RPSC 2nd Grade परीक्षा का Paper चलती बस में Solve किया-पुलिस ने 40 लोगों को पकड़ा |

RPSC 2nd Grade परीक्षा का Paper चलती बस में Solve किया, 24 दिसम्बर 2022 को सुबह GK का पेपर शुरू होने से पहले ही रद्द हुआ, RPSC का प्रश्न पत्र छात्र चलती बस में ही Solve करने में लगे हुए थे, पेपर लीक का मास्टरमाइंड जालोर का सरकारी टीचर ही निकला है |

आए दिन Paper Leak होने की खबरें राजस्थान से आती ही रहती हैं। ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान की टीचर भर्ती परीक्षा में देखने को मिला है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया। जैसे ही यह खबर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को मिली तो उन्होंने तुरंत Exam Cancel कर दी।

राजस्थान शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आज की Post काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पेपर लीक क्यों हुआ और पेपर लीक के बाद बोर्ड के द्वारा उम्मीदवारों के लिए क्या निर्णय लिया गया, वह जानना भी उम्मीदवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

चलिए आज हम आपको राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा कराई जाने वाली Rajasthan Teacher Recruitment परीक्षा के पेपर लीक से संबंधित पूरी जानकारी पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं।  

चलती बस में सॉल्व कर रहे थे 40 छात्र, 7 लड़कियां

बता दें कि शनिवार को राजस्थान में RPSC 2nd Grade Teacher की परीक्षा होनी थी। लेकिन एक दिन पहले ही उदयपुर के SP विकास शर्मा को पेपर लीक के संबंध में जानकारी मिली। जिसके बाद एसपी साहब ने एक Team बनाई। टीम ने आसपास छानबीन करनी शुरू कर दी।

RSMSSB CET 12th Level Handwritten Notes

RSMSSB CET Graduation Level Exam Handwritten Notes

जिसके बाद टीम को बस में बैठे कुछ लोगों पर संदेह हुआ। जब उनकी जांच की गई, तो पता चला कि उन लोगों के पास पहले से ही परीक्षा का Paper है। जिसके बाद Police द्वारा 40 लोगों को पकड़ा गया। जब उन लोगों को थाने लाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि उनको यह पेपर 10-10 लाख में मिला है।  

RPSC 2nd Grade exam paper solved in a moving bus

पेपर लीक का मास्टरमाइंड जालोर में निकला सरकारी टीचर।

जब उदयपुर पुलिस द्वारा पड़ताल की गई, तो पता चला कि पेपर लीक कराने वाला Mastermind जालौर का सरकारी टीचर सुरेश बिश्नोई है। हालांकि वह व्यक्ति जोधपुर का रहने वाला है।

लेकिन पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति के द्वारा ही पूरा Plan बनाया गया था, जिसमें बस किराए पर ली गई थी। फिर पूरे प्लान के साथ बस में उन Candidates को बताया गया था, जिन से पैसे लिए गए थे। सुरेश बिश्नोई के साथ उनका साथी भजनलाल भी पकड़ा गया।

पता चला है कि भजनलाल पेशे से Doctor है। इन सब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे किया गया था पेपर लीक?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई को पेपर जयपुर के सुरेश ढाका और भूपी सारण से WhatsApp के जरिए मिला था। जिसके बाद सुरेश बिश्नोई ने यह पेपर डॉक्टर भजनलाल को व्हाट्सएप पर भेजा था।

डॉक्टर भजनलाल के द्वारा फिर यह पेपर परीक्षार्थियों को भेजा गया था। Police को जानकारी मिली है कि सुरेश ढाका और भूपी सारण को यह पेपर एक व्यक्ति से मिला है जो कि RPSC में है।

सीएम साहब ने कहा अनुचित तरीके से परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे नकलची।

जैसे-जैसे राजस्थान शिक्षक भर्ती के Paper Leak की खबर सुबह के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिसके बाद पुलिस तथा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। जिसमें Rajasthan Police के द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जबकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती Exam Cancel कर दी गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा कहा गया कि मैं सभी परीक्षार्थियों के साथ हूं। गलत साधनों का प्रयोग करके कोई भी परीक्षार्थी Exam पास नहीं कर पाएगा। कृपया धैर्य बनाकर रखें और किसी के भी बहकावे में ना आएं।

दूसरी पाली की परीक्षा तय समय पर की जाएगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शनिवार को केवल First Shift की परीक्षा ही रद्द कर दी गई । जबकि दूसरी पाली की परीक्षा तय समय पर ही कराई गई है। हालांकि काफी उम्मीदवार दूसरी पाली की परीक्षा भी रद्द करने की मांग कर रहे थे। लेकिन Board के द्वारा सबूत न होने पर उनकी मांग नहीं मानी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top