REET 2021 Application Form Correction:- अभ्यर्थी द्वारा आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का अंतिम मौका 25 फरवरी 2021 तक मिलेगा,अभ्यर्थी REET 2021 के फॉर्म में ऑनलाइन और ऑफलाइन करे संशोधन,रीट के फॉर्म में हुई गलती कैसे संशोधित करे | आवेदन फॉर्म में 25 फरवरी तक ऑनलाइन Correction & ऑफलाइन 05 March तक करे
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में REET 2021 के आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बतायेगी | REET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 को समाप्त हो चुकी है |
इस बार में REET 2021 में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन लगभग 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किये है | जिन अभ्यर्थियों द्वारा REET परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कुछ गलती हो गई है,उनको राजस्थान बोर्ड की और से आवेदन में संशोधन करने के लिए एक मौका दिया जा रहा है | अभ्यर्थी अपने आवेदन में दिनांक 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक संशोधन कर सकता है |
REET 2021 के आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन करे-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको रीट 2021 के आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन के लिए जारी हुई सूचना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बता रही है-
REET-2021 Online Correction Help | |
Online Correction Notification | |
Online Correction Notification Detail | |
Offline Correction Format |
- अभ्यर्थी REET 2021 के लिए किये गए आवेदन में OTP आधारित नि:शुल्क संशोधन कर सकता है |
- आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 22 फरवरी से 25 फरवरी 2021 तक कर सकते हो |
- ऑनलाइन किये गए आवेदन पत्र को Login करने के लिए अभ्यर्थी का नाम,पिता का नाम,माता का नाम,जन्म दिनांक,परीक्षा स्तर तथा मोबाइल नंबर लगाना होगा | उक्त जानकारी सही भरी जाने के बाद ही आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे |
- जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में REET कार्यालय में संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है,उन्हें भी ऑनलाइन संशोधन करना आवश्यक है |
- इसके अलावा अभ्यर्थी को नाम,पिता का नाम,माता का नाम,जन्म दिनांक और परीक्षा स्तर में ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति नहीं है |
ऑफलाइन संशोधन करने का तरीका-
यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको रीट आवेदन फॉर्म में संशोधन ऑफलाइन माध्यम से करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी –
- अभ्यर्थी को अपने नाम,पिता का नाम,माता का नाम,जन्म दिनांक और परीक्षा स्तर में ऑनलाइन संशोधन करने की अनुमति नहीं है |
- इस संशोधन के लिए रीट की वेबसाइट पर प्रार्थना पत्र का प्रारूप दिया गया है,उसको भरकर जमा करवाना होगा |
- REET 2021 के आवेदन पत्र की प्रति तथा संशोधन संबंधित स्वयं द्वारा प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दिनांक 05 मार्च 2021 तक सायं 06 बजे तक By Post अथवा व्यक्तिश:REET कार्यालय में जमा करवा सकते है |
- उपरोक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा |
नोट-परीक्षा स्तर,मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी में संशोधन किसी भी स्तर पर अभी (ऑनलाइन/ऑफलाइन) या बाद में भी नहीं किया जा सकेगा |