RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 16: Rajasthan SI Exam 2023 Most Question and Answer Series, RPSC SI Exam के लिए Rajasthan GK के 25 प्रश्नों की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | आमेर रियासत के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करे |
Rajasthan GK से सम्बधित यह हमारी 16वीं Test Series है | Candidates RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 16 में आमेर (जयपुर) के राजाओं के इतिहास से सम्बधित प्रश्न हल करने के लिए मिलेंगे | RPSC SI Exam 2023 को मध्य नजर रखते हुए है Test Series बनायी है | Candidates जोधपुर और मेवाड़ के राजाओं के इतिहास से सम्बधित प्रश्नों की Test Series को हल करने के लिए नीचे उनके लिए link दिए गये है |
जो Candidates चाहता है की वह Hand Written Notes से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करे तो उनको दे रही है हमारी टीम Hand Written Notes, दिए गये link पर click करके, मंगवा सकते है – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 16 –
- कवि जगन्नाथ जो आमेर के राजा मानसिंह के दरबार में थे, इन्होने किस ग्रंथ की रचना की ?
A) मानप्रकाश
B) मानरचना
C) मानसिंह कीर्ति मुक्तावाली
D) मानसिंह सरोमणि
Answer – C (मानसिंह कीर्ति मुक्तावाली)
2. किस आमेर के राजा ने छत्रपति शिवजी को पुरन्दर कि संधि करने के लिए विवश किया था ?
A) सवाई प्रताप सिंह
B) मिर्जा राजा जयसिंह
C) मान सिंह
D) भगवंत दास
Answer – B (मिर्जा राजा जयसिंह)
3. अकबर के नवरत्नों में आमेर के कौनसे राजा थे ?
A) रामसिंह
B) पृथ्वी सिंह
C) जयसिंह
D) मानसिंह
Answer – D (मानसिंह)
4. बंगाल, उड़ीसा और बिहार में अफगानों के विद्रोह को दबाने में आमेर के किस राज ने अहम भूमिका निभाई ?
A) मानसिंह
B) सवाई राजा जयसिंह
C) राम सिंह
D) ईश्वरी सिंह
Answer – A (मानसिंह)
5. राजपूताने में किस राजा ने सबसे पहले कन्या वध को रोकने का प्रयास किया था ?
A) रामसिंह
B) माधोंसिंह
C) मान सिंह
D) सवाई राजा जयसिंह
Answer – D (सवाई राजा जयसिंह)
6. मुगल दरबार में 1585 ई में राजपुताने के किस राजा को 7000 का मनसब दिया गया था ?
A) मिर्जा राजा मानसिंह
B) राजा मानसिंह
C) भगवंत दास
D) राम सिंह
Answer – B (राजा मानसिंह)
7. सवाई माधोसिंह ने सवाईमाधोपुर की स्थापना की –
A) 1763 ई
B) 1799 ई
C) 1805 ई
D) 1812 ई
Answer – A (1763 ई)
8. “हम्मीर मद मर्दन” नामक ग्रंथ की रचना की –
A) जयसिंह ने
B) अरिसिंह ने
C) हम्मीर ने
D) खुसरो ने
Answer – C (हम्मीर)
9. 17 जुलाई 1734 ई में हुरड़ा सम्मेलन का आयोजन किसके प्रयास की किया गया था ?
A) जयसिंह – प्रथम
B) जयसिंह – द्वितीय
C) मानसिंह
D) राजा रामसिंह
Answer – B (जयसिंह – द्वितीय)

RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 16
10. अकबर ने अमीर – उल – उमरा और राजा की उपाधि किस आमेर के राजा को दी थी ?
A) राजा मानसिंह
B) राजा रामसिंह
C) राजा भारमल
D) मिर्जा राजा जयसिंह
Answer – C (राजा भारमल)
11. 1868 ई में किस ब्रिटिश राजा ने जयपुर की यात्रा की थी ?
A) प्रिन्स अल्बर्ट
B) प्रिंस रॉबर्ट
C) महारानी एलिजाबेथ
D) एडवर्ड पंचम
Answer – D (एडवर्ड पंचम)
12. विजयसिंह किस आमेर के राजा का मूलनाम था ?
A) मिर्जा राजा जयसिंह
B) सवाई जयसिंह
C) विशन सिंह
D) राजा रामसिंह
Answer – B (सवाई जयसिंह)
13. छत्रपति शिवजी को मुगल दरबार में आमेर के किस राजा निगरानी में रखा था ?
A) रामसिंह
B) मानसिंह
C) जयसिंह
D) जगतसिंह – द्वितीय
Answer – A (रामसिंह)
14. अल्बर्ट हॉल की नींव किसने रखी थी ?
A) प्रिंस रॉबर्ट ने
B) प्रिंस अल्बर्ट ने
C) रामसिंह ने
D) एडवर्ड पंचम ने
Answer – B (प्रिंस अल्बर्ट ने)
15. 1734 ई में टाईपेंथलेर नाम के पादरी ने भारत के किस शहर को सबसे सुंदर कहा था ?
A) जोधपुर
B) दिल्ली
C) आगरा
D) जयपुर
Answer – D (जयपुर)
16. रामगढ़ बाँध और रामसागर झील का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?
A) रामसिंह प्रथम
B) रामसिंह द्वितीय
C) जयसिंह प्रथम
D) जयसिंह द्वितीय
Answer – B (रामसिंह द्वितीय)
]17. जयपुर के लिए सबसे पहले “पिंक सिटी” शब्द का प्रयोग किसने किया था ?
A) कर्नल रीड
B)जेम्स थॉमस
C) कर्नल टॉड
D) स्टेनले रीड
Answer – D (स्टेनले रीड)
18. एशिया की सबसे बड़ी तोप वर्तमान में किस शहर में है ?
A) जोधपुर
B) आगरा
C) जयपुर
D) भोपाल
Answer – C (जयपुर)
19. कवि दादूदयाल आमेर के किस राजा के समकालीन थे ?
A) जयसिंह
B) मानसिंह
C) ईश्वरी सिंह
D) भारमल
Answer – B (मानसिंह)
20. मुगल बादशाह बहादुरशाह ने किस रियासत की राजधानी का नाम मोमिनोबाद रखा था ?
A) कोटा
B) मेवाड़
C) आमेर
D) बीकानेर
Answer – C (आमेर)
21. जयपुर शहर को किस वर्ष गुलाबी रंग से रंगवाया था ?
A) 1876 ई
B) 1885 ई
C) 1905 ई
D) 1915 ई
Answer – A (1876 ई)
22. दुनिया की सबसे बड़ी सूर्य घड़ी कहा पर है ?
A) कोटा
B) जोधपुर
C) जयपुर
D) आगरा
Answer – C (जयपुर)
23. जयपुर रियासत ने अंग्रेजो से समझौता किस साल में किया था ?
A) 1800 ई
B) 1803 ई
C) 1815 ई
D) 1817 ई
Answer – B (1803 ई)
24. जयपुर रियासत के भूमि सम्बधित रिकोर्ड को किस नाम से जाना जाता है ?
A) मौक्ला
B) कैद मजलिस
C) अड़सट्टा
D) बही खाता
Answer – C (अड़सट्टा)
25. बांकीदास किसके दरबार में था ?
A) मानसिंह
B) रामसिंह
C) जयसिंह
D) ईश्वरी सिंह
Answer – A (मानसिंह)
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.