Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023: Rashtriya Military School Ajmer में Assistant Master Mathematics और Assistant Master Social Studies पद के लिए 14 मई 2023 तक ऑफलाइन आवेदन मांगे है, देखे योग्यता और Selection Process, Official Website – https://www.rashtriyamilitaryschoolajmer.in/
Rashtriya Military School Ajmer, Rajasthan में Group B के तहत दो Mathematics और Social Studies के लिए अधिसूचना जारी की है | जो Candidates इन Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 पदों के लिए योग्यता रखते है वे नीचे दिए गये form को download कर के आवेदन कर सके है | online आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे | इस लिए ऑफलाइन ही आवेदन किये जायेंगे |
Mathematics और Social Studies पद के लिए कोई Exam नही होगा, interview के आधार पर सीधा Selection होगा | candidates अपनी योग्यता के पद पर आवेदन कर सकता है | इन पदों के लिए अधिसूचना के प्रकाशित होने के बाद 42 दिनों तक आवेदन कर सकते है | इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा |
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 Education Qualification –
जो Candidates Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के तहत Mathematics और Social Studies पदों के लिए मांगे गये आवेदन के लिए आवेदन कर रहा है –
- उसके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की degree होनी चाहिए |
- इसके साथ ही Candidates के पास जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उसे Subject में B.Ed की होनी चाहिए |
- CTET को पास किया होना चाहिए, इन Candidates को प्राथमिकता दी जाएगी |
- English में बोलना और लिखना आना चाहिए |
NPCIL Trade Apprentice Recruitment 2023
SSC Exam Calendar 2023

Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023
जो Candidates योग्यता को पूरा करते है वे Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के तहत Mathematics और Social Studies पद के लिए आवेदन कर सकते है |
Age Limits – जो Candidates Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के Mathematics और Social Studies पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनकी आयु 30 साल से अधिक नही होनी चहिए | बाकि candidates को Category के हिसाब से आयु में छुट दी गयी है |
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 Application Fee –
राजस्थान में Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 में Mathematics और Social Studies पदों के लिए जो candidates आवेदन कर रहे है उनको एक निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा |
- जो Candidates General / OBC category से है उनको 100 रुपए आवेदन का शुल्क देना है |
- जो Candidates SC / ST category से है उनको 50 रु आवेदन का शुल्क देना है |
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 Selection Process –
Mathematics और Social Studies पद के लिए आवेदन Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के तहत मांगे गये है | जो Candidates इन पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनको Selection 100 अंक का अलग अलग टेस्ट होगा, जिसमे interview और Self Appraisal जैसे शामिल है | चार चरणों में सिलेक्शन होगा –
- Interview जो 50 अंक का होगा |
- Self Appraisal, जो 20 अंक का होगा |
- Sports और Games, जो 10 अंक का होगा |
- Teaching Practice, जो 20 अंक का होगा |
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के जरुरी Document –
- Class X, XII Degree |
- Graduation and Post – Graduation, B. Ed की degree |
- जाति प्रमाण पत्र |
- खेल प्रमाण पत्र |
- NCC पत्र |
- 42 रु का स्टाम्प |
CRPF SI and ASI Recruitment 2023
CBSE CTET July 2023
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के लिए कैसे करे आवेदन –
जो Candidates Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 के Mathematics और Social Studies पद के लिए अपनी योग्यता रखते है और आवेदन करना चाहते है | तो इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा |
नीचे दिए गये link पर click कर के आप form को download कर सकते है, उसे पूरा भर कर, साथ में अपने documents की कोपी लगा को ऑफलाइन भेज सकते है | Rashtriya Military School Ajmer, Rajasthan (303101) के address पर आप form को ऑफलाइन डाक के माध्यम से भेज सकते है |
Official Website | https://www.rashtriyamilitaryschoolajmer.in/ |
Download Form | Click |
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 से सम्बधित प्रश्न –
Rashtriya Military School Ajmer Recruitment 2023 में किन पदों के लिए आवेदन मांगे है?
Mathematics और Social Studies के लिए आवेदन मांगे गये है |
Mathematics और Social Studies पद के लिए कब तक आवेदन कर सकते है?
विज्ञापन आने के 42 दिन तक आवेदन कर सकते है |
Mathematics और Social Studies पद के लिए आवेदन कैसे होंगे?
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन होंगे, ऊपर दिए गये form को डाउनलोड कर के डाक के जरीय अपने form को भर कर भेज सकते है |
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.