RPSC SI Free MCQ Test Series – 33, Rajasthan Police SI Exam GK Test Series Free, राजस्थान में जन आन्दोलन और सामाजिक जागरूकता से सम्बधित प्रश्नोत्तरी, 1857 की क्रांति के बाद राजस्थान में लोगो के क्या प्रयास रहे, राजस्थान की प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |
2023 में होने वाले RPSC SI Exam के लिए जो Candidates Free में GK Test Series देना चाहते है तो वे इस website पर सभी subjects के topic wise Test Series आपको मिलेगी | Candidates इन Test Series को कहीं पर भी हल कर सकते है, सारे प्रश्न RPSC SI Exam में पूछे जाने के अनुसार बनाये गये है | Candidates सभी Test Series को हल करने के लिए अंतिम में सभी Test Series के link दिए गये है, उस पर click करके देख सकते है |
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिस Candidates को किसी भी Subjects के Hand Written Notes चाहिए तो वे दिए गये link पर जा कर मंगवा सकता है, देश में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए हमारी टीम आपको बुक भी देगी और इसके साथ Hand Written Notes भी उपलब्ध करवाती है – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI Free MCQ Test Series – 33
- राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह किसे कहा जाता है ?
A) जय नारायण व्यास
B) जमनालाल बजाज
C) पंडित झाबरमल शर्मा
D) हरविलास शारदा
Answer – C ( -पंडित झाबरमल शर्मा )
2. गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा हस्तलिखित समाचार पत्र था –
A) प्रकाश
B) सेवक
C) सूर्य
D) प्रभात
Answer – B ( सेवक )
3. राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन के समय पत्रकारिता के लिए प्रमुख केंद्र कौनसा जिला था ?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) कोटा
D) अजमेर
Answer – D ( अजमेर )
4. समाचार पत्र राष्ट्रदूत का सबसे पहले सम्पादक किसने किया था ?
A) सुमनेश जोशी
B) बिहारीलाल
C) माणिक्यलाल वर्मा
D) गोकुलदास
Answer – A ( सुमनेश जोशी )
5. ‘प्रजासेवक’ जो साप्ताहिक समाचार पत्र था, किस जगह से प्रकाशित होता था ?
A) अजमेर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) जयपुर
Answer – B ( जोधपुर )
6. 1918 में प्रजा प्रतिनिधि सभा की स्थापना किस स्थान पर हुई ?
A) जोधपुर
B) अजमेर
C) उदयपुर
D) कोटा
Answer – D ( कोटा )
7. ‘राजस्थान हरिजन सेवा संघ’ का अध्यक्ष बनाया गया था –
A) विजय सिंह पथिक
B) गोकुलभाई भट्ट
C) माणिक्यलाल वर्मा
D) हरविलास शारदा
Answer – D ( हरविलास शारदा )
8. ‘अखिल भारतीय हरिजन सेवा संघ’ की स्थापना किसने की थी ?
A) जवाहर लाल नेहरु
B) महात्मा गाँधी
C) मदनमोहन मालवीय
D) भीमराव अम्बेडकर
Answer – B ( महात्मा गाँधी )
9. ‘मान मान मेवाड़ा राजा प्रजा पुकारे रे’ गीत के रचयिता कौन है ?
A) भंवरलाल
B) माणिक्यलाल वर्मा
C) मोतीलाल तेजावत
D) हरविलास शारदा
Answer – A ( भंवरलाल )
10. इंग्लेंड में ‘ India House’ नाम की संस्था किस स्थापना किसने की थी ?
A) हरिप्रसाद मौर्य
B) गोकुलभाई भट्ट
C) श्यामकृष्ण वर्मा
D) जानकीदास
Answer – C ( श्यामकृष्ण वर्मा )

11. 1927 में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन हिंदी साहित्य समिति द्वारा कहाँ किया गया था ?
A) कोटा
B) अजमेर
C) जोधपुर
D) भरतपुर
Answer – D ( भरतपुर )
12. राजस्थानी भाषा में सबसे पहला राजनीतिक समाचार पत्र कौनसा था ?
A) आगीबाण
B) तीरकबाण
C) धोरा में डेरा
D) म्हारो राजस्थान
Answer – A ( आगीबाण )
13. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना हुई –
A) 1913 में
B) 1917 में
C ) 1919 में
D) 1921 में
Answer – C ( 1919 में – वर्धा )
14. स्वामी दयानंद सरस्वती ने ‘सत्यार्थ प्रकाश’ ग्रंथ को किस भाषा में लिखा था ?
A) संस्कृत
B) हिंदी
C) फ़ारसी
D) इंग्लिश
Answer – B ( हिंदी )
15. ‘जीवन कुटीर, वनस्थली’ इन समाजसेवी संस्था किस स्थापना कब हुई थी ?
A) 1929 में
B) 1925 में
C) 1917 में
D) 1912 में
Answer – A ( 1929 में )
16. सेठ जमनालाल बजाज की स्मृति में प्रकाशित समाचार पत्र था –
A) हरिवाणी
B) राजस्थानीवाणी
C) लोकवाणी
D) जयभूमि
Answer – C ( लोकवाणी )
17. सशस्त्र क्रांति में सहयोग देने के लिए केसरीसिंह बारहठ ने किस परिषद की स्थापना की थी ?
A) क्षत्रिय शिक्षा परिषद
B) राजस्थान शिक्षा परिषद
C) राजपूताना शिक्षा परिषद
D) छात्र शिक्षा परिषद
Answer – D ( छात्र शिक्षा परिषद )
18. ‘देश हितैषणी सभा’ की स्थापना हुई –
A) 1877 में
B) 1857 में
C) 1835 में
D) 1905 में
Answer – A ( 1877 में )
19. सबसे पहले ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया –
A) स्वामी विवेकानंद
B) स्वामी दयानंद सरस्वती
C) स्वामी हरिराज
C) जवाहर लाल नेहरु
Answer – B ( स्वामी दयानंद सरस्वती )
20. ब्यावर ( अजमेर ) में ‘नागरी प्रचारणी सभा’ की स्थापना किसने की थी ?
A) चौधरी हरिनारायण
B) जय नारायण व्यास
C) दामोदर दास राठी
D) हरविलास शारदा
Answer – C ( दामोदरदास राठी )
21. कौनसे समाचार पत्र का सम्पादन कार्य विजयसिंह पथिक द्वारा किया गया था ?
A) राजस्थान केसरी
B) नवीन राजस्थान
C) तरुण राजस्थान
D) सभी
Answer – D ( सभी )
22. क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान में ‘वर्धमान पाठशाला’ की स्थापना किसने की ?
A) गोकुलदास
B) अर्जुनलाल सेठी
C) विजयसिंह पथिक
D) माणिक्यलाल वर्मा
Answer – B ( अर्जुनसिंह सेठी ) ‘
23. उदयपुर में 10 नवम्बर 1935 को महिला मण्डल की स्थापना किसने की थी ?
A) दयाशंकर श्रोत्रिय
B) केसरीसिंह बारहठ
C) माणिक्यलाल वर्मा
D) जमनालाल बजाज
Answer – A ( दयाशंकर श्रोत्रिय )
24. ‘राजपूताना – मध्य भारत सभा’ के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की –
A) विजयसिंह पथिक
B) जानकीदास
C) हीरशंकर शर्मा
D) पंडित गिरधर शर्मा
Answer – D ( पंडित गिरधर शर्मा )
25. 1877 में स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा ‘वैदिक मंत्रणालय’ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
A) जोधपुर
B) उदयपुर
C) अजमेर
D) जयपुर
Answer – C ( अजमेर )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.