
Answer – A (गागरोन)
9. सिक्को के अध्ययन को कहते है –
A) एपोग्राफी
B) नेमिसोलोजी
C) न्युमिसमेटिक्स
D) एलियोग्राफी
Answer – C (न्युमिसमेटिक्स)
10. पंचमार्क सिक्कों को आहत मुद्रा जेम्स प्रिंसेप ने कब कहा था ?
A) 1856
B) 1835
C) 1836
D) 1830
Answer – C (1835)
11. विश्व में सबसे कम भार और सबसे छोटे सिक्के किस स्थान से प्राप्त हुए थे ?
A) रंगमहल
B) रैड
C) नगर
D) कालीबंगा
Answer – C (नगर)
12. इनमे से कौनसी मुद्रा “आदिवराह” शैली की है ?
A) गुजर – प्रतिहार कालीन मुद्रा
B) पाल कालीन मुद्रा
C) चौहान कालीन मुद्रा
D) कुषाण कालीन मुद्रा
Answer – A (गुजर – प्रतिहार कालीन मुद्रा)
13. आहड़ से प्राप्त होने वाले सिक्कों पर कौनसे देवता का चित्र है ?
A) शिव
B) विष्णु
C) अपोलो
D) जीजस
Answer – C (अपोलो)
14. किस स्थल से मिनांडर के शासक के 16 सिक्के प्राप्त हुए थे ?
A) नगर
B) बैराठ
C) रैड
D) आहड
Answer – B (बैराठ)
15. मिहिरभोज की प्रशस्ति के रचयिता कौन थे ?
A) भानु
B) पुष्य
C) जीजा
D) बालादित्य
Answer – D (बालादित्य)
16. रणकपुर प्रशस्ति को कब लिखा गया था ?
A) 1440 ई
B) 1434 ई
C) 1439 ई
D) 1445 ई
Answer – C (1439 ई )
17. बसंतगढ़ का शिलालेख किस राजवंश से सम्बद्ध है ?
A) सिसोदिया
B) चावड़ा
C) चौहान
D) राठौड़
Answer – B (चावड़ा)
18. जूनागढ़ प्रशस्ति के रचयिता है –
A) कुम्पा
B) कुम्भा
C) रामा
D) जैता
Answer – D (जैता)
19. बिजौलिया शिलालेख के रचयिता कौन थे |
A) गुणभद्र
B) सोम
C) बाउक
D) पोमा
Answer – A (गुणभद्र)
Rajasthan Police SI GK Test Series – 1 | Rajasthan Police SI GK Test Series – 2 |
RPSC SI GK Mock Test Series – 3 |
20. नजराना सिक्को को किस शासक के समय बनये गये थे ?
A) जवाहरसिंह
B) अजय सिंह
C) राव बैरीशाल
D) सूरजमल
Answer – C (राव बैरीशाल)
21. इकतीसंदा रुपया का सम्बद्ध है –
A) नाडौल टकसाल
B) कुचामन टकसाल
C) जोधपुर टकसाल
D) गागरोन टकसाल
Answer – B (कुचामन टकसाल)
22. इनमे से कौनसे सिक्के कलकता की टकसाल में सबसे पहले बने ?
A) फतेशाही सिक्के
B) झाड़शाही सिक्के
C) स्वरूपशाही सिक्के
D) रावशाही सिक्के
Answer – A (फतेशाही सिक्के)
23. आधुनिक समय में राजस्थान का इतिहास लिखने का प्रयास सबसे पहले किसने किया ?
A) सूर्य मल्ल मिश्रण
B) कर्नल टॉड
C) मुहनौत नैणसी
D) श्यामलदास
Answer = B (कर्नल टॉड)
24. मथुरा के शक शासको के सिक्के राजस्थान में कोनसे जिले से प्राप्त हुए ?
A) अलवर
B) करौली
C) भरतपुर
D) बैराठ
Answer – C (भरतपुर)
25. जैसलमेर में तांबे का सिक्का किस नाम से जाना जाता था ?
A) रावशाही
B) अखेशाही
C) मुहम्मदशाही
D) डोडिया
Answer – D (डोडिया)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.