RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 | RAS Exam 2023 Free GK Test Series |

RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7, RPSC RAS Mock Test Series, Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series, RAS Pre Online Test Series, RAS Test Series 2023,  RAS Mock Test Series 2023 |

RPSC RAS Exam 2023 को देने वाले Candidates के लिए हमारी टीम लेके आई है Free GK Test | Candidates RAS Pre Exam 2023 के सारे प्रश्न को यहाँ से हल कर सकते है | Topic Wise सभी Test Series को बनाया गया है | Candidates इस प्रश्नों को हल करके, RAS Pre Exam की और मजबूत तैयारी कर सकते है | इन सभी Test Series के सारे प्रश्न आपको बिलकुल ही Free में मिलेंगे |

Candidates RAS Pre और मुख्य परीक्षा के लिए दी गयी website पर जा कर Hand Written Notes ले सकते है | आपको इसके अलावा भी जिस परीक्षा के Hand Written Notes चाहिए वे यहाँ से ले सकते है – https://www.infusionnotes.com/

RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7

  1. राजस्थान के किन जिले में कछारी मिट्टी मिलती है ?

A) जोधपुर – नागौर

B) कोटा – बूंदी

C) धौलपुर – भरतपुर

D) भीलवाड़ा – चित्तोड़गढ़

Answer – C ( धौलपुर – भरतपुर )

2. ऊसर भूमि है –

A) खारी और लवणीय भूमि

B) रेतीली भूमि

C) पर्वतीय भूमि

D) नदियों के किनारे की भूमि

Answer – A ( खारी और लवणीय भूमि )

3. राज्य में बालुका स्तूप वाले क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?

A) लाल दोमट मिट्टी

B) काली – भूरी मिट्टी

C) भूरी – दोमट मिट्टी

D) पीली – भूरी बलुई मिट्टी

Answer – D ( पीली – भूरी बलुई मिट्टी )

4. तेलीय पानी से मिट्टी किस प्रकार हो जाती है ?

A) बंजर

B) क्षारीय

C) लवणीय

D) इसमें से कोई नही

Answer – B ( क्षारीय )

5. राजस्थान में जल अपरदन और वायु अपरदन से सबसे अधिक कौनसी मिट्टियाँ प्रभावित होती है ?

A) लाल और भूरी मिट्टी

B) बलुई – लाल मिट्टी

C) काली और लाल मिट्टी

D) काली और बलुई मिट्टी

Answer – D ( काली और बलुई मिट्टी )

6. राजस्थान में मृदा परिक्षण के लिए किन जिलों में प्रयोगशाला स्थापित की गई है ?

A) कोटा – बीकानेर

B) जोधपुर – जयपुर

C) भरतपुर – उदयपुर

D) अजमेर – जयपुर

Answer – B ( जोधपुर – जयपुर )

7. राजस्थान में कौनसी मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक है ?

A) रेतीली

B) काली

C) लाल

D) पीली

Answer – A ( रेतीली मिट्टी )

8. भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टियों का वर्गीकरण किस को आधार मान कर किया था ?

A) मिट्टी के विस्तार के आधार पर

B) मिट्टी की अवस्थिति के आधार पर

C) मिट्टी का pH मान के आधार पर

D) मिट्टी की उर्वरता के आधार पर

Answer – D ( मिट्टी की उर्वरता के आधार पर )

9. राजस्थान में घग्घर नदी के बाढ़ वाले मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?

A) काली – पीली मिट्टी

B) काली – भूरी मिट्टी

C) भूरी मटियार दोमट मिट्टी

D) लाल – भूरी मिट्टी

Answer – C ( भूरी मटियार दोमट मिट्टी )

10. राज्य में चम्बल और माही नदी के बेसिन में किस प्रकार की मिट्टी मिलती है ?

A) लाल मिट्टी

B) काली मिट्टी

C) भूरी मिट्टी

D) पीली – बलुई मिट्टी

Answer – B ( काली मिट्टी )

RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7

11. मृदा क्षरण ( कटाव ) को किस प्रकार रोका जा सकता है ?

A) पौधे लगाकर

B) भूमि की उर्वरता बढ़ा कर

C) भूमि को अधिक से अधिक कृषि क्षेत्र में बदल कर

D) इनमे से कोई नही

Answer – A ( पौधे लगाकर )

12. कृषि के लिए सबसे अधिक लाभकारी कौनसी मिट्टी मानी जाती है ?

A) मटियार मिट्टी

B) गाद मिट्टी

C) बलुई दोमट मिट्टी

D) बलुई मिट्टी

Answer – C ( बलुई दोमट मिट्टी )

13. राज्य में लाल लोमी प्रकार की मिट्टी किन जिलो में मिलती है ?

A) उदयपुर

B) बाँसवाड़ा

C) प्रतापगढ़

D) सभी

Answer – D ( सभी )

14. राज्य में सीरोजम / धूसर प्रकार की मिट्टी किन जिलों में पाई जाती है ?

A) जालौर

B) जालौर

C) सीकर

D) सभी

Answer – D ( सभी )

15. मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता को प्रभावित करने वाला कारक है –

A) जैविक तत्व

B) अजैविक तत्व

C) मिट्टी का की स्थिति

D) मिट्टी निर्माण का समय

Answer – A ( जैविक तत्व )

16. राज्य में जलोढ़ मिट्टी मिलती है –

A) अजमेर – नागौर

B) पाली चुरू

C) भरतपुर – धौलपुर

D) जोधपुर – बीकानेर

Answer – C ( भरतपुर – धौलपुर )

17. राज्य में बेकार भूमि सबसे अधिक किस जिले में मिलती है ?

A) जोधपुर

B) नागौर

C) बाड़मेर

D) जैसलमेर

Answer – D ( जैसलमेर )

18. सामान्यत: मिट्टी का pH मान है –

A) 6.7 से 7.5 pH

B) 4.5 से 6.5 pH

C) 3.5 से 4.5 pH

D) इनमे से कोई नही

Answer – A ( 6.7 से 7.5 pH )

19. एरिडीसोल्स मृदा किस क्षेत्र में पाई जाती है ?

A) नम जलवायु में

B) अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में

C) शुष्क जलवायु में

D) अर्द्ध शुष्क जलवायु में

Answer – C ( शुष्क जलवायु में )

20. राजस्थान में सबसे अनुपजाऊ मिट्टी कौनसी मानी जाती है ?

A) भूरी मिट्टी

B) लवणीय मिट्टी

C) बलुई मिट्टी

D) पर्वतीय मिट्टी

Answer – B ( लवणीय मिट्टी )

21. ब्लैक कॉटन के नाम से कौनसी मिट्टी जानी जाती है ?

A) काली मिट्टी

B) लाल मिट्टी

C) भूरी मिट्टी

D) काली मटियार दोमट मिट्टी

Answer – D ( काली मटियार दोमट मिट्टी )

22. राज्य के हाडौती पठार में किस प्रकार की मिट्टी मिलती है ?

A) मध्यम काली मिट्टी

B) भूरी मिट्टी

C) पीली मिट्टी

D) लाल – पीली मिट्टी

Answer – A ( मध्यम काली मिट्टी )

23. राज्य में केन्द्रीय भू – संरक्षण बोर्ड का कार्यालय किस जिले में स्थित है ?

A) बीकानेर

B) जोधपुर

C) कोटा

D) भरतपुर

Answer – C ( कोटा )

24. राज्य के थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर की शैलों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है ?

A) काली मिट्टी

B) बलुई मिट्टी

C) भूरी मिट्टी

D) पीली मिट्टी

Answer – B ( बलुई मिट्टी )

25. राज्य के दक्षिणी – पूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से किस प्रकार मिट्टी का निर्माण होता है ?

A) पीली मिट्टी

B) भूरी मिट्टी

C) लाल मिट्टी

D) काली मिट्टी

Answer – D ( काली मिट्टी )

 RPSC RAS GK Test Series – 1  Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3  RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top