RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14 | Rajasthan SI 2023 Most GK Question Test Series | RPSC SI GK MCQ

RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14: Rajasthan SI Exam 2023 Most GK Question and Answer, RPSC SI 2023 Best GK Question Test Series, Rajasthan SI Exam के अनुसार 25 प्रश्नों की महत्वपूर्ण Test Series |

Rajasthan SI 2023 का Exam जो Candidates दे रहे है उनके लिए हमारी टीम लेके आयी है GK की Test Series | हमारी टीम की यह RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14 है इससे पहले वाली Test Series को पढने के लिए इस Test Series के अंत में उनके link दिए गये है, उन पर click करके, पढ़ सकते है |

जो Candidates प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको अगर Hand Written Notes चाहिए तो वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/

RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14

  1. कुम्भा के दरबार में पुराण वाचक के रूप में कौनसा विद्वान उपस्थित था ?

A) कान्हा व्यास

B) गोविन्द

C) आशानन्द

D) सारंग व्यास

Answer – C (आशानन्द )

2. 1448 ई में कुम्भ श्याम मन्दिर (मीरा मंदिर) का निर्माण किस शैली में किया गया है ?

A) पंचायतन शैली

B) द्रविड़ शैली

C) पाली शैली

D) इनमे से कोई नही

Answer – A (पंचायतन शैली)

3. 1582 के दिवेर के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने नई राजधानी किसे बनाया था ?

A) गोगुन्दा

B) उदयपुर

C) कुम्भलगढ़

D) चावंड

Answer – D (चावंड)

4. 1707 ई मारवाड़, मेवाड़ और जयपुर के मध्य कौनसा समझौता हुआ था ?

A) देवरी समझौता

B) देबारी समझौता

C) बदनौर समझौता

D) सिगौली समझौता

Answer – B (देबारी समझौता)

5. देबारी समझौता में किस मेवाड़ी राणा में भाग लिया था ?

A) कर्ण सिंह

B) अमर सिंह – प्रथम

C) अमर सिंह – द्वितीय

D) संग्रामसिंह – द्वितीय

Answer – C (अमरसिंह – द्वितीय)

6. महाराणा प्रताप का स्मारक किस जगह पर बना हुआ था ?

A) गोगुन्दा – उदयपुर

B) केलवाड़ा – राजसमन्द

C) चावंड – उदयपुर

D) बान्डोली – उदयपुर

Answer – D (बान्डोली – उदयपुर)

7. महाराणा राजसिंह ने राजसमन्द झील का निर्माण कब करवाया गया था ?

A) 1662 ई

B) 1665 ई

C) 1668 ई

D) 1672 ई

Answer – A (1662 ई)

8. मेवाड़ के किस राजा ने चालुक्य के राजा के समान “उमापति/ वरलब्ध प्रौढ़ प्रताप” की उपाधि धारण की थी ?

A) राणा लाखा

B) जैत्र सिंह

C) खेत सिंह

D) तेजसिंह

Answer – D (तेजसिंह)

9. मेवाड़ के महाराणाओं की आपातकालीन राजधानी उदयपुर में कौनसा स्थल होता है ?

A) बांडोली

B) गोगुन्दा

C) देबारी

D) हल्दीघाटी

Answer – B (गोगुन्दा)

RPSC SI Exam 2023 GK Test Series – 14

10. मेवाड़ के किस राणा के समय को “राजपूत काल का अभ्युदय” कहा गया था ?

A) राणा कुम्भा

B) महाराणा प्रताप

C) राणा अमरसिंह

D) राणा कर्णसिंह

Answer – C (राणा अमरसिंह)

11. राणा कुम्भा की विभिन्न उपाधियों क उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है ?

A) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति

B) वीर – विनोद

C) मेवाड़ री ख्याल

D) हरिवार्तिका

Answer – A (कुम्भलगढ़ प्रशस्ति )

12. ढेबर झील का निर्माण मेवाड़ के किस राणा ने करवाया ?

A) महाराणा भीमसिंह

B) महाराणा संग्रामसिंह

C) महाराणा जयसिंह

D) महाराणा सरदारसिंह

Answer – C (महाराणा जयसिंह)

13. 1662 ई राजसिंह ने किस नदी का पानी रोक कर, राजसमन्द झील का निर्माण करवाया गया था ?

A) सोम नदी

B) बनास नदी

C) कोठारी नदी

D) गोमती नदी

Answer – D (गोमती नदी)

14. जनासागर प्रशस्ति की रचना की –

A) श्यामल दास

B) लक्ष्मीनाथ

C) राजसिंह

D) रणछोड़ दास

Answer – B (लक्ष्मीनाथ)

15.महाराणा कुम्भा की उपाधि ‘राणा – रासो’ की उपाधि का अर्थ है –

A) चित्र कला प्रेमी

B) दयालु

C) विद्वानों का आश्रयदाता

D) युद्ध में कुशल

Answer – C (विद्वानों का आश्रयदाता)

16. विजयस्तम्भ का मुख्य सूत्रधार था –

A) जैता

B) पूंजा

C) मंडन

D) कान्हा व्यास

Answer – A (जैता)

17. फतेहसिंह सिसोदिया किस जगह के सरदार थे, जो फत्ता नाम से प्रसिद्ध थे ?

A) केलवा

B) चावण्ड

C) देवरी

D) कोलबा

Answer – A (केलवा)

18. बाड़ी का युद्ध (धौलपुर) किस के मध्य हुआ था ?

A) राणा सांगा – बाबर

B) कुम्भा – इब्राहिम लोदी

C) राणा सांगा – इब्राहिम लोदी

D) महाराणा प्रताप – अकबर

Answer – C (राणा सांगा – इब्राहिम लोदी)

19. 1810 में मेवाड़ की किस राजकुमारी को अमीर खान पिण्डारी के कहने पर जहर दे दिया गया था ?

A) सहल कुंवर

B) कृष्णा कुमारी

C) हीरा कुमारी

D) सरिता कुमारी

Answer – B (कृष्णा कुमारी)

20. नैणसी री ख्यात में गुहिल वंश की कितनी शाखाओं का उल्लेख मिलता है ?

A) 20

B) 22

C) 24

D) 26

Answer – C (24)

21. मेवाड़ के सिसोदियाओं को माना जाता है –

A) नांगवंशी

B) अग्निवंशी

C) चन्द्रवंशी

D) सूर्यवंशी

Answer – D (सूर्यवंशी)

22. अबुल फजल के अनुसार महाराणा प्रताप से मानसिंह ने की जगह मुलाकात की थी ?

A) गोगुन्दा

B) चावंड

C) हल्दीघाटी

D) कुम्भलगढ़

Answer – A (गोगुन्दा)

23. चम्पानेर की संधि किन राज्यों के मध्य हुई थी ?

A) मेवाड़ – मारवाड़

B) जयपुर – मेवाड़

C) मुगल – राजपूत

D) मालवा – गुजरात

Answer – D (मालवा – गुजरात)

24. सी. वी. वैध ने ‘चाल्र्स मार्टल’ किसे कहा था ?

A) राणा कुम्भा

B) बप्पा रावल

C) राणा सांगा

D) महाराणा प्रताप

Answer – B (बप्पा रावल)

25. राणा कुम्भा ने गिरी दुर्गो के स्वामी के रूप में कौनसी उपाधि धारण की ?

A) राजगुरु

B) मानगुरु

C) हालगुरु

D) दानगुरु

Answer – C (हालगुरु)

 Rajasthan Police SI GK Test Series – 1 Rajasthan Police SI GK Test Series – 2
 RPSC SI GK Mock Test Series – 3 RPSC SI GK MCQ Test Series – 4
 Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5 RPSC SI GK Question Test Series – 6 
 RPSC SI Best GK Question Test Series – 7  Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
 RPSC SI GK MCQ Test Series – 9  Rajasthan Police SI 2023 GK Test Series – 10 
 RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11 RPSC SI GK MCQ Test Series – 12
 RPSC SI GK Test Series – 13  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top