RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14, RPSC RAS Mock Test Series 2023, Rajasthan GK Most Question and Answer Test Series 2023, RAS Pre Exam GK Test Series 2023 |
RPSC RAS Pre Exam 2023 के मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हमारी टीम द्वारा आपको बिल्कुल ही Free में हल करने दी जा रही है | Candidates इस website से राजस्थान का इतिहास और भौगोल के सभी प्रश्नों को हल यहाँ से करे | इन प्रश्नों को Candidates को पढ़ कर RAS Pre Exam 2023 में अच्छे अंक प्राप्त करे |
जो Candidates RAS Exam 2023 को दे रहे है उनको हमारी टीम द्वारा Hand Written Notes दे रही है | जिस Candidates को RAS Pre और Mains दोनों के लिए आपको Hand Written Notes मिलेंगे | इसके साथ ही अगर आपको किसी दूसरी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes चाहिए तो भी इस link से प्राप्त कर सकते है – https://www.infusionnotes.com/
RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14
- राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना में किस देश में सहायता की थी ?
A) इटली
B) जर्मनी
C) जापान
D) रूस
Answer – C ( जापान )
2. ‘राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय’ किस अभयारण्य में स्थापित किया गया है ?
A) केवलादेव राष्ट्रीय अभयारण्य – भरतपुर
B) रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य – सवाईमाधोपुर
C) सरिस्का अभयारण्य – अलवर
D) नाहरगढ़ अभयारण्य – जयपुर
Answer – B ( रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य – सवाईमाधोपुर )
3. गोडावन के संरक्षण के लिए गोडावन हैचिंग सेंटर को किस जगह स्थापित किया गया है ?
A) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर
B) सोरसन – बारां
C) सांखलिया – अजमेर
D) इनमे से कोई नही
Answer – A ( राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर )
4. बटर फ्लाई की स्थापना की गई –
A) स्मृति वन – जालौर
B) स्मृति वन – कोटा
C) स्मृति वन – भीलवाड़ा
D) स्मृति वन – जयपुर
Answer – D ( स्मृति वन – जयपुर )
5. राजस्थान में ‘बर्ड विलेज’ नाम से जाना जाता है –
A) केवलादेव – भरतपुर
B) मेनार – उदयपुर
C) वन विहार – धौलपुर
D) माचिया सफारी पार्क – जोधपुर
Answer – B ( मेनार – उदयपुर )
6. राज्य में वन धन योजना किस वर्ष लागू की गयी थी ?
A) 2015 – 16
B) 2010 – 11
C) 2005 – 06
D) 2002 – 03
Answer – A ( 2015 – 16 )
7. राज्य में बोगेनवेलिया पार्क किस जिले में विकसित किया गया है ?
A) जोधपुर
B) कोटा
C) उदयपुर
D) जयपुर
Answer – D ( जयपुर )
8. राज्य में गंभीरी और बाणगंगा नदी के संगम पर कौनसा अभयारण्य स्थित है ?
A) रणथम्भौर अभयारण्य
B) केवलादेव अभयारण्य
C) जवाहर सागर अभयारण्य
D) शेरगढ़ अभयारण्य
Answer – B ( केवलादेव अभयारण्य )
9. राजस्थान में हरे कबूतर किस अभयारण्य में मिलते है ?
A) रणथम्भौर अभयारण्य
B) नाहरगढ़ अभयारण्य
C) सरिस्का अभयारण्य
D) वन विहार अभयारण्य
Answer – C ( सरिस्का अभयारण्य )
10. देश की प्रथम पैंथर परियोजना राज्य में कहा लागू की गई ?
A) वन विहार – धौलपुर
B) सरिस्का – अलवर
C) कुम्भलगढ़ वन्य जीव अभयारण्य
D) झालाना वन क्षेत्र – जयपुर
Answer – D ( झालाना वन क्षेत्र – जयपुर )

11. देश में राजस्थान के अलावा किस राज्य में ‘गोडावन’मिलता है ?
A) गुजरात
B) मध्य प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) छत्तीसगढ़
Answer – A ( गुजरात )
12. राजस्थान वन जीव सुरक्षा अधिनियम, 1972 के तहत राज्य में जीवों के शिकार पर पूर्णत: प्रतिबंध कब से लागू है ?
A) 1 मार्च 1973
B) 1 अप्रैल 1973
C) 1 सितम्बर 1973
D) 1 दिसम्बर 1972
Answer – C ( 1 सितम्बर 1973 )
13. राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य का विस्तार राज्य के कितने जिलों में है ?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
Answer – C ( 5 )
14. अजमेर जिले का शुभंकर प्रवासी पक्षी है –
A) चीता
B) खरमौर
C) चीतल
D) खरगोश
Answer – B ( खरमौर )
15. राज्य में ब्यूटिया मोनोस्पर्मा वन है –
A) सलार वन
B) ढ़ाक वन
C) पतझड़ वन
D) मरुस्थलीय वन
Answer – B ( ढ़ाक वन )
16. राज्य में शुष्क वन संस्थान ( आफरी ) किस जिले में स्थित है ?
A) जयपुर
B) कोटा
C) भरतपुर
D) जोधपुर
Answer – D ( जोधपुर )
17. राज्य में मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क का सम्बन्ध है –
A) माचिया सफारी पार्क – जोधपुर
B) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर
C) बीछवाल – बीकानेर
D) तालछापर – चुरू
Answer – C ( बीछवाल – बीकानेर )
18. देश की प्रथम खजूर पौध प्रयोगशाला का निर्माण राज्य में कहाँ किया गया है ?
A) लीला सेवडी – अजमेर
B) चौपासनी – जोधपुर
C) सज्जनगढ़ – उदयपुर
D) शेरगढ़ – बूंदी
Answer – B ( चौपासनी – जोधपुर )
19. वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए ‘अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार’ पाने वाला प्रथम व्यक्ति है –
A) गंगा राम जी विश्नोई
B) श्री निहाल चन्द्र
C) हरिसिंह
D) रागिनी शाह
Answer – A ( गंगा राम जी विश्नोई )
20. राजस्थान में ‘राजस्थान वन्य पशु एवं पक्षी संरक्षण अधिनियम 1951’ को कब लागु किया गया ?
A) 23 मार्च 1951
B) 23 अप्रैल 1951
C) 23 सितम्बर 1952
D) 23 अक्टूबर 1952
Answer – B ( 23 अप्रैल 1951 )
21. राज्य में प्रथम भालू अभयारण्य स्थापित किया गया –
A) सज्जनगढ़ – उदयपुर
B) नाहरगढ़ – जयपुर
C) सुंधामाता – जालौर – सिरोही
D) वन विहार – धौलपुर
Answer – C ( सुंधामाता – जालौर – सिरोही )
22. ‘श्री जी. के. भनोत समिति’ का सम्बन्ध है –
A) वन्य जीव जन्तु से
B) कृषि से
C) उद्यौग से
D) वन नीति से
Answer – D ( वन नीति से )
23. विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 21 मार्च
B) 21 जून
C) 21 सितम्बर
D) 21 दिसम्बर
Answer – A ( 21 मार्च )
24. चीतल की मातृभूमि राज्य के किस अभयारण्य को माना जाता है ?
A) सरिस्का अभयारण्य को
B) नाहरगढ़ अभयारण्य
C) सीतामाता अभयारण्य
D) सज्जनगढ़ अभयारण्य
Answer – C ( सीतामाता अभयारण्य )
25. राज्य में रत्नागिरी कन्या वन किस जिले में स्थित है ?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
Answer – B ( उदयपुर )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.