RAS Pre GK Test Series – 27 | RPSC RAS Mock Test Series 2023 |

RAS Pre GK Test Series – 27, RPSC RAS Mock Test Series 2023, RAS Pre Test Series 2023, RAS 2023 Test Series | RAS Prelims Test Series 2023, राजस्थान में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |

राजस्थान को खनिज सम्पदा के अलावा कौनसे ऐसी उद्योग है जो राजस्थान की अर्थव्यवस्था में मह्त्वपूर्ण भूमिका बढ़ता है | इन विभिन्न क्षेत्रों से RAS Pre Exam में आने वाले प्रश्नों को इस RAS Pre GK Test Series – 27 में आपको हल करने के लिए मिलेंगे | आप राजस्थान के हर जिले का अर्थव्यवस्था में कितना योगदान रहता है और देश में राजस्थान इन विभिन्न अर्थव्यवस्था के स्रोतों की कितनी भूमिका रहती है | इस Test Series के तहत आप RAS Pre में आने वाले प्रश्नों और इसके अलावा इसके समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मह्त्वपूर्ण है |

पटवारी, REET, RAS Pre और Mains, राजस्थान पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस आदि के Written Exam के लिए हम दे रहे है Hand Written Notes, इस link के जरिए मंगवा सकते है – infusionnotes.com

RAS Pre GK Test Series – 27

  1. राज्य में सीमेंट उत्पादन जिले है –

A) जोधपुर , नागौर , टोंक

B) जयपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर

C) दौसा, सीकर, बांसवाड़ा

D) चित्तोड़गढ़, कोटा, बूंदी

Answer – D ( चित्तोड़गढ़, कोटा, बूंदी )

2. राज्य में टेक्सटाइल्स उद्योग के केंद्र वाले जिले है –

A) पाली, भीलवाड़ा, अजमेर

B) जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर

C) जयपुर, दौसा, टोंक

D) चित्तोड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़

Answer – A ( पाली, भीलवाड़ा, अजमेर )

3. राज्य में सबसे पहले सीमेंट का कारखाना किस जगह लगाया गया था ?

A) किशनगढ़ – अजमेर

B) नाडौल – पाली

C) सज्जनगढ़ – उदयपुर

D) लाखेरी – बूंदी

Answer – D ( लाखेरी – बूंदी )

4. वस्त्रो पर छपाई पर कार्य लकड़ी के छापों से किया जाता है, जो कहलाते है –

A) सुआ

B) भांत

C) आड़

D) छापा

Answer – B ( भांत )

5. राज्य में दरियों के लिए प्रसिद्ध स्थान है –

A) मोलेला

B) झाडोल

C) नोरवा

D) टांकला

Answer – D ( टांकला )

6. राजस्थान में कौनसे जिले कृत्रिम रेशम उद्योग केंद्र है ?

A) जयपुर, नागौर- पाली

B) भरतपुर – करौली – सवाईमाधोपुर

C) कोटा – उदयपुर – बांसवाड़ा

D) भीलवाड़ा – दौसा – अलवर

Answer – C ( कोटा – उदयपुर – बांसवाड़ा )

7. राज्य के किस जिले में ‘शुष्क उद्यानिकी हेतु केंद्रीय संस्थान’ की स्थापना की गयी थी ?

A) जयपुर

B) बीकानेर

C) जोधपुर

D) नागौर

Answer – B ( बीकानेर )

8. सिंगल सुपर फास्फेट प्लांट कि स्थापना किस जिले में की गयी थी ?

A) चित्तोड़गढ़

B) कोटा

C) सवाईमाधोपुर

D) अलवर

Answer – A ( चित्तोड़गढ़ )

9. किस जिले में मरु कला ग्राम किस स्थापना की थी ?

A) बीकानेर

B) बाड़मेर

C) जोधपुर

D) जैसलमेर

Answer – D ( जैसलमेर )

10. राज्य में प्रसिद्ध मंसुरिया साड़ी का सम्बन्ध किस जिले से है ?

A) भीलवाड़ा

B) कोटा

C) अलवर

D) बूंदी

Answer – B ( कोटा )

RAS Pre GK Test Series – 27

11. दाबू प्रिंट लिए प्रसिद्ध स्थल है –

A) मथानिया

B) सांगानेर

C) आकोला

D) बगरू

Answer – C ( आकोला )

12. राजस्थान में बीड़ी उद्योग के लिए प्रमुख जिला कौनसा है ?

A) दौसा

B) टोंक

C) अलवर

D) सवाईमाधोपुर

Answer – B ( टोंक )

13. राज्य में महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लिमिटेड की स्थापना कब की थी ?

A) 1942 में

B) 1947 में

C) 1952 में

D) 1958 में

Answer – A ( 1942 में )

14. प्रतापगढ़ जिले का सोनी परिवार किस कला के प्रसिद्ध है ?

A) कशीदारी के लिए

B) मीनाकारी के लिए

C) थेवा कला के लिए

D) चटापटी कला के लिए

Answer – C ( थेवा कला के लिए )

15. राजस्थान में सबसे पहला फुटवियर डिजाइन इंस्टिट्यूट किस जिले में बनाया गया था ?

A) जयपुर

B) उदयपुर

C) कोटा

D) जोधपुर

Answer – D ( जोधपुर )

16. किस जिले में मीनाकारी की सबसे उत्कृष्ट कृतिया बनाई जाती है ?

A) टोंक

B) जयपुर

C) सीकर

D) जोधपुर

Answer – B ( जयपुर )

17. रीको ने स्टार्टअप ने लिए किस बैंक के साथ समझौता कर शुरुआत की थी ?

A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

B) बडौदा बैंक

C) कैनरा बैंक

D) यस बैंक

Answer – A ( स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया )

18. मिट्टी की मूर्तियां बनाने के लिए हस्तकला का प्रमुख स्थल है –

A) आकोरा

B) नैनपुर

C) मोलेला

D) शाहपुरा

Answer – C ( मोलेला )

19. उदयपुर जिलें में सिगलीगर घराना किस कला के लिए प्रसिद्ध है –

A) मिट्टी की मूर्तियाँ

B) लाख का काम

C) मिनिएचर पेंटिग्स

D) सोने – चाँदी का बारीक काम

Answer – D ( सोने – चाँदी का बारीक काम )

20. राज्य में केशोरायपाटन चीनी मिल किस क्षेत्र में है –

A) निजी क्षेत्र

B) सार्वजनिक क्षेत्र

C) सहकारी क्षेत्र

D) संयुक्त क्षेत्र

Answer – C ( सहकारी क्षेत्र )

21. किस जिले में इन्द्रप्रस्त औद्यौगिक क्षेत्र है ?

A) कोटा

B) अलवर

C) भरतपुर

D) टोंक

Answer – A ( कोटा )

22. किस जगह एयर कार्गो कॉम्प्लैक्स स्थापित किया गया है ?

A) मथानिया – जोधपुर

B) सांगानेर – जयपुर

C) किशनगढ़ – अजमेर

D) भिवाड़ी – अलवर

Answer – B ( सांगानेर – जयपुर )

23. धौसर क्रांति का सम्बन्ध है –

A) टमाटर उत्पादन में

B) फलों के उत्पादन में ‘

C) दूध के उत्पादन में

D) सीमेंट उत्पादन में

Answer – D ( सीमेंट उत्पादन में )

24. राजस्थान में सबसे अधिक वृह्द और मध्यम औद्यौगिक इकाईयां किन जिलों में मिलती है ?

A) कोटा – बूंदी

B) जयपुर – अलवर

C) नागौर – जोधपुर

D) भीलवाड़ा – चित्तोड़गढ़

Answer – B ( जयपुर – अलवर )

25. राजस्थान में किस पंचवर्षीय योजना के तहत सभी जिलों में ‘जिला उद्योग केंद्र’ की स्थापन हुई थी ?

A) पहली

B) चौथी

C) पांचवीं

D) सातवीं

Answer – C ( पांचवीं )

RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8 
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9 Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10
 RPSC RAS Free GK Mock Test Series – 11 Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series – 12
 RPSC RAS 2023 GK Test Series – 13 | RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14
 Rajasthan RAS Pre GK Test Series – 15 Rajasthan RAS Pre Free GK Test Series – 16
 RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17  RPSC RAS MCQ Test Series – 18
 RPSC RAS Pre Best GK Question Test Series – 19 Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
RAS Pre Free GK Test Series – 21  Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24
RPSC PAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25Rajasthan RAS 2023 Online Free GK Test Series – 26

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top