RAS Pre Art and Culture of Rajasthan Test Series – 45 |

RAS Pre Art and Culture of Rajasthan Test Series – 45, RAS GK Test Series 2023, RAS Pre GK Test Series 2023, Rajasthan Culture Test Series 2023, GK Test Series 2023 |

राजस्थान जिस प्रकार भौगोलिक विभिन्नता रखता है उसी प्रकार राजस्थान में कला एवं संस्कृति भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है | राजस्थान में विभिन्न सम्प्रदायो के अलग अलग वेशभूषा है और अलग अलग रीति – रिवाज है इस लिए राजस्थान में हों वाली प्रतियोगिता परीक्षा में Art and Culture से प्रश्न पूछे जाते है |

RAS Pre Test Series – 45 में आपको Art and Culture of Rajasthan से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे | आपको यहाँ वही प्रश्न मिलेंगे जो अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गये है और अब वे RAS Pre Exam 2023 में पूछे जाने की सम्भावना है | Candidates राजस्थान की कला और संस्कृति से सम्बधित इन प्रश्नों को बिलकुल Free में हल कर सकते है |

RAS Exam के Hand Written Notes और इसके साथ पाए Offline Test Series | RAS Exam 2023 को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम आपको दे रही है, इस link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/

 RAS Pre Art and Culture of Rajasthan Test Series – 45

1.अक्कड़ – बक्कड़ है –

A) देशी खेल

B) देशी रिवाज

C) अलग गोत्र में शादी

D) इनमे से कोई नही

Answer – A ( देशी खेल )

2. देवालय के आस – पास के स्थान की भूमि पर लकड़ी काटना मना है, उस भूमि की को इस नाम से जाना जाता है ?

A) गोभूमि

B) रण

C) ओरण

D) मगरा

Answer – C ( ओरण )

3. चूड़ीदार पायजामे के स्थान पर पहना जाने वाला वस्त्र है –

A) लहरियों

B) ब्रिजेस

C) पोमचा

D) बूगतरी

Answer – B ( ब्रिजेस )

4. कणदोरौ है –

A) सर का आभुषण

B) गले का आभूषण

C) पैर का आभूषण

D) कमर का आभूषण

Answer – D ( कमर का आभूषण )

5. दूध गर्म करने वाले बर्टन को किस नाम से जाना जाता है ?

A) आढ़ावणी

B) कढ़ावाणी

C) बजाणी

D) मगाणी

Answer – B ( कढ़ावाणी )

6. पुराने समय में अनाज पिछने की चक्की को किस नाम से जाना जाता था –

A) घट्टी

B) मट्टी

C) गमटो

D) कूटणओ

Answer – A ( घट्टी )

7. खीला खानौ है –

A) जानवरों का बाड़ा

B) बढाई का कारखाना

C) जैसलमेर में एक विशेष प्रकार का पत्थर

D) मृत्युभोज

Answer – B ( बढाई का कारखाना )

8. रायड़ो है –

A) रीति – रिवाज

B) महिलाओ का आभूषण

C) पुरुषो के आभूषण

D) एक प्रकार की फसल

Answer – D ( एक प्रकार की फसल )

9. ओढ़ने का आभूषण है –

A) धनक

B) तिमानियो

C) नथ

D) तोड़ा

Answer – A ( धनक )

10. बंधेज कला से पांच रंगो से रंगे साफे को इस नाम से जाना जाता है “?

A) लुरिया

B) कटारीभांत

C) बावरा

D) नरजू

Answer – C ( बावरा )

RAS Pre Art and Culture of Rajasthan Test Series – 45

11. गोरहर है –

A) पुरनी खेती का प्रकार

B) जैसलमेर किले का नाम

C) विवाह की एक पद्धति

D) इनमे से कोई नही

Answer – B ( जैसलमेर किले का नाम )

12. विवाह के समय दीवारों पर जो गीत लिखे गये है उसे किस नाम से जाना जाता है ?

A) गोहिर

B) गौसवारौ

C) मगरू

D) घरुवौ

Answer – D ( घरुवौ )

13. आदिवासी पुरुष जो तंग धोती पहनते है, वह है –

A) ढेपाड़ा

B) बाजुटा

C) नेसाई

D) सियार

Answer – A ( ढेपाड़ा )

14. पोंपोबाई है –

A) राजस्थानी गीत

B) आदिवासी रिवाज

C) राजस्थानी खेल

D) इनमे से कोई नही

Answer – C ( राजस्थानी खेल )

15. सियांतर है –

A) जैसलमेर रियासत की इष्ट देवी ‘

B) कृषको की इष्ट देवी

C) पशुओं की देवी

D) राजदरबारी खेल

Answer – B ( कृषको की इष्ट देवी )

16. किसी गुरु को देवता मान कर, चढ़ाये गये प्रसाद को किस नाम से जाना जाता है ?

A) रातीजोगा

B) बिनोटा

C) सिरणी

D) बिलिंदी

Answer – C ( सिरणी )

17. पीर – औलियाओं की की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत है –

A) भवंरो

B) बिछुड़ो

C) मूमल

D) जंकड़ी

Answer – D ( जंकड़ी )

18. राजस्थान रीति – रिवाज में ‘बिनोटा’ किसे कहा जाता है ?

A) वैवाहिक गीत

B) दुल्हे – दुल्हन के जुते

C) भील आदिवासी का गीत

D) किसी के मरने पर गाये जाने हरजस

Answer – B ( दुल्हे – दुल्हन के जुते )

19. खेत में जुटाई करने का बाद फेरा जाना वाला पाट को कहा जाता है –

A) चावर

B) बागा

C) हलियों

D) चहड़

Answer – A ( चावर )

20. पशुओं को चारा डालने वाला उपकरण क्या कहलाता है ?

A) बागर

B) कुंडो

C) ठान

D) झालर

Answer – C ( ठान )

RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7 RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8 
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9 Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10
 RPSC RAS Free GK Mock Test Series – 11 Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series – 12
 RPSC RAS 2023 GK Test Series – 13 | RPSC RAS Pre Exam 2023 Mock GK Question Test Series – 14
 Rajasthan RAS Pre GK Test Series – 15 Rajasthan RAS Pre Free GK Test Series – 16
 RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17  RPSC RAS MCQ Test Series – 18
 RPSC RAS Pre Best GK Question Test Series – 19 Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
RAS Pre Free GK Test Series – 21  Rajasthan RAS Pre MCQ Test Series – 20
Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23RPSC RAS Pre 2023 Online Test Series – 24
RPSC PAS Pre 2023 Online Mock Test Series – 25Rajasthan RAS 2023 Online Free GK Test Series – 26
RAS Pre GK Test Series – 27Rajasthan GK PAS Test Series – 28
Rajasthan GK PAS Pre Online Test Series – 29RPSC RAS Pre Mock Test Series – 30 
RPSC RAS Online Free GK Mock Test Series – 31 Rajasthan RAS Pre Free Online Best Test Series – 32
Rajasthan RAS Free Mock Test Series – 33RAS GK Test Series – 34
RPSC RAS Test Series – 35Rajasthan RAS Pre MCQ Online Free Test Series – 36
RPSC RAS Pre GK Test Series – 38Rajasthan GK RAS Test Series – 39
Online RAS Pre GK Test Series – 40RAS Online Free Mock Test Series – 41
RPSC RAS Exam GK Test Series – 42Rajasthan RAS GK Mock Test Series – 43
RAS Online Best GK Test Series – 44

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top