RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11: Rajasthan SI Exam 2023 Best Question and Answer, RPSC SI 25 Most Question Test Series, RPSC SI के Exam के अनुसार मारवाड़ और बीकानेर राजवंश से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |
Rajasthan SI 2023 के Exam को ध्यान में रख कर, हमारी टीम लायी है यह Test Series | जो Candidates RPSC SI का Exam दे रहे है वे इस Test Series ने Exam में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते है | RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11 में Candidates को राजस्थान के महत्वपूर्ण राजवंश जिसमे मारवाड़ और बीकानेर से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे | कम समय में Candidates इस Test Series में सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकता है |
जो Candidates राजस्थान के बोर्ड की प्रतियोगिता परीक्षा और दुसरे राज्य के बोर्ड की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उन सभी को हमारी टीम दे रही है Hand Written Notes, जिन candidates को Hand Written Notes चाहिए वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11
- बीकानेर के किस राजा को औरंगजेब ने माही भरातिव की उपाधि दी थी ?
A) रायसिंह
B) गंगा सिंह
C) कर्णसिंह
D) अनूपसिंह
Answer – D (अनूपसिंह)
2. जहाँगीर का सबसे विश्वासपात्र राजपूत राजा कौन था ?
A) रायसिंह
B) रामसिंह
C) सवाई जयसिंह
D) मानसिंह
Answer – A (रायसिंह)
3. 1570 के अकबर के नागौर दरबार के बाद जोधपुर दुर्ग किसे सुपुर्द किया गया ?
A) मोटा राजा उदयसिंह
B) मान सिंह
C) रायसिंह
D) सरदार सिंह
Answer – C (रायसिंह)
4. भटनेर का नाम बदल कर हनुमानगढ़ किस राजा ने किया था ?
A) रतन सिंह
B) सूरतसिंह
C) गंगा सिंह
D) गजसिंह
answer – B (सूरत सिंह)
5. जांगल जनपद की राजधानी थी –
A) विराटनगर
B) नोह
C) नगरी
D) अहिच्छत्रपुर
Answer – D (अहिच्छत्रपुर)
6. बीकानेर में मुख्यतः सामंत वर्ग कितने भागों में विभाजित था ?
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
Answer – C (3)
7. 1927 ई में गंगनहर का उद्घाटन किया –
A) लार्ड इरविन
B) कर्नल बर्टन
C) गंगासिंह
D) जवाहर लाल नेहरू
Answer – A (लार्ड इरविन)
8. बीकानेर पहले किस नाम से जाना जाता था ?
A) मरुस्थल द्वीप
B) राती घाटी
C) भूपत घाटी
D) सुमेल घाटी
Answer – B (राती घाटी)
9. 1541 ई में मारवाड़ और बीकानेर में कौनसा युद्ध हुआ ?
A) गिरी – सुमेल युद्ध
B) मतीरे की राड़ युद्ध
C) हरमाड़ा का युद्ध
D) पाहोबा का युद्ध
Answer – D (पाहोबा का युद्ध)

RPSC SI 2023 GK Mock Test Series – 11
10. “नरेन्द्र मंडल” के पहले अध्यक्ष थे –
A) सरदार सिंह
B) गंगा सिंह
C) रायसिंह
D) राव जैतसी
Answer – B (गंगा सिंह)
11. जूनागढ़ किले में “जूनागढ़ प्रशस्ति” किस राजा ने स्थापित करवाई ?
A) राव बीका
B) राव कल्याण मल
C) रायसिंह
D) राम सिंह
Answer – C (राय सिंह)
12. 21 मार्च 1818 में बीकानेर के किस राजा ने अंग्रेजो से संधि की थी ?
A) सूरत सिंह
B) सरदार सिंह
C) गंगा सिंह
D) रतन सिंह
Answer – A (सूरत सिंह)
13. बीकानेर के राजकुमार रायसिंह को “राय” की उपाधि दी थी –
A) जहाँगीर ने
B) शाहजहाँ ने
C) औरंगजेब ने
D) अकबर ने
Answer – D (अकबर ने)
14. ‘बीकानेरी भुजिया’ बीकानेर के किस राजा के समय शुरुआत हुई ?
A) रतन सिंह
B) गंगा सिंह
C) डूंगर सिंह
D) सरदार सिंह
Answer – C (डूंगर सिंह)
15. 1836 ई में बीकानेर के किस राजा ने सभी राजपूत राजाओं को कन्या वध न कारने की शपथ दिलाई ?
A) डूंगर सिंह
B) रतन सिंह
C) गंगा सिंह
D) गज सिंह
Answer – B (रतन सिंह)
16. बीकानेर में समाधि प्रथा और सती प्रथा पर प्रतिबंध किस राजा ने लगाया ?
A) सरदार सिंह
B) रतन सिंह
C) डूंगर सिंह
D) गंगा सिंह
Answer – A (सरदार सिंह)
17. गंगा सिंह को अंग्रेजों ने कौनसी उपाधि दी थी ?
A) सितार ए हिन्द
B) लाल ए हिन्द
C) किंग ए हिन्द
D) केसर ए हिन्द
Answer – D (केसर ए हिन्द)
18. गंगा सिंह ने किस सैनिक टुकड़ी का गठन किया ?
A) वीरा
B) बीकानेर रिसाला
C) गंगा रिसाला
D) सरदार रिसाला
Answer – C (गंगा रिसाला)
19. “डिंगल का हौरस” पृथ्वी सिंह को किसने कहा था ?
A) सूर्यलाल मिश्रण
B) डॉ. टेस्सीटोरी
C) जी. एच. ओझा
D) जेम्स टॉड
Answer – B (डॉ. टेस्सीटोरी)
20. बीकानेर के किस राजा को विद्वानों का जन्मदाता कहा गया था ?
A) अनूप सिंह
B) रतन सिंह
C) डूंगर सिंह
D) सरदार सिंह
Answer – A (अनूप सिंह)
21. 1527 ई में खानवा के युद्ध में बीकानेर के किस राजा ने राणा सांगा का साथ दिया ?
A) राव लुणकरण
B) राव कल्याण मल
C) राव जैतसी
D) सरदार सिंह
Answer – B (राव कल्याण मल)
22. बीकानेरी चित्रकला का प्रारम्भ हुआ –
A) सरदार सिंह
B) रतन सिंह
C) अनूप सिंह
D) राय सिंह
Answer – D (राय सिंह)
23. बीकानेर के किस राजा ने “महाराजा” और “महाराजाधिराज” की उपाधि धारण की थी ?
A) रतन सिंह
B) राय सिंह
C) सरदार सिंह
D) राव कल्याण मल
Answer – B (राय सिंह)
24. नागौर के राजा अमरसिंह और बीकानेर के राजा कर्ण सिंह के मध्य कौनसा युद्ध लड़ा गया था ?
A) हरमाड़ा का युद्ध
B) दोराई का युद्ध
C) खातौली का युद्ध
D) सुमेर का युद्ध
Answer – C (खातौली का युद्ध)
25. इतिहासकार सी. वी. वैध ने राजपूतों की उत्पत्ति माना है –
A) गौत्रीय ब्राह्मण से
B) वैदिक आर्य से
C) कुषाण से
D) विदेशी यू – ची जाति से
Answer – D (विदेशी यू – ची जाति से)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.