RPSC RAS Salary : राजस्थान में बनने वाले RAS अधिकारियों का वेतन 7 वें वेतन आयोग के अनुसार

   RAS Salary and Allowance, RAS अधिकारी के भत्ते, RPSC RAS Salary और भत्ते के साथ और सरकारी लाभ, RPSC RAS बनने वाले अभिकरियो का वेतन 7वे वेतन आयोग के तहत दिया जाता है | @https://rpsc.rajasthan.gov.in/news

 RPSC (Rajasthan Public Service Commission) राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा की जानी वाली विभिन्न पदों पर भर्ती के वेतन का एक विशेष नियम से होता है | उसी नियम के तहत RPSC RAS बनने वाले अभिकरियो का वेतन 7वे वेतन आयोग के द्वारा दिया जाता है |

       RAS अधिकारी को सेलेरी के अलावा भी कई तरीके के भत्ते दिए जाते है | उनका का भी नियम 7वे वेतन आयोग के तहत दिया जाता है | इन RAS अधिकारियों को समय के साथ अपने पद के प्रमोशन के लिए भी जल्दी मोका मिलता है, यही इन अधिकारियों को इस पद के प्रति खुद को आकृषित करते है |

Contents

   RAS Salary and Allowance

RAS के तहत बनने वाले अधिकारियों को दी जाने वाली सेलेरी और भत्ते को अपन समझते है | इस सभी अधिकारियों को वेतन 7वें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है | हर पद के अलग अलग वेतन और भत्ते होते है |

          सामान्य तहत RAS अधिकारी को वेतन 67,017 रु होता है , लेकिन RAS अधिकारी को कटोती करके 57,454 रु वेतन दिया जाता है | आइये समझते है इन अधकारियो की कटोती और वेतन को | इस प्रकार इन अधकारियो के भत्ते समय पर इस प्रकार बढ़ते रहते है |

         जिस प्रकार RAS के तहत बनने वाले अधिकारियों का वेतन और भत्ते पद के हिस्साब के उपर से नीचे तक बदलाव होता है |

सामान्य वेतन56,100 रु
विशेष भत्ता380 रु
मंगाई का भत्ता9,537 रु
शहरी भत्ता1,000 रु
पूरा वेतन67,017 रु

      RAS अधिकारी को पूरा वेतन में से सरकार उसके वेतन में से कुछ कटोती करती है | इस के बाद में इन अधिकारी को फायदा भी होता है | यह कटोती हर सरकारी अधिकारी की होती है, यह भी अलग अलग तरीके से | RAS अधिकारी के कटोरी दो प्रकार से होती है | नीचे दि गयी सरणी में देखे –

पेंशन की कटोती6,563 रु
राज्य बीमा की कटोती3,000 रु
कुल वेतन57,454 रु

  RAS अधिकारियों के भत्ते –

पदभत्तेवेतन
रा. पुलिस सेवा
रा. लेखा सेवा
रा. बीमा सेवा
रा. ग्रामीण विकास सेवा
रा. प्रशासनिक सेवा
  15,600 से 39,1000 रु  61,000 से 66,000 रु
रा. पर्यटन सेवा
रा. परिवहन सेवा
रा. जल सेवा
रा. वाणिज्यक सेवा
रा. उत्पाद सेवा
रा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता सेवा
    9,300 से 34,800रु      40,000 से 45,500रु
रा. तहसीलदार सेवा
रा. महिला और बाल विकास
रा. रोजगार सेवा
रा. अल्पसंख्यक सेवा
    9,300 से 34,800 रु    33500 से 42500 रु    
रा. खाद्य और आपूर्ति सेवा
रा. सहकारी सेवा
रा. श्रम कल्याण सेवा
रा. उत्पाद शुल्क सेवा
    9,300 से 34,800 रु  33500 से 38500 रु    
RAS Salary

RPSC RAS Salary और भत्ते के साथ और सरकारी लाभ –

  1. RAS के बनाने वाले अधिकारी को आने और जाने के लिए उसे विशेष वाहन दिया जाता है , ताकि उसे कोई समस्या नही हो | वाहन का खर्चा सरकार देती है |
  2. जिस प्रकार बढती मंहगाई के अनुसार अधिकारी को अलग से भत्ता देती है ताकि उसे कोई समस्या नही हो |
  3. इन अधिकारियों को रहने के लिए सरकार घर भी देती है | उसका लाइट बिल, पानी बिल सरकार देंती है |
  4. यह अधिकारी देश में कही भी यात्रा करे उसका खर्चा सरकार देती है | इस भत्ते को लींव ट्रेवल अलाउंस कहते है |
  5. अधिकारी की शुरक्षा के लिया सरकार इनको बोडी गार्ड भी देती है |
  6. घर में काम करने के लिए नोकर सरकार देती है |

RPSC RAS के अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभाना बहुत जरुरी है | समय पर काम को करने और जिस जिले में पोस्टिंग होती है, उस जिले में कानून को सही तरीके से लागू करना, इनकी जिम्मेदारी होती है |

       RAS अधिकारी का प्रमोशन भी समय रहते हो जाता है | इन का पहला प्रमोशन 10 साल की सेवा के बाद होता है | जिस प्रकार अधिकारी का प्रमोशन होता है उस प्रकार अधिकारी का वेतन और भत्ते भी बढ़ जाते है |

RPSC RAS जॉब से सम्बधित पूछे जाने वाले सवाल –

इनकी सैलरी कितनी होती है ?

RAS परीक्षा के तहत बनने वाले अधिकारी की सामान्य सैलरी 56,100  रु होती है |

RAS अधिकारी की सैलरी भत्तो के साथ कुल कितनी होती है ?

RAS अधिकारी की कुल भत्तो के साथ 67,012 रु होती है

इन अधिकारियों की सैलरी की कटोती के बाद कितनी मिलती है ?

RAS अधिकारियों की सैलरी कटोती के बाद 57,454 रु मिलती है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top