RPSC RAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25, RAS GK Test Series 2023, Rajasthan RAS GK Test Series 2023, RAS GK Test Series 2023, Rajasthan GK Test Series 2023, RAS Pre Exam 2023 Online Free GK Test Series 2023 |
राजस्थान खनिज सम्पदा से सम्बधित प्रश्नोत्तरी में यह हमारी तीसरी Test Series है | RPSC RAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25 में आपको राजस्थान का भारत में खनिज सम्पदा में कौनसा स्थान है और इसके साथ ही कौनसे खनिज प्रमुख है आदि से सम्बधित प्रश्न आपको इस Test Series में मिलेंगे | किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको यहाँ से प्रश्न Exam में मिल सकते है | अगर आपको राजस्थान के इतिहास, भूगोल और संस्कृति आदि के प्रश्न Topic Wise इन Test Series मिलेंगे |
राजस्थान पुलिस, पटवारी, RAS Pre और Mains, REET, First Grade आदि को Hand Written Notes चाहिए, तो आप इस link पर जा कर माँगा सकते है – https://www.infusionnotes.com/
RPSC RAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25
- देश में जैम गार्नेट का उत्पादन करने वाला एकमात्र राज्य कौनसा है ?
A) राजस्थान
B) उड़ीसा
C) छतीसगढ़
D) बिहार
Answer – A ( राजस्थान )
2. राजस्थान में जैम गार्नेट का उत्पादन करने वाला जिला है –
A) दौसा
B) जयपुर
C) टोंक
D) भरतपुर
Answer – C ( टोंक )
3. राजस्थान के किस जिले को ‘तांबा जिला’ के नाम से जाना जाता है ?
A) जोधपुर
B) सीकर
C) चुरू
D) झुंझुनूं
Answer – D ( झुंझुनूं )
4. युरेनियम का अयस्क है –
A) लिमोनाइट
B) साईंलोमैलिन
C) पैग मेटाइट्स
D) चैरेलाइट
Answer – C ( पैग मेटाइट्स )
5. राज्य में हरा – काला संगमरमर किस जिले में मिलता है ?
A) भरतपुर
B) डूंगरपुर
C) जोधपुर
D) धौलपुर
Answer – B ( डूंगरपुर )
6. रॉक फॉस्फेत का उपयोग किस उद्योग में किया जाता है ?
A) लौह इस्ताप उद्योग में
B) सिरेमिक उद्योग में
C) रासायनिक खाद में
D) इनमे से कोई नही
Answer – B ( सिरेमिक उद्योग में )
7. राजस्थान में बेन्टोंनाइट खनिज का सबसे अधिक उत्पादन किन जिलों में होता है ?
A) जयपुर – दौसा
B) अलवर – भरतपुर
C) डूंगरपुर – प्रतापगढ़
D) बाड़मेर – जैसलमेर
Answer – D ( बाड़मेर – जैसलमेर )
8. सवाईमाधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
A) सोना
B) हीरा
C) सीसा – जस्ता
D) टंगस्टन
Answer – C ( सीसा – जस्ता )
9. उदयपुर में ऋषभदेव स्थान से कौनसा मार्बल मिलता है ?
A) संतरंगी
B) हरा
C) काला
D) पीला
Answer – B ( हरा )
10. चिकित्सा क्षेत्र और फिल्म उद्योग में उपयोग आना वाला प्लास्टर ऑफ़ पेरिस बनता है –
A) जिप्सम
B) लौह अयस्क
C) रॉक फास्फेट
D) मैगनीज
Answer – A ( जिप्सम )

11. राज्य में पन्ने की अन्तर्राष्ट्रीय मंडी है –
A) जोधपुर
B) उदयपुर
C) जयपुर
D) कोटा
Answer – C ( जयपुर )
12. राज्य के किस जिले में ‘कमली ताल’ गैस प्राप्ति स्थान है ?
A) बाड़मेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) नागौर
Answer – B ( जैसलमेर )
13. राजस्थान में एकमात्र मैगनीज उत्पादन वाला जिला है –
A) जयपुर
B) भरतपुर
C) उदयपुर ‘
D) बांसवाड़ा
Answer – D ( बांसवाड़ा )
14. राजस्थान स्टेट माइंस व मिनरल्स लिमिटेड का मुख्यालय है –
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) अजमेर
D) जोधपुर
Answer – B ( उदयपुर )
15. ‘सावा’ क्षेत्र है –
A) चित्तोड़गढ़
B) भीलवाड़ा
C) कोटा
D) सवाईमाधोपुर
Answer – A ( चित्तोड़गढ़ )
16. जोधपुर जिले में आगोलाई और बिनावास क्षेत्र में कौनसा खनिज मिला है ?
A) लोहा
B) मैगनीज
C) रॉक फास्फेट
D) युरेनियम
Answer – D ( युरेनियम )
17. विश्व में जस्ता गलाने के सबसे प्राचीन स्थल के रूप में है –
A) जावर
B) देबारी
C) देसूरी
D) रामगढ़
Answer – A ( जावर )
18. प्राकृतिक गैस उत्पादन घोटारु स्थल है –
A) बाड़मेर
B) जैसलमेर
C) डूंगरपुर
D) अजमेर
Answer – B ( जैसलमेर )
19. तांबे के भरपूर भंडार ‘बन्नो वाली की ढाणी’ किस जिले स्थित है ?
A) चुरू
B) झुंझुनूं
C) सीकर
D) दौसा
Answer – C ( सीकर )
20. राज्य के किस जिले में जेम स्टोन औधौगिक पार्क स्थित है ?
A) जोधपुर
B) उदयपुर
C) अजमेर
D) जयपुर
Answer – D ( जयपुर )
21. राजस्थान का देश में जिप्सम उत्पादन में कितना प्रतिशत है ?
A) 70%
B) 84%
C) 94%
D) 97%
Answer – C ( 94% )
22. राज्य में सीसा जस्ता के लिए गुढ़ा किशोरीदास क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
A) भरतपुर
B) अलवर
C) धौलपुर
D) सवाईमाधोपुर
Answer – B ( अलवर )
23. राजस्थान के किस जिले में ‘वुल्फेम’ की सबसे बड़ी खान मिलती है ?
A) अजमेर
B) राजसमन्द
C) डूंगरपुर
D) नागौर
Answer – D ( नागौर )
24. जिप्सम, रॉक फॉस्फेट और पाइरॉइट का उपयोग किसके निर्माण में महत्वपूर्ण आवश्यकता पड़ती है ?
A) चीनी
B) रासायनिक उर्वरक
C) सीमेंट
D) लौह इस्पात
Answer – B ( रासायनिक उर्वरक )
25. राज्य के किस जिले में सिलिका सैंड का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
A) चित्तोड़गढ़
B) कोटा
C) सवाईमाधोपुर
D) भीलवाड़ा
Answer – A ( चित्तोड़गढ़ )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.