REET परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को ही होनी चाहिए, छात्रों ने कहा REET ही हमारा त्यौहार है,कुछ छात्र रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव भी चाहते है| छात्रों ने कहा कि REET परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही हो त्यौहार तो आते रहते है |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज REET 2021 की लिखित परीक्षा पर छात्रों की और से दी गई राय के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी बताएगी |REET परीक्षा का विज्ञापन जारी होने में भी करीब एक साल से अधिक का समय निकल गया था |
प्रदेश के बेरोजगार छात्रों का कहना है कि काफी इंतजार के बाद REET परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है | लेकिन राजनेता इस पर भी अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है | REET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है |
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर द्वारा REET 2021 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि भी 25 अप्रैल 2021 निर्धारित कर दी गई है | लेकिन 25 अप्रैल को महावीर जयंती का हवाला देकर गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि REET 2021 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाये |
इसके बाद कुछ संघो ने भी रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव करने के लिए ज्ञापन दिया है | लेकिन नेता जी के पत्र लिखने के बाद से ही बेरोजगार छात्रों ने काफी खरी-खोटी सुनाई है | छात्रों का कहना है कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को ही होनी चाहिए | यहाँ इस पेज में हमारी टीम आपको छात्रों द्वारा रीट परीक्षा को लेकर कही गई पीड़ा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी |
Contents
रीट से बढ़कर कोई त्यौहार नहीं-
भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया द्वारा पत्र लिखकर 25 अप्रैल 2021 को होने वाली रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग करने के बाद से छात्रों की और से भी नेता जी सोशल मीडिया पर घेरा और कहा कि नेता जी रीट परीक्षा को समय पर ही आयोजित करवाई जानी चाहिए |
उन्होंने कहा कि नेता जी आप इतने दिन कहाँ गए थे| इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों ने तो यह भी कह दिया कि रीट से बढ़कर हमारे लिए कोई त्यौहार नहीं है | रीट के त्यौहार को 25 अप्रैल 2021 को ही मनाएंगे | इसके हमारी टीम ने भी रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर एक आर्टिकल बनाया था,
जिस पर करीब 80% छात्रों की और से कमेंट कर माध्यम से कहा गया कि रीट 25 अप्रैल 2021 को ही आयोजित होनी चाहिए | इसके अलावा कुछ छात्रों ने कहा कि इस बार REET 2021 के पाठ्यक्रम में कुछ नए टॉपिक जोड़े गए है इसलिए रीट परीक्षा की तैयारी के लिए थोड़ा और समय दिया जाना चाहिए |
छात्रों ने नेता जी सोशल मीडिया यह तक कह दिया-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको छात्रों द्वारा रीट परीक्षा 2021 को लेकर भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को कही गई खरी खोटी बातों को शेयर कर रही है | छात्रों की और से ट्विटर पर किये गए कमेंट्स में करीब 80% छात्रों ने कहा कि रीट परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को ही होनी चाहिए |
इन्होने कहा रीट 25 अप्रैल 2021 को ही होनी चाहिए-
नेता जी 3 वर्ष के घोर प्रतिक्षा के पश्चात ये REET रूपी पर्व हमारी जिंदगी में आया है । बेरोजगारी में कोई पर्व मायने नही रखता । कृपया कर आप इससे दूर ही रहे-राजू सिंह
साहब आपने एक बार भी रीट परीक्षा जल्द से जल्द करवाने हेतु परीक्षा तिथि की मांग की थी क्या? दिसम्बर 2019 में घोषणा हुई अब 2021 में एक तारिख मिली उस पर भी राजनीति प्रारंभ कर दी।-विक्रम सिंह भाटी
Kya uncle. Iti muskil se date aae h ku tang kre ho kya dikkt h. Reet hr saal nhi aati. Holi diwali mahaveer jayanti har saal aati h. Agle saal hth m job hogi to or ache se mna lena mahaveer jayanti-Shikha Khatri
कोई भी समाज हो जैन या दूसरा…सबसे बड़ा त्योहार #परीक्षा होती है… जो 2..3 साल से इन्तजार कर रहे है भर्ती का उनसे पूछो… और महावीर जयंती पर परीक्षा है, तो सब शुभ होगा #भगवान_महावीर का आशीर्वाद हम सब पर रहेगा || कृपया अपनी ओछी राजनीति बच्चों के भविष्य पर मत खेलो…-कानाराम
जैन समाज के जो बेरोजगार तैयारी कर रहे है उन्हें पूछो की एग्जाम देना है या त्योहार मनाना है आपके तो क्या है जनता मूर्ख बनाते रहते हो बस-कल्याण सिंह
आपको पत्र लिखते समय जरा सी भी शर्म नहीं आई की आपको क्या पता गरीब किसान मजदूर माता पिता कितने मुश्किल से अपना पेट काटकर अपनी संतान को पढ़ाते ये आपको नही पता क्योकि आप नेता है इसलिए आपको गरीबी का अहसास नहीं आज पता चला कि आप अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए ऐसा भी कर सकते है-Durgaram Sargara
नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इसी भर्ती में ही पद बढ़ाते, 2013 anm gnm भर्ती, ldc स्थायीकरण, पैराटीचर्स ,होमगार्ड, पुलिस, si,ग्रामसेवक, पटवारी परीक्षा की पुन: परीक्षा तारीख पर भी अपनी बात रख सकते हो only reet में अड़गा डालना ही काम बचा है क्या श्रीमानजी पूछते है बेरोजगार-Jaat Bhomsa
मानीनय @Gulab_kataria जी बेरोजगारो के लिए परीक्षा रोजगार से बड़ा कोई त्योहार नही होता ? कई सालों के इंतजार के बाद रीट परीक्षा आयोजित हो रही है । विपक्ष में रहते हुवे एग्जाम करवाने के लिए नहीं बोल सकते पर एग्जाम हो रहा है उसको तो होने दो । नो डेट चेंज @GovindDotasraजी-Babu Sau Panchu
इन जैसे नेताओं की वजह से आज का युवा धक्के खा रहा हैं, मुझे जैन समाज के 100 बेरोज़गार रीट candidates के signature ला के दिखा दो, दोगली राजनीति आती हैं करना , कुछ तो भला करो देश के युवाओं का वार्ना ऊपर जाकर क्या मुँह दिखाओगे-शुभ भारद्वाज
अरे साहब परीक्षा से त्योहार का क्या मतलब है कुछ तो छोड़ दीजिए राजनीति से अलग,,, लाखों परिवार वाले इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं,,,-बीएसटीसी एकता जिंदाबाद
ओ काका एग्जाम हो ज्याबद्यो-नरेश गुर्जर
हा श्रीमान आप पहले त्योहार मना लीजिए एग्जाम का क्या है होते रहेंगे त्योहार जरूरी है नौकरी से आपको क्या ? इसमें आपकी गलती नहीं है हमारी ही है हम जाति, धर्म, पार्टी देखकर वोट देते है और आप जैसे लोग शासन में आ जाते है-अशोक
महोदय , एक भी जैन बन्धु ऐसा बता दो जो Reet की तैयारी कर रहा हो और उसको 25 अप्रैल की परीक्षा से कोई दिक्कत हो । विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आप लोग औऱ कितने गिरोगे । आप लोगो को तो बस मौका चाइए धार्मिक मुद्दा खड़ा करने का ।-राकेश कुमावत
Tum neta logo k bchee reet denge nhi Esliye medium logo k sath yh kr rhe ho …hmare liye reet se bda koi tyohar nhi h or haan agr diwali k din reet ka exam hota to b. Hme koi dikkt nhi thi …..Yh netaji kbhi berojgaro ka bhla nhi chah skte-कमला चौधरी
यह छात्र चाहते है रीट परीक्षा तिथि में बदलाव हो-
दोस्तों इस पैराग्राफ में हमारी टीम उन छात्रों के कमेंट्स भी शेयर कर रही है, जिन्होंने कहा कि रीट परीक्षा तिथि में बदलाव हो या फिर उनको तैयारी के लिए थोड़ा और मौका मिलना चाहिए | यह कमेंट्स दोस्तों हमें हमारी वेबसाइट पर बनाये गए आर्टिकल पर मिले है |
Exam Date change ki jaye or leval-2 ko leval-1 me shamil kiya jaye or exam August me karwana chaiye-Anjali pandya
New syllabus k according reet exam date aage honi chahiye …kadi new joda gya h July august Ki date fix ho-Nirma
Thoda Time our diya Jaya-RAMESH KUMAR VERMA
Time milna chahiye sir..kafi new topic jude h-Suman
1month ka extra time aur milna chahiye kyu ki syllabus me kuch new topic add kiye h . Aprox 1month to extra milne hi chahiye –Neha
May Jun m Honi Chahiye-Rajendra
Reet exam october me honi chahiye jisse abhyarthiyo ki tyari ho ske-Shobhit Gora
नोट-दोस्तों हमारी टीम ने REET 2021 कि परीक्षा तिथि के बारे में बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए कमेंट्स को आपके साथ शेयर किया है | अब आप खुद अनुमान लगा सकते हो छात्र रीट परीक्षा कि तिथि में बदलाव चाहते है या नहीं | अगर आप भी रीट की तैयारी में लगे हुए हो तो रीट परीक्षा कब होनी चाहिए इसके बारे में अपनी राय कमेंट के माध्यम से जरूर बताये-धन्यवाद
Coaching ab open hui or time mil ni para prepration ka or itni jldi exams ho to koi mean ni nikalega…Inti mehnat ka kuch month to or mile almost september tk ka jisse sb doughts clear ho
Sahb reet se bda humare liye koi festival koi khusi nhi ye 25 april ko hi honi chahiye
रीट को आगे सरकाओ।। स्लेबस को कवर करने मे टाईम भी चाहिए। उपर से उस दिन महावीरजी जयन्ती है। जिस प्रकार हम दिपावली को महत्व देते हैं उसी प्रकार महावीर जयन्ती का भी अपना अलग ही महत्व है।
25 ko ho paper…L1 me only bstc bacho k liye rhe…b.ed students ko kaafi moke milte h…bstc Walo ko bs ye ek moka hi mil pata h…so bstc students k sat nainsaafi na ki jaye.
Apki party ke chunav hote tb bhi aap yahu kahte kya
25 April ko honi chahiye 25 April hi hamara tyohaar hai
रीट सही समय पर ही होनी चाहिए b,ed वालो को साथ में नहीं जोड़ा जाए , जो लोग उच्च शिक्षा की बात कर रहे हैं उसे ये भी सोचना चाहिए कि बीएसटीसी को करवाने का मतलब ही क्या है तो एक ही डिग्री कर लेगे बच्चे और बच्चो को उच्च गुणवत्ता वाले ही pdha देगे बीएसटीसी करवाना बन्द कर दीजिए जिससे गरीब लोगों के पैसे बरबाद तो नहीं हो, जिससे बच्चो को b,ed करवा सके
रीट 2021 के परीक्षा पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, हिंदू समाज का बड़ा त्यौहार आखातीज और जैन समाज का बड़ा त्यौहार महावीर जयंती के मद्देनजर रखते हुए सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अवश्य रीट स्थगित कर देनी चाहिए। नहीं तो इसका परिणाम बुरा होगा।
Reet exam 25 April ko hi hona chahiye, berojgaro ke liye reet se badh kar koi tyaohar nahi hota, vaise bhi bahut din ho gye h, agar new syllabus jura h to kuch hta bhi h
Sir namskar
Please reet 25 ko hi ho kb se wait kr rhe hai reet ka 4 saal baad reet aayi syllabus ka kuch nhi iske according taiyar kr lenge
Reet 25 April ko he hone chahiye
2sal se Tyre kar rhe h
Ab ar let nhe hone chahiye
Date aagya honi chiya kissi KO dikat na ho vasi date hoo jalde hi july tak exam hoo
Exam 25 April KO hi ho na chahiye
महावीर जयंती एक त्यौहार है लेकिन हम जैसे छात्रों के लिए रीट एक बेरोजगारी त्यौहार का अंत के सम्मान है साहब
Muj se puchu 1 saal se reet ki tyari kr rahi hu date change krwane walo tum hmesa date hi change krate piroge kbi pdai me Dyan de lete to date change krwane ki nobath ni aati jiski tyari hogi usko to aage bdne do apne chkar me dusro ki bi kyu life barbaad kr rhe ho
Exam ko aagy kiska do 25march ko hi hone chuy
Reet me times dedo sir 25 ke bad ho peper
जो 3 सालों में तैयारी नहीं कर पाया वो 2 माह में तैयारी नहीं कर पाएगा
ये सिर्फ वो लोग हैं जिनका किताबो से कोई वास्ता नहीं है बस जब एग्जाम होगी तो छटपटाने लगेंगे
इसलिए जिसको तैयारी करना है उसके लिए 4महीने का समय पर्याप्त है
सिलेबस कहीं आसमान से नहीं टपका है ये सब हमारी पढ़ी हुई किताबो का ही है
और रिवीजन करने के लिए इतना टाइम पर्याप्त है
आज रीट परीक्षा की डेट आई है तो अगस्त बोल रहे हैं
यदि मार्च 2020 में ही आ जाती तो कोरोना कोरोना रोते इनका तो काम ही यही है
Exam 25 april ko hi honi chiye nd first level me only bstc vale hi rhe
Date or aage honi hi chahiye
आरटीई कानून कहता है कि बच्चों को उच्चस्तरीय व गुणवत्ता युक्त शिक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है. लेकिन रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारकों व उच्च योग्यता वालों को शामिल नहीं करना संविधान के प्रावधानों के अनुसार गलत है….
Reet m 1st leval m B.Ed balo ko moka milna chahiye
Time bhi milna chahiye
Exam date change ki jaye
Date change kro or leval-2 ko leval-1 me shamil karo
Tayyri ni hui dikhe…jo mehnat kr rhe h unke pet pr Q lat mar rhe ho.. reet 25 ko hi honi chahiye
Date change honi chaiye
Bhaiyo exam samya par hi honi chahiye, chahe to sarkaar bed ko 1st level me shamil kare ya na kare
Date aage ho
Date change ho
REET 25 अप्रैल को ही होनी चाहिए बड़ी मुश्किल तो exam ho Rahi hai
Jain bhai Jo तैयारी कर रहे हैं उनको तो कोई परेशानी नहीं होगी
मुझे पूरा यकीन है क्यूकी बेरोजगार को एग्जाम से बड़ा कोई त्योहार नहीं होता है
भगवान महावीर का आशीर्वाद भी मिल जाएगा
रही बात बीएड की तो एसटीसी वालों को पूर्व प्राथमिक भर्ती में शामिल क्यू नही कर रहे
बीएसटीसी+बी ए वालों को L 2 me samil karna chahiye
Bed walo ko frist level me samil kro