RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24| Rajasthan RAS GK Test Series 2023 |

RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24, Rajasthan RAS GK Test Series 2023, Rajasthan GK Test Series 2023, Free GK Test Series 2023, राजस्थान के खनिज से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |

राजस्थान खनिज के उत्पादन में देश में प्रमुख नाम रखता है | सभी प्रकार के खनिज राजस्थान में मिलते है | राजस्थान में होने वाली हर प्रतियोगिता परीक्षा में खनिज सम्पदा से सम्बधित प्रश्न पूछे जाते है, इस लिए आपके लिए यह RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24 मह्त्वपूर्ण होने वाली है | Candidates RAS Level के प्रश्नों को इस Test Series में हल कर सकते है |

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे – पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, RAS Pre, REET अदि के Hand Written Notes आपको इस link के जरिये मिलेंगे, जो Hand Written Notes से Exam की तैयारी करना चाहते है वे ले सकते है – https://www.infusionnotes.com/

RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24  

  1. राज्य के बाँसवाड़ा जिले में सोना निकालने का काम किस कंपनी द्वारा किया जा रहा ?

A) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

B) केयर्न एनर्जी कम्पनी

C) RSMDC

D) RSMML

Answer – A ( हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड )

2. राजसमन्द जिले में सिंदेसर – खुर्द स्थान पर किसकी खदान मिलती है ?

A) तांबा

B) सोना

C) सीसा – जस्ता

D) लौह अयस्क

Answer – C ( सीसा – जस्ता )

3. राज्य में 100 किलोवाट का सोलर फोटो वॉल्टेइक आधारित ग्रिड इंटर एक्टिव सौर ऊर्जा संयंत्र स्थान पर लगाया गया है ?

A) देवपुरा – भीलवाड़ा

B) ग्राम गौरीर – झुंझुनूं

C) रामपुर – दरीबा – राजसमन्द

D) रघुनाथपूरा – सीकर

Answer – B ( ग्राम गौरीर – झुंझुनूं )

4. जावर माइंस किस जिले में स्थित है ?

A) अजमेर

B) राजसमन्द

C) उदयपुर

D) सिरोही

Answer – C ( उदयपुर )

5. देश में चांदी के उत्पादन में सबसे अधिक योगदान किस राज्य का है ?

A) मध्य प्रदेश

B) छत्तीसगढ़

C) उड़ीसा

D) राजस्थान

Answer – D ( राजस्थान )

6. वह खनिज रासानियक खाद बनाने में उपयोगी है जो राजस्थान का सोना कहलाता है ?

A) टंगस्टन

B) रॉक फास्फेट

C) लौह अयस्क

D) फ्लोराइट

Answer – B ( रॉक फास्फेट )

7. राजस्थान में हीरे का उत्पादन होता है –

A) केसरपुरा

B) राजमहल

C) चौथ का बरवाड़ा

D) गोटन

Answer – A ( केसरपुरा )

8. राज्य में आदित्य सीमेंट लिमिटेड स्थित है –

A) भीलवाड़ा

B) जोधोपुर

C) चित्तोड़गढ़

D) नागौर

Answer – C ( चित्तोड़गढ़ )

9. किसको ‘मिनरल कार्बन’ कहा जाता है ?

A) घीया पत्थर

B) हीरा

C) संगमरमर

D) ग्रेफाइट

Answer – D ( ग्रेफाइट )

10. किस खनिज को काला सीसा कहा जाता है ?

A) हीरा

B) ग्रेफाइट

C) चाँदी

D) अभ्रक

Answer – B ( ग्रेफाइट )

RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24

11. कौनसे खनिज आधरित सीमेंट की चादर, ताप अवरोधक उत्पाद उद्योग है ?

A) लौह अयस्क

B) मैगनीज

C) अभ्रक

D) एस्बेस्टॉस

Answer – D ( एस्बेस्टॉस )

12. राज्य में रॉक फॉस्फेट उत्पादन करने वाले प्रमुख क्षेत्र कौनसे है ?

A) जावर

B) झामर – कोटड़ा

C) रामगढ़

D) भैंसलाना

Answer – B ( झामर – कोटड़ा )

13. राज्य में मंधान – कुंदन – कोलीहान खदाने किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

A) तांबा

B) सोना

C) लौह अयस्क

D) हीरा

Answer – A ( तांबा )

14. देश में चुना पत्थर के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?

A) चौथा

B) तीसरा

C) दूसरा

D) पहला

Answer – C ( दूसरा )

15. राजस्थान में पहली बार लाइट क्रूड ऑयल की खोज किस क्षेत्र में की गयी थी ?

A) भाग्यम तेल क्षेत्र

B) कामेश्वरी तेल क्षेत्र

C) सरस्वती तेल क्षेत्र

D) गुढ़ा तेल क्षेत्र

Answer – D ( गुढ़ा तेल क्षेत्र )

16. राज्य में पीले रंग का ‘लाइम स्टोन’ किस जिले में मिलता है ?

A) जोधपुर

B) जैसलमेर

C) अजमेर

D) उदयपुर

Answer – B ( जैसलमेर )

17. राज्य में घेवरिया – चांदपुर क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

A) घीया पत्थर

B) अभ्रक

C) चुना

D) लौह अयस्क

Answer – A ( घीया पत्थर )

18. राजस्थान में साहू जैन ग्रुप द्वारा दूसरा सीमेंट संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था ?

A) चित्तोड़गढ़

B) भीलवाड़ा

C) सवाईमाधोपुर

D) अजमेर

Answer – C ( सवाईमाधोपुर )

19. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (RSMML) और राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम (RSMDC) का विलय कब हुआ था ?

A) 20 फरवरी 2000

B) 20 फरवरी 2001

C) 20 फरवरी 2002

D) 20 फरवरी 2003

Answer – D ( 20 फरवरी 2003 )

20. धौलपुर विद्धुत परियोजना किस पर आधारित है ?

A) कोयला

B) गैंस

C) पेंट्रोल

D) पानी

Answer – B ( गैंस )

21. राज्य में ‘हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड’ की परियोजना किन जिलों के क्षेत्र में कार्यरत है ?

A) दरीबा – अलवर

B) खेतड़ी – झुंझुनूं

C) चांदमारी – झुंझुनूं

D) सभी

Answer – D ( सभी )

22. सिरोही का ‘बाल्दा क्षेत्र’ किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

A) चुना पत्थर के लिए

B) टंगस्टन के लिए

C) अभ्रक के लिए

D) घीया पत्थर के लिए

Answer – B ( टंगस्टन के लिए )

23. राज्य में केयर्न एनर्जी लिमिटेड कंपनी जो तेल क्षेत्र में कार्य करती है, यह किस देश की है ?

A) अमेरिका

B) रूस

C) जापान

D) ब्रिटेन

Answer – D ( ब्रिटेन )

24. बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित ताप – विधुत परियोजना किस स्थान पर है ?

A) शिव

B) कपूरड़ी

C) पचपदरा

D) सिवाना

Answer – B ( कपूरड़ी )

25. राज्य में बेराइट्स खनिज किन जिले में उत्पादन होता है ?

A) अलवर – उदयपुर

B) सवाईमाधोपुर – करौली

C) जोधपुर – जालौर

D) कोटा – बारां

Answer – A ( अलवर – उदयपुर )

 RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9 Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10 
 RPSC RAS Free GK Mock Test Series – 11 Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series – 12 
 RPSC RAS 2023 GK Test Series – 13 RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14 
 Rajasthan RAS Pre GK Test Series – 15  Rajasthan RAS Pre Free GK Test Series – 16
 RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17 RPSC RAS MCQ Test Series – 18
 RPSC RAS Pre Best GK Question Test Series – 19 Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
RAS Pre Free GK Test Series – 21Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 22
Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top