REET परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होगी या नहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा पत्र, 25 अप्रैल 2021 को महावीर जयंती होने का दिया हवाला, रीट परीक्षा की तिथि में हो सकता है, बड़ा फेरबदल | REET Exam Postponed News
Latest Update-16 January 2021-:राजस्थान सरकार द्वारा रीट परीक्षा 2021 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि 25 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है | लेकिन भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर REET Exam की तिथि में बदलाव करने की मांग की है,उन्होंने महावीर जयंती का हवाला दिया है |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में REET 2021 की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को होगी या नहीं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राजस्थान सरकार द्वारा काफी दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार रीट परीक्षा 2021 के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है |
REET Exam 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है | लेकिन रीट परीक्षा एक बार फिर से समय पर नहीं होने की संभावना नजर आ रही है | क्योंकि कल ही राजस्थान भाजपा प्रदेश नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर कहा है कि रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाये |
इसके लिए उन्होंने कहा है कि 25 अप्रैल 2021 को महावीर जयंती है | राजस्थान प्रदेश में बहुत से ऐसे अभ्यर्थी है जो जैन समुदाय से आते है | इसलिए वे परीक्षा में नहीं बैठ सकते है | इसके अलावा एक अन्य कारण और नजर आ रहा है कि बीएड डिग्री धारकों का कहना है कि उनको भी रीट लेवल 1 में शामिल किया जाये | अब देखना यह है कि सरकार द्वारा क्या फैसला लिया जाता है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
रीट परीक्षा की तिथि को बदला जायेगा या नहीं?
भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पत्र लिखकर रीट परीक्षा की तिथि को बदलने के लिए मांग राखी है | लेकिन अब देखना यह है कि सरकार इस पर क्या फैसला लेगी | कटारिया ने महावीर जयंती होने का हवाला दिया है |
लेकिन रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर सरकार पहले ही काफी समय ले चुकी है | राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा की घोषणा दिसम्बर 2019 में की थी | लेकिन बहुत से कारणों की वजह से रीट परीक्षा अब तक पूरी नहीं हो पाई है | अगर एक बार फिर से रीट परीक्षा की तिथि को बदल दिया जायेगा तो बेरोजगारों को और अधिक इंतजार करना पड़ सकता है |
बेरोजगारों का इंतजार तीन माह-चार माह और बढ़ सकता है-
अगर राजस्थान सरकार गुलाबचंद कटारिया द्वारा लिखे गए पत्र पर विचार कर रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव करती है, तो इससे प्रदेश के लाखो बेरोजगारों को तीन से चार माह का और इंतजार करना पड़ सकता है | अगर REET Exam 25 अप्रैल 2021 को नहीं होती है, तो इसके बाद मई-जून माह में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी है | इसलिए बोर्ड रीट परीक्षा नहीं करवा सकता है |
बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न होने बाद कॉलेजों की परीक्षाएं ही शुरू हो सकती है | काम से कम दो माह कॉलेजों की परीक्षाएं होंगी | इसलिए देखा जाये तो रीट परीक्षा सितम्बर या अक्टूबर माह में होने की संभावना बढ़ जाती है | उसके बाद रीट का परिणाम आते आते दो से तीन माह का समय लग जायेगा |
रीट परीक्षा का नतीजा जारी होने के बाद सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते है | इसके लिए देखा जाये तो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नए अध्यापक 2022 में ही मिल पाएंगे |
REET परीक्षा तिथि बदलने को लेकर छात्रों ने यह कहा-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको REET परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होनी चाहिए या फिर नहीं,इस पर छात्रों की और से दी गई राय/विचार आपको बताएगी | अगर आपके मन में भी REET परीक्षा से संबंधित कोई अच्छा विचार हो तो, कमेंट कर हमारी टीम से साझा कर सकते हो |
मानीनय @Gulab_kataria जी बेरोजगारो के लिए परीक्षा रोजगार से बड़ा कोई त्योहार नही होता ? कई सालों के इंतजार के बाद रीट परीक्षा आयोजित हो रही है । विपक्ष में रहते हुवे एग्जाम करवाने के लिए नहीं बोल सकते पर एग्जाम हो रहा है उसको तो होने दो । नो डेट चेंज @GovindDotasraजी –Babu Sau Panchu
आपको पत्र लिखते समय जरा सी भी शर्म नहीं आई की आपको क्या पता गरीब किसान मजदूर माता पिता कितने मुश्किल से अपना पेट काटकर अपनी संतान को पढ़ाते ये आपको नही पता क्योकि आप नेता है इसलिए आपको गरीबी का अहसास नहीं आज पता चला कि आप अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए ऐसा भी कर सकते है-Durgaram Sargara
राज विधानसभा प्रतिपक्ष नेता आदरणीय कटारिया जी विनम्र निवदेन है ,की 4 साल के लंबे इतंज़ार के बाद ओर कठिन संघर्ष के बाद मुश्किल से रीट परीक्षा की तारीख फिक्स हुए है । हम पहले से आर्थिक कर्ज से जुझ रहे लगातार घर से दूर रहकर तैयारी कर रहे ,तो आपसे 11 लाख बेरोजगार का हाथ जोड़ कर आग्रह-Hemraj Lodha
मानीनय @Gulab_kataria जी बेरोजगारो के लिए रीट परीक्षा(रोजगार,नोकरी) से बड़ा कोई त्योहार नही होता ? कई सालों के इंतजार के बाद रीट परीक्षा आयोजित हो रही है 25 अपैल 2021 को 11 लाख बेरोजगारो के भविष्य का त्योहार है-P.N.Sharma
कटारिया साहब आप भर्ती अटकती है तो आप कहा मर जाते हो, जब 8,8 साल भर्तिया अटक रही हैं तो आप के मुह में पता नही क्या भरा होता आप नही बोलते। ओर जब भर्ती बामुश्किल से आती है, तो अपनी टांग अड़ाने ने आ जाते हों शर्म कर चु…………. लो…………..-Rajpoot Bheem Singh
REET की परीक्षा 25 अप्रैल को ही होनी चाहिए,घर वाले 2 साल से रूम का किराया दे रहे है | बस भी करो कितने समय बाद ख़ुशी मिली है,अब बस भी करो,ऐसे मत छीनो ख़ुशी को अब तो Exam होने दो 25 अप्रैल को बस|नीलम मीणा
नही भर्ती तय समयानुसार ही होनी चाहिए। मेने 2 साल से रूम का किराया भुगत रहा हु साथ ही घरवालों से पैसे ले ले के उनको काफी परेशान कर चुका हूँ इसलिए अब जल्फ़ एग्जाम होनी चाहिए ताकि अपना कर्ज वापस चुका सकू।-नरेश बोहरा
REET परीक्षा तिथि Change होनी चाहिए,महावीर जयंती के साथ एक समस्या और भी है | इस बार पाठ्यक्रम में कुछ नए टॉपिक जोड़े गए है और न ही अभी तक Market में इनकी कोई बुक आई है और न ही Test Series अभी तक….तो थोड़ा Time और होना चाहिए आगे-पूजा
हम जैसी House Wife बार-बार Disturb होकर REET की तैयारी कर सकती,कितने लोगो का अपना है REET का लम्बे समय से ये भर्ती आई है तो होनी चाहिए और ऐसे तो राजस्थान में कोई न कोई Festival आते रहेंगे तो क्या Exam नहीं होंगे | आज जैन समाज बोल रहा है,फिर कोई और समाज बोलेगा,होनी चाहिए ये REET- Neelam kunwar
नोट-दोस्तों आप भी अपनी राय/विचार हमारी टीम के साथ जरूर शेयर करे कि रीट परीक्षा तिथि को बदला जाये या नहीं | अगर बदला जाये तो नई परीक्षा तिथि किस माह तक आयोजित करवाई जानी चाहिए?
रिट परीक्षा तिथि आगे बढ़नी चाहिए,,!क्योंकि नया सेलेब्स भी तो बहुत लम्बा है उसे भी तो पढ़ना है
Date AAge badni chahiye….
REET exam आगे बढनी चाहिए क्योंकि syllabus बहुत बड़ा हो गया है ।
Yes exam aage badni chahiye
Reet ki exam date ko aage 2,3 month aage bdaana hi chaaiye.. Kyuki level 2 m sst waalo ka bht jyada syllabus bdaa diyaa… Or uski taiyarii krnee k liye ye time kaafi nhii h.. To reet ki date 2,3 mhine aage bdhnii hi chaaiye
रीट के एग्जाम 3 या 4 महीने आगे बढ़ने चाहिए जिससे कि b.ed सेकंड ईयर वाले सभी छात्र इस एग्जाम के लिए एलिजिबल हो जाएं नहीं तो अगर b.ed सेकंड ईयर का रिजल्ट लेट हो गया तो b.ed सेकंड ईयर वालों ने जो पैसे देकर कोचिंग की है तथा तैयारी में जो समय खर्च किया है वह व्यक्ति जाएगा अतः मेरी राय यही है की रीट के एग्जाम अगस्त या सितंबर माह में होनी चाहिए।
रिट की डेट बढ़नी चाहिए क्योंकि नए टॉपिक जुड़ने के कारण समय अधिक मिलना चाहीये
जो हो रहा है, वह सही हो रहा है
Jo aage bdhane ki bol rhe hn na syllabus Ka hawala dke…unka syllabus kbhi Pura nhi Hoga…bhle hi exam 2022 m krwae…ye Tb b yhi blnge ki thoda tym or mil jata…HD h yar…fir Bolte ho berojgari bdh rhi h…are exam tym p nhi honge to new students to add honge hi…berojgari to apneaap bdhegi…so hone do ho rhi h exam tym p…agr ye tym p hoti h to next vcncy tym p aaegi…agr yhi next year m chlo gyi to agli vcncy kse aaegi fr…
REET परीक्षा सिलेबस में परिवर्तन हुआ है, थोड़ा और समय तो देना ही चाहिए, और किसी धर्म का त्यौहार है तो उनको भी खुले मन से त्यौहार मनाने का हक है,
इसलिए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ानी चाहिये,
इस तिथि को आगे बढ़ाकर अगली परीक्षा तिथि भी घोषित कर देनी चाहिये।
Reet exam kisi b condition me aage nhi badni chahiye. Hum Indians k aaye din koi na koi festival hota h to ese hi exam postpone krte rhenge aap.or fir 2:30 ghante k paper se konse bhagwan naraj ho jayenge.hum kitne saalo se tyari kr rhe h.aapka kya h aap to vote bank ki rajniti kr rhe ho.hum student nhi badana chahte aage date.25 april ko hi exam hona chahiye.
No reet 25 april 2021 ko hi honi chhiye nhi to kai berojgaro ko aatmahatya krni padegi mere jese ko
कृपया रीट की एग्जाम आगे करें ताकि नए सिलेबस का पुनः रिवीजन कर सकें
Esa kya badlaav hua hia new sylaabus mein
2 chapter hi toh alag hai… Abhi