RPSC RAS MCQ Test Series – 18 | Rajasthan RAS GK Test Series |

RPSC RAS MCQ Test Series – 18, Rajasthan RAS GK Test Series, Rajasthan Free GK Test Series 2023, Rajasthan History, Geography GK Test Series 2023, Best Question and Answer India History and Geography Test Series 2023 |

RPSC RAS MCQ Test Series – 18 में राजस्थान की उन नदियों से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे जो राजस्थान ही नही, मध्य प्रदेश और गुजरात में प्रवेश करने वाली नदियों से भी है | इन प्रश्नों को आप किसी भी समय हल कर सकते है | आपको यहाँ Test Series बिल्कुल ही Free मिलेगी | आप इन प्रश्नों को हल करते समय यहाँ भी देखे की आपने कितने प्रश्नों को हल किया है, कितने प्रश्नों के उत्तर गलत दिए है | RAS Exam 2023 की तैयारी को इन प्रश्नों को हल करके मजबूत बनाये |

इस Test Series में आपको राजस्थान GK Test Series के अलावा हमारी टीम आपको Hand Written Notes भी प्रदान करती है, जिन Candidates को RAS Exam 2023 के अलावा और किसी भी प्रतियोगिया परीक्षा के लिए Hand Written Notes ले सकते है – https://www.infusionnotes.com/

RPSC RAS MCQ Test Series – 18

  1. राजस्थान में भूगर्भ में बहने वाले पानी के निश्चित मार्ग को किस नाम से जाना जाता है ?

A) सेई

B) सीर

C) सोऊ

D) सुर

Answer – B ( सीर )

2. राज्य में किस नदी के अपवाह क्षेत्र में उत्खात भूमि मिलती है ?

A) बनास

B) माही

C) चम्बल

D) बाणगंगा

Answer – C ( चम्बल )

3. चम्बल की सहायक नदियाँ है –

A) बनास

B) पार्वती

C) कालीसिंध

D) सभी

Answer – D ( सभी )

4. किस नदी का उद्गम उदयपुर जिला है, जो गुजरात की मुख्य नदी है ?

A) साबरमती

B) बनास

C) माही

D) जाखम

Answer – A ( साबरमती )

5. राज्य की किस नदी को ‘आदिवासीयों की गंगा’ कहा जाता है ?

A) जाखम

B) माही

C) चम्बल

D) बाणगंगा

Answer – B ( माही )

6. जयपुर के बस्सी तहसील के चैनपुरा गाँव से कौनसी नदी का उद्गम होता है ?

A) बाणगंगा

B) खाई

C) डाई

D) मोरेल

Answer – D ( मोरेल )

7. झालावाड़ जिले में मनोहरथाना का किला कौनसी दो नदियों के संगम पर बना है ?

A) पार्वती – कालीसिंध नदी

B) परवन – कालीसिंध नदी

C) कालीसिंध – चम्बल नदी

D) सोम – जाखम नदी

Answer – B ( परवन – कालीसिंध नदी )

8. कोटा और बारां जिले की सीमा कौनसी नदी बनाती है ?

A) परवन

B) पार्वती

C) कालीसिंध

D) चम्बल

Answer – C ( कालीसिंध नदी )

9. निम्नलिखित में से कौनसी नदी लूनी नदी की सहायक नदी नही है ?

A) जवाई

B) सुकड़ी

C) लीलड़ी

D) डाई

Answer – D ( डाई नदी )

10. राज्य की कौनसी नदी को ‘वशिष्ठी’ नदी भी कहा जाता है ?

A) चम्बल

B) बाणगंगा

C) बनास

D) खारी

Answer – C ( बनास नदी )

RPSC RAS MCQ Test Series – 18

11. राज्य की कौनसी नदी के प्रवाह क्षेत्र में बालू के ढेर आने पर अवरुद्ध हो जाती है ?

A) माही

B) चम्बल

C) पार्वती

D) लूनी

Answer – D ( लूनी नदी )

12. लूनी नदी पर राजस्थान का सबसे अंतिम शहर कौनसा बसा है ?

A) बालोतरा

B) भीलमाल

C) सांचौर

D) जालौर

Answer – B ( भीलमाल )

13. नाथद्वारा किस नदी के किनारे बसा है ?

A) बाणगंगा नदी

B) खारी नदी

C) बनास नदी

D) पार्वती नदी

Answer – C ( बनास नदी )

14. गोरियां गाँव की पहाड़ियाँ – पाली से किस नदी का उद्गम होता है ?

A) जवाई नदी

B) मोरेल नदी

C) सुकड़ी नदी

D) वाकल नदी

Answer – A ( जवाई नदी )

15. बेड़च, मेनाल, बनास नदी का त्रिवेणी संगम है –

A) रामेश्र्वर – सवाईमाधोपुर

B) बिंगोद – भीलवाड़ा

C) नवाटापारा – डूंगरपुर

D) इनमे से कोई नदी

Answer – B ( बिंगोद – भीलवाड़ा )

16. ‘वराह और लसवारी’ नाम से किस नदी को जाना जाता है ?

A) पार्वती नदी

B) कालीसिंध नदी

C) परवन नदी

D) रुपारेल नदी

Answer – D ( रुपारेल नदी )

17. प्रसिद्ध जैन मन्दिर रणकपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?

A) बेड़च नदी

B) जोजड़ी नदी

C) मथाई नदी

D) लूनी नदी

Answer – C ( मथाई नदी )

18. कोटा जिलें किस नदी पर ईस्ट – वेस्ट कोरिडोर में ‘हैंगिंग – ब्रिज’ बनाया है ?

A) कालीसिंध

B) चम्बल

C) पार्वती

D) परवन

Answer – B ( चम्बल नदी )

19. निम्नलिकित में से कौनसी नदी अन्त:प्रवाह प्रणाली के अंतर्गत आती है ?

A) घग्घर नदी

B) कान्तली नदी

C) कांकनेय नदी

D) सभी

Answer – D ( सभी )

20. राज्य की कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है ?

A) जाखम नदी

B) रुपारेल नदी

C) माही नदी

D) साबरमती नदी

Answer – C ( माही नदी )

21. डूंगरपुर जिले का देव सोमनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

A) सोम नदी

B) जाखम नदी

C) माही नदी

D) पार्वती नदी

Answer – A ( सोम नदी )

22. घोसुंडा बाँध राज्य में किस नदी पर बना हुआ है ?

A) बनास नदी

B) बेड़च नदी

C) खारी नदी

D)डाई नदी

Answer – B ( बेड़च नदी )

23. पश्चिमी बनास नदी पर कौनसा नगर बसा हुआ है ?

A) पीपलखुंट

B) ऐरनपूरा

C) बिलाड़ा

D) आबू रोड़

Answer – D ( आबू रोड़ )

24. बिलाड़ा किस नदी के किनारे बसा नगर है ?

A) लूनी नदी

B) जवाई नदी

C) मथाई नदी

D) सुकड़ी नदी

Answer – B ( जवाई नदी )

25. सिलीसेढ़ झील किस जिले में है ?

A) भरतपुर

B) करौली

C)अलवर

D) नागौर

Answer – C ( अलवर )

 RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5  RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9  Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10
 RPSC RAS Free GK Mock Test Series – 11Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series – 12  
 RPSC RAS 2023 GK Test Series – 13  RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14
Rajasthan RAS Pre GK Test Series – 15Rajasthan RAS Pre Free GK Test Series – 16
RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top