RPSC RAS Online Mock GK Test Series – 37 | RAS GK Test Series 2023 |

RPSC RAS Online Mock GK Test Series – 37, RAS Test Series 2023, RAS GK Test Series 2023, Online Rajasthan GK Test Series 2023, GK Test Series 2023, राजस्थान में पर्यटन से सम्बधित प्रश्नोत्तरी 2023, राजस्थान के सामान्य ज्ञान से सम्बधित प्रश्नोत्तरी 2023 |

राजस्थान पर्यटन से सम्बधित RPSC RAS Online Mock GK Test Series – 37 यह दूसरी Test series है | Candidates बिल्कुल Free में लगातार राजस्थान के सामान्यत ज्ञान से सम्बधित प्रश्नोत्तरी हल कर सकते है | जो Candidates कम समय में सभी Topics के महत्वपूर्ण प्रश्न देखना चाहते है तो वे इन Website पर Test Series को हल करते है |

जो Candidates online Test हल करना चाहते है वे इस website पर दी गयी Test Series को हल करे, जो Candidates Offline Test Series, OMR सहित हल करना चाहते है तो उनको भी हमारी टीम घर बैठे Test Series उपलब्ध करवाती है | आप link के जरिये मंगवा सकते है |

राजस्थान सहित भारत के दुसरे राज्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किसी भी Candidates को Hand Written Notes पढ़ना है और वे उसे खरीदना चाहते है, इसके अलावा RAS Test Series 2023 को लेना चाहते है तो वे इस link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/

RPSC RAS Online Mock GK Test Series – 37

  1. राज्य में प्रसिद्ध ‘जगमंदिर राजप्रसाद’ किस जिले में स्थित है ?

A) जयपुर

B) उदयपुर

C) कोटा

D) भरतपुर

Answer – B ( उदयपुर )

2. ‘बाग ए निलोफर’ स्थित है –

A) अलवर

B) भरतपुर

C) धौलपुर

D) सवाईमाधोपुर

Answer – C ( धौलपुर )

3. बुद्धा सर्किट में राज्य के कौनसे जिले आते है ?

A) जोधपुर – जैसलमेर

B) कोटा – बारां

C) उदयपुर – सिरोही

D) जयपुर – झालावाड़

Answer – D ( जयपुर – झालावाड़ )

4. किस जिले में चौबुर्जा किला स्थित है ?

A) भरतपुर

B) दौसा

C) जयपुर

D) कोटा

Answer – A ( भरतपुर )

5. राज्य में महाराणा प्रताप संग्रहालय किस जगह निर्मित है ?

A) देवली

B) चावंड

C) हल्दीघाटी

D) कुम्भलगढ़

Answer – C ) हल्दीघाटी )

6. राज्य के किस जिले में रणकपुर महोत्सव आयोजित होता है ?

A) नागौर

B) पाली

C) अजमेर

D) जोधपुर

Answer – B ( पाली )

7. बूंदी जिले में नवीन संग्रहालय को पर्यटकों के लिए कब खोला गया था ?

A) 2012 में

B) 2014 में

C) 2016 में

D) 2019 में

Answer – C ( 2016 में )

8. किस विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना का संचालन किया जा रहा है ?

A) पर्यटन विभाग

B) देवस्थान विभाग

C) राज्य पर्यटन निगम

C) इनमे से कोई नही

Answer – B ( देवस्थान विभाग )

9. राज्य में किस जगह गोविन्द गुरु राष्ट्रीय जनजाति संग्रहालय की स्थापना की गयी थी ?

A) मानगढ़ धाम – बाँसवाड़ा

B) आकोला – चित्तोड़गढ़

C) डीग – भरतपुर

D) खेड़गाँव – उदयपुर

Answer – A ( मानगढ़ धाम – बाँसवाड़ा )

10. उदयपुर जिले में स्थित ‘शिल्पग्राम’ में किन राज्यों की ग्राम्य संस्कृति मिलती है ?

A) छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश – महाराष्ट्र – गुजरात

B) उत्तर प्रदेश – मध्यप्रदेश – राजस्थान – गुजरात

C) मध्य प्रदेश – गुजरात – गोवा

D) गुजरात – महाराष्ट्र – गोवा – राजस्थान

Answer – D ( गुजरात – महाराष्ट्र – गोवा – राजस्थान )

RPSC RAS Online Mock GK Test Series – 37

11. राज्य के पहला हैरिटेज होटल कौनसा है ?

A) अजीत भवन – बीकानेर

B) अजीत भवन – जोधपुर

C) लाल पैलेस – बीकानेर

D) हवा महल – जयपुर

Answer – B ( अजीत भवन – जोधपुर )

12. राज्य में कालीबाई पैनोरमा की स्थापना हुई थी –

A) साबला ग्राम – डूंगरपुर

B) बड़ी सादड़ी – चित्तोड़गढ़

C) छोटी सादड़ी – प्रतापगढ़

D) मांडवा – डूंगरपुर

Answer – D ( मांडवा – डूंगरपुर )

13. किस जिले में साइंस पार्क की स्थापना हुई थी ?

A) जयपुर

B) कोटा

C) अजमेर

D) उदयपुर

Answer – C ( अजमेर )

14. षष्ठांश यंत्र स्थित है –

A) भानगढ़

B) नाहरगढ़

C) रामगढ़

D) जन्तर – मंतर

Answer – D ( जन्तर – मंतर )

15. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है –

A) 27 सितम्बर

B) 27 अगस्त

C) 27 जुलाई

D) 27 मार्च

Answer – A ( 27 सितम्बर )

16. राज्य के किस जिले में दूसरा रोप वे स्थापित किया गया है ?

A) जालौर

B) उदयपुर

C) बीकानेर

D) सीकर

Answer – B ( उदयपुर )

17. भारत के कौनसा राज्य है जिसने सबस पहले पर्यटन पुलिस तैनात की थी ?

A) मध्यप्रदेश

B) गोवा

C) राजस्थान

D) उत्तरप्रदेश

Answer – C ( राजस्थान )

18. जयपुर में अमर जवान ज्योति पर ‘वॉक थू वॉर म्यूजियम’ किस साल स्थापित किया गया था ?

A) सितम्बर 2012

B) सितम्बर 2015

C) सितम्बर 2016

D) सितम्बर 2018

Answer – C ( सितम्बर 2016 )

19. राज्य के किस जिले में मार्च 2016 में वीर अमरसिंह राठौड़ का पैनोरमा स्थापित किया गया था ?

A) जोधपुर

B) जैसलमेर

C) बीकानेर

D) नागौर

Answer – D ( नागौर )

20. किस जिले में खंगड़ी और सिन्दरू मेला लगता है ?

A) पाली

B) डूंगरपुर

C) बाँसवाड़ा

D) उदयपुर

Answer – A ( पाली )

21. राजस्थान में तीसरे रोप वे की शुरुआत हुई है –

A) चित्तोड़गढ़ किले में

B) पुष्कर में

C) कुम्भलगढ़ ‘

D) पिछोला झील

Answer – B ( पुष्कर में )

22. चित्तोड़गढ़ में हर साल जौहर श्रद्धांजलि समारोह किस महीने में आयोजित होता है ?

A) चैत्र शुक्ला एकादशी

B) जेष्ठ शुक्ला एकादशी

C) भाद्रपद शुक्ला एकादशी

D) फाल्गुन शुक्ला एकादशी

Answer – A ( चैत्र शुक्ला एकादशी )

23. पांडूपोल पर्यटन स्थिल है –

A) अजमेर

B) भरतपुर

C) अलवर

D) सीकर

Answer – C ( अलवर )

24. नागरीदासजी का पैनोरमा स्थित है –

A) आकोला – चित्तोड़गढ़

B) किशनगढ़ – अजमेर

C) पुष्कर – अजमेर

D) दिग्गी – टोंक

Answer – B ( किशनगढ़ – अजमेर )

RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8 
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9 Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10
 RPSC RAS Free GK Mock Test Series – 11 Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series – 12
 RPSC RAS 2023 GK Test Series – 13 | RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14
 Rajasthan RAS Pre GK Test Series – 15 Rajasthan RAS Pre Free GK Test Series – 16
 RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17  RPSC RAS MCQ Test Series – 18
 RPSC RAS Pre Best GK Question Test Series – 19 Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
RAS Pre Free GK Test Series – 21  Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24
RPSC PAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25Rajasthan RAS 2023 Online Free GK Test Series – 26
RAS Pre GK Test Series – 27Rajasthan GK PAS Test Series – 28
Rajasthan GK PAS Pre Online Test Series – 29RPSC RAS Pre Mock Test Series – 30 
RPSC RAS Online Free GK Mock Test Series – 31 Rajasthan RAS Pre Free Online Best Test Series – 32
Rajasthan RAS Free Mock Test Series – 33RAS GK Test Series – 34
RPSC RAS Test Series – 35Rajasthan RAS Pre MCQ Online Free Test Series – 36

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top