RPSC SI GK MCQ Test Series – 12: Rajasthan SI Exam 2023 GK Best Question and Answer Test Series, Rajasthan SI 2023 GK Most Question Test Series, Rajasthan SI Exam के अनुसार 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |
Rajasthan SI का Exam देने वाले Candidates के लिए यह Test Series बहुत ही महत्वपूर्ण है | RPSC SI GK MCQ Test Series – 12 में गुहिल राजवंश से सम्बधित महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे | Candidates गुहिल राजवंश से सम्बधित प्रश्नों को यहाँ से हल कर सकते है | राजस्थान के इतिहास से सम्बधित यह हमारी 12वीं Test Series है | बाकी की Test Series पढ़ने के लिए इस लेख के अंत में link दिए गये है सभी Test Series के | वहां से आप बाकि Test Series को हल कर सकते है |
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले Candidates को दे रही है हमारी टीम Hand Written Notes, जिन Candidates को Hand Written Notes वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI GK MCQ Test Series – 12
- सारंगपुर का युद्ध कब हुआ ?
A) 1456 ई
B) 1442 ई
C) 1437 ई
D) 1432 ई
Answer – C (1437 ई)
2. पन्ना धाय के उदयसिंह को किस दुर्ग में भेजा –
A) चित्तोड़गढ़
B) कुम्भलगढ़
C) तारागढ़
D) बसंतगढ़
Answer – B (कुम्भलगढ़)
3. उदयसिंह का पालन – पोषण किसने किया था ?
A) कर्णावती
B) राजकंवर
C) पन्ना धाय
D) आशा देवपुरा
Answer – D (आशा देवपुरा)
4. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी निर्माण किनसे करवाया ?
A) महाराणा संग्राम सिंह – II
B) महाराणा कर्ण सिंह
C) महाराणा उदय सिंह
D) महाराणा कुम्भा
Answer – A (महाराणा संग्रामसिंह – II)
5. मेवाड़ रियासत में राजमहलों की क्रांति का सम्बद्ध किस घटना से है –
A) मीरा द्वारा राजमहलों के नियम नही मानना |
B) प्रताप के भाई शक्तिसिंह का महाराणा प्रताप के विरुद्ध जाना |
C) जगतमाल सिंह को सिंहासन से हटा कर महाराणा प्रताप को सिंहासन पर बैठना |
D) कर्णसिंह द्वारा मुगल दरबार में उपस्थित होना |
Answer – C (जगतमाल सिंह को सिंहासन से हटा कर महाराणा प्रताप को सिंहासन पर बैठना)
6. उदयसिंह का राज्यभिषेक कहाँ किया गया था ?
A) चित्तोड़गढ़
B) कुम्भलगढ़
C) तारागढ़
D) उदयपुर
Answer – B (कुम्भलगढ़)
7. नाथद्वारा में प्रसिद्ध श्री नाथ जी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
A) उदयसिंह
B) राणा सांगा
C) अमरसिंह
D) राजसिंह
Answer – D (राजसिंह)
8. मेवाड़ में रावल शाखा की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
A) क्षेमसिंह
B) खेतसिंह
C) तेजसिंह
D) सामंतसिंह
Answer – B (क्षेमसिंह)
9. 1664 में मेवाड़ राजकुमार अमर सिंह द्वारा मुगल दरबार में किसकी हत्या की गयी थी ?
A) मेहत्तर खान
B) कमाल खान
C) सलावत खान
D) बखावत सिंह
Answer – C (सलावत खान)
10. दिल्ली शासक इल्तुतमिश और मेवाड़ी राणा जैत्रसिंह के मध्य कौनसा युद्ध लड़ा गया था ?
A) भुताला का युद्ध
B) नागदा का युद्ध
C) पाहोबा का युद्ध
D) हरमाड़ा का युद्ध
Answer – A (भुताला का युद्ध)
11. जिसने स्वयं को दिल्ली के शासको के समक्षक घोषित किया था, राजस्थान का वह पहला शासक कौन था ?
A) महाराणा प्रताप
B) महाराणा उदय सिंह
C) महाराणा कुम्भा
D) पृथ्वी सिंह चौहान
Answer – C (महाराणा कुम्भा)
12. बाबर ने खानवा युद्ध के समय कौनसा कर माफ़ किया था ?
A) जजिया कर
B) तगमा कर
C) शम्स कर
D) हाली कर
Answer – B (तगमा कर – चुंगी कर)

RPSC SI GK MCQ Test Series – 12
13. अफगानों की अधीनता स्वीकार करने वाला पहला मेवाड़ी शासक था ?
A) राणा कुम्भा
B) राणा कर्ण सिंह
C) राणा अमर सिंह
D) राणा उदयसिंह
Answer – D (राणा उदयसिंह)
14. वागड़ के जसवंत सिंह द्वितीय ने के अंग्रेजो से संधि की –
A) 1817 ई
B) 1818 ई
C) 1819 ई
D) 1820 ई
Answer – B (1818 ई)
14. खानवा युद्ध के समय राणा सांगा का छत्र किसने धारण किया था ?
A) झाला अज्जा
B) झाला बीदा
C) झाला मोती
D) झाला हीरा
Answer – A (झाला अज्जा)
15. हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता किस राजा ने की थी ?
A) अमरसिंह प्रथम
B) अमरसिंह द्वितीय
C) जगतसिंह प्रथम
D) जगतसिंह द्वितीय
Answer – D (जगतसिंह द्वितीय)
16. महाराणा कुम्भा द्वारा लिखा गया ग्रंथ “संगीत राज” को किनते कोषों में विभाजित है ?
A) 7
B) 5
C) 3
D) 2
Answer – B (5)
17. मुगलों के आंतरिक मामलों में रूचि लेने वाला प्रथम मेवाड़ी राणा था –
A) राणा उदयसिंह
B) राणा प्रताप
C) राणा कर्णसिंह
D) राणा अमरसिंह
Answer – C (राणा कर्णसिंह)
18. राणा सांगा ने बाबर को कौनसे युद्ध में हराया था ?
A) भुताला का युद्ध
B) खानवा का युद्ध
C) खातौली का युद्ध
D) बयाना का युद्ध
Answer – D (बयाना का युद्ध)
19. मुगल – मेवाड़ संधि हुई –
A) 5 फरवरी 1597
B) 5 फरवरी 1615
C) 9 जनवरी 1605
D) 9 जनवरी 1619
Answer – B (5 फरवरी 1615)
20. गुहिल वंश का पहला शासक कौन था जिसने सबसे पहले सोने के सिक्के जारी किये थे ?
A) बप्पा रावल
B) अल्लट
C) खेतसिंह
D) रतनसिंह
Answer – A (बप्पा रावल)
21. महाराणा प्रताप ने हरिहर मंदिर का निर्माण की स्थान पर करवाया था ?
A) गोगुन्दा
B) चावण्ड
C) बदरायण
D) देवली
Answer – C (बदरायण)
22. एकलिंगजी का मंदिर किस जिले में है ?
A) अजमेर
B) भीलवाड़ा
C) राजसमन्द
D) उदयपुर
Answer – C (राजसमन्द)
23. निम्न में से किन ग्रंथो को राणा कुम्भा के द्वारा लिखा गया है –
A) संगीत रत्नकार
B) संगीत सुधा
C) कामराज रतिसार
D) सभी
Answer – D (सभी)
24. राणा हम्मीर को “वीर राजा” की उपाधि का प्रमाण कहाँ से मिलता है ?
A) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति
B) रसिकप्रिया
C) हरितवार्तिक
D) संगीतक्रम दीपिका
Answer – B (रसिकप्रिया)
25. बप्पा का मूल नाम है –
A) आलूराव
B) जैत्रसिंह
C) नागदत्त
D) कालभोज
Answer – D (कालभोज)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.