RPSC RAS Online Free GK Mock Test Series – 31, RAS GK Test Series 2023, Rajasthan GK Test Series 2023, Best Rajasthan GK Test Series 2023, Online Rajasthan GK Test Series 2023, Free Online Rajasthan GK Mock Test Series in Hindi 2023, Rajasthan GK 25 Question Test Series 2023 |
राजस्थान में कृषि से सम्बधित यह हमारी दूसरी Test Series है | राजस्थान देश में फसलों के उत्पादन में अपना प्रमुख स्थान रखता है | RPSC RAS Online Free GK Mock Test Series – 31 में फसलों के प्रमुख अनुसंधान और उनसे सम्बधित क्षेत्र के प्रश्न आपको मिलेंगे | Candidates इस Test Series के सभी प्रश्न को Free में हल करे |
RAS Exam 2023 की तैयारी करने वाले Candidates इस Topic Wise Test Series को बिल्कुल ही Free में इस Website से हल कर सकते है | Candidates के RAS के साथ बाकी राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी इस Test Series के प्रश्नों को हल कर सकते है | Rajasthan में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Candidates के यह Test Series मह्त्वपूर्ण है |
RAS Pre and Mains, पटवारी, REET आदि परीक्षा के लिए Hand Written Notes जो Candidates लेना चाहते है वे इस link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
RPSC RAs Online Free GK Mock Test Series – 31
- राजस्थान में कृषि के विकास के लिए सबसे अधिक बाधक तत्व कौसना है ?
A)अधिक जनसंख्या
B) अधिक निरक्षरता
C) जल – संसाधन का अभाव
D) अधिक मरुस्थल
Answer – C ( जल – संसाधन का अभाव )
2. राज्य में इजराइल की सहायता से मरुस्थल प्रदेश में कौनसी फसल को बोया जा रहा है ?
A) ज्वार
B) जूट
C) कपास
D) होहोबा/ जोजोबा
Answer – D ( होहोबा/ जोजोबा )
3. राज्य में जमींदारी तथा बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम कब से लागु किया गया है ?
A) 1 नवम्बर 1959 में
B) 27 अक्टूबर 1959 में
C) 15 अगस्त 1959 में
D) 23 मार्च 1959 में
Answer – A ( 1 नवम्बर 1959 में )
4. राज्य में लाल मिर्च का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
A) अजमेर
B) उदयपुर
C) जोधपुर
D) टोंक
Answer – C ( जोधपुर )
5. राज्य में खजूर अनुसंधान केंद्र किस जगह स्थापित किया गया है ?
A) सज्जनगढ़ – उदयपुर
B) आकोला – चित्तोड़गढ़
C) सेवर – भरतपुर
D) बीछवाल – जोधपुर
Answer – D ( बीछवाल – जोधपुर )
6. ‘स्पिनफैड’ का सम्बन्ध किस फसल से है ?
A) कपास
B) जूट
C) बाजरा
D) मोठ
Answer – A ( कपास )
7. राज्य में ‘कपास उगाओ – खुशहाली पाओ’ अभियान किस जिले से आरम्भ किया गया था ?
A) कोटा
B) बारां
C) झालावाड़
D) भरतपुर
Answer – C ( झालावाड़ )
8. राजस्थान राज्य बीज निगम की स्थापना हुई थी –
A) 1952 में
B) 1967 में
C) 1973 में
D) 1978 में
Answer – D ( 1978 में )
9. राज्य में कृषि अनुसंधान केंद्र बाँसवाड़ा द्वारा ‘माही कंचन’ किस किस्म की फसल से सम्बन्ध रखती है ?
A) मक्का
B) गन्ना
C) जूट
D) चावल
Answer – A ( मक्का )
10. राज्य के भरतपुर जिले में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब की गयी थी ?
A) 1978 में
B) 1982 में
C) 1993 में
D) 1997 में
Answer – C ( 1993 में )

11. राज्य में किस वर्ष पेटेन्ट सूचना केंद्र की स्थापना हुई थी ?
A) 2007 में
B) 2005 में
C) 2003 में
D) 1998 में
Answer – D ( 1998 में )
12. राजस्थान में खरीब तिलहनो के तहत सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौनसी फसल बोयी जाती है ?
A) तिल
B) मूंगफली
C) सोयाबीन
D) सरसों
Answer – C ( सोयाबीन )
13. राज्य के किस जिले में बाजरा अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गयी थी ?
A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) भरतपुर
D) कोटा
Answer – A ( जोधपुर )
14. एशिया के सबसे पहले ऑलिव ग्रीन टी संयंत्र की स्थापना राजस्थान में किस जगह की गयी थी ?
A) पीपाड़ – जोधपुर
B) बस्सी – जयपुर
C) किशनगढ़ – अजमेर
D) खेड़ गाँव – उदयपुर
Answer – B ( बस्सी – जयपुर )
15. राज्य में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र किस जगह स्थित है ?
A) सेवर – भरतपुर
B) बिलाड़ा – जोधपुर
C) कुकस – जयपुर
D) तबीजी – अजमेर
Answer – D ( तबीजी – अजमेर )
16. राज्य में पर्यवारण विभाग की स्थापना हुई थी –
A) 1952 में
B) 1965 में
C) 1973 में
D) 1987 में
Answer – C ( 1973 में )
17. निम्नलिखित में से सबसे अधिक लवण प्रतिरोधी फसल कौनसी है ?
A) ज्वार
B) जौ
C) कपास
D) जूट
Answer – B ( जौ )
18. राज्य में दूसरा ‘एग्रोफ़ूड पार्क’ किस जगह स्थापित किया गया था ?
A) सीतापुर – जयपुर
B) नाडौल – पाली
C) बोरानाड़ा – जोधपुर
D) भिवाड़ी – अलवर
Answer – C ( बोरानाड़ा – जोधपुर )
19. सुनहरी क्रांति का सम्बन्ध है –
A) बागवानी से
B) तिलहनो से
C) खाद्य फसलो से
D) पेट्रोलियम से
Answer – A ( बागवानी से )
20. राज्य में ईसबगोल की खेती के लिए कौनसा क्षेत्र मह्त्वपूर्ण है ?
A) पूर्वी मैदान
B) मध्य अरावली
C) पश्चिमी मरुस्थल
D) दक्षिणी पहाड़ी मैदान
Answer – C ( पश्चिमी मरुस्थल )
21. राज्य के की जगह ईसबगोल अनुसंधान केंद्र स्थापित किया गया है ?
A) सोजल – पाली
B) मेड़ता – नागौर
C) मंदौर – जोधपुर
D) फलसुंड – जैसलमेर
Answer – C ( मंदौर – जोधपुर )
22. राजस्थान में जीरा – धनिया निर्यात जोन का मुख्यालय स्थित है –
A) जालौर
B) नागौर
C) भरतपुर
D) कोटा
Answer – D ( कोटा )
23. राज्य में माल्टा उत्पादन में सबसे अग्रिणी जिला कौनसा है ?
A) जयपुर
B) भरतपुर
C) श्रीगंगानगर
D) बीकानेर
Answer – C ( श्रीगंगानगर )
24. राज्य में सूरतगढ़ फॉर्म की स्थापना सोवियत रूस की सहायता से कब की गयी थी ?
A) 15 अगस्त 1956 में
B) 15 अगस्त 1957 में
C) 15 अगस्त 1962 में
D) 15 अगस्त 1967 में
Answer – A ( 15 अगस्त 1956 में )
25. राजस्थान में कपास को ग्रामीण भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?
A) बुजड़ा
B) बनिया
C) खेराती
D) बावरिया
Answer – B ( बनिया )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.