REET 2021 के लिए औसतन 20 हजार आवेदन प्रतिदिन भरे जा रहे है, REET परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 08 फरवरी 2021 तक है, अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन करे |
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में REET परीक्षा 2021 के लिए प्रतिदिन औसतन भरे जा रहे आवेदनों के बारे में जानकारी बताएगी | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू कर दी गई है |
सूत्रों की माने तो इस बार अधिक आवेदन भरे जाने की संभावना है | लेकिन अभी तक भरे गए ऑनलाइन आवेदनों का औसत देखा जाये तो प्रतिदिन 20 हजार आवेदन भरे जा रहे है |
अभी अभ्यर्थियों की और से आवेदन कम भरे जा रहे है,इसका एक अन्य कारण बीएड धारकों का लेवल-1 के लिए लिए मांग का भी हो सकता है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |
Contents
रीट परीक्षा के आवेदन प्रतिदिन बीस हजार भरे गए-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर द्वारा 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है | अगर आपने भी अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द ही आवेदन करे |
इसके बाद से आवेदन प्रक्रिया के लिए अधिक अभ्यर्थी आवेदन करने की संभावना है | क्योंकि अभी तक औसतन 20 हजार आवेदन भरे जा रहे है | लेकिन रीट परीक्षा 2021 के लिए कुल आवेदन करीब 13 लाख से अधिक भरे जाने की संभावना है |
पिछले दस दिनों में करीब दो लाख आवेदन भरे गए है | लेकिन अब आगे बचे हुए करीब 20 दिनों में दस लाख से अधिक आवेदन भरे जा सकते है | इसलिए बोर्ड की वेबसाइट की स्पीड में भी फर्क आ सकता है | क्योंकि अभ्यर्थियों द्वारा एक साथ आवेदन करने की वजह से हो सकता है,कि वेबसाइट खुलने में समस्या आ जाये | इसलिए आप जल्द से जल्द आवेदन करे और अपनी तैयारी को सुचारु रूप से जारी रखे |
रीट 2021 में कम आवेदन आने एक कारण यह भी प्रमुख है-
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | लेकिन बीएड धारकों में अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है | क्योंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी विज्ञापन में बीएड धारकों को केवल लेवल-2 के लिए ही पात्र माना गया है |
लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कि है | उक्त याचिका में बताया गया है कि बीएड धारकों के पास उच्च योग्यता होते हुए भी उनको रीट लेवल-1 में शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है | हाईकोर्ट की और से भी सरकार को नोटिस जारी का कहा गया है कि आप 02 फरवरी तक अपना जवाब देवे |
प्रदेश के काफी अभ्यर्थी शायद इस फैसले का इंतजार कर रहे हो कि फैसला आने के बाद ही आवेदन करे | अगर फैसले में कहा जाये कि बीएड धारकों भी लेवल-1 के लिए पात्र माना जाता है | इसलिए अभी तक केवल करीब दो लाख आवेदन ही भरे गए है |
नोट-दोस्तों आप रीट 2021 के लिए अपना आवेदन अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना ही कर सकते हो | अगर सरकार बीएड धारकों के पक्ष में फैसला देती है, तो शायद उनको आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाये |