RAS Online Best GK Test Series – 44, RAS Test Series 2023, RAS GK Test Series 2023, Online Free Rajasthan GK Test Series 2023, RAS Mock Test Series 2023 |
2023 में होने वाला RAS Pre Eaxm के लिए आपको Free में दी रही रही है हमारी टीम Test Series | राजस्थान का सामान्य ज्ञान (GK) के सभी विषयों से सम्बधित आपको प्रश्नोत्तरी इस website से मिलेगी | आप Online और Offline दोनों तरीकों से इस Test Series को हल कर सकते है |
RAS Online Best GK Test Series – 44 राजस्थान में पशुपालन से सम्बधित अंतिम Test Series है | महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ आप RAS Pre Exam 2023 की Test Series Free में हल करे | जिन Candidates को Offline भी Test Series हल करनी है वे अभी उसे join कर सकते है |
राजस्थान में होने वाली अलग – अलग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी करने और वो भी Hand Written Notes से, तो वे घर बैठे प्राप्त कर सकते है दिए गये link से | इसके साथ Candidates Offline Test Series भी इस link से प्राप्त कर सकते है – https://www.infusionnotes.com/
RAS Online Best GK Test Series – 44
1. राजस्थान में जखराना बकरी की नस्ल किस स्थान में महत्वपूर्ण पाई जाती है ?
A) भिवाड़ी
B) बहरोड़
C) डीग
D) कोठपुतली
Answer – B ( बहरोड़ )
2. राज्य में ऊंट के बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है ?
A) गोगा जी
B) तेजाजी
C) पाबूजी
D) मेहा जी
Answer – C ( पाबूजी )
3. कड़कनाथ योजना का सम्बद्ध राज्य के किस जिले से है ?
A) बाँसवाड़ा
B) डूंगरपुर
C) उदयपुर
D) प्रतापगढ़
Answer – A ( बाँसवाड़ा )
4. किस कारण से मुर्गी के अंडे का रंग पीला होता है ?
A) बैन्कोफिल
B) लेयोंफिल
C) दिबिंकिग
D) जेंथोफिल
Answer – D ( जेंथोफिल )
5. राजस्थान में पाए जाने वाली मुर्रा भैंस का मूल स्थान है –
A) गड़रोड़ – बाड़मेर
B) सम – जैसलमेर
C) काठियावाड़ – गुजरात
D) मांटगोमरी – पाकिस्थान
Answer – D ( मांटगोमरी – पाकिस्तान )
6. राज्य में किस वर्ष 20वीं पशुगणना हुई थी ?
A) 2016
B) 2017
C) 2018
D) 2019
Answer – B ( 2017 )
7. राजस्थान के जिले में सबसे पहले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की थी ?
A) बीकानेर
B) जयपुर
C) कोटा
D) अजमेर
Answer – A ( बीकानेर )
8. राजस्थान में सबसे अधिक कौनसी भैंस की नस्ल पाई जाती है ?
A) जाफराबादी
B) गिर
C) मुर्रा
D) मुरादाबादी
Answer – C ( मुर्रा )
9. राजस्थान में किस साल भेड़ व ऊन विकास निगम की स्थापन हुई थी ?
A) 1967 – 68
B) 1978 – 79
C) 1982 – 83
D) 1997 – 98
Answer – B ( 1978 – 79 )
10. राज्य में सबसे पुरानी डेयरी ‘पद्मा’ किस जिले में स्थित है ?
A) अजमेर
B) जयपुर
C) अलवर
D) हनुमानगढ़
Answer – A ( अजमेर )

11. राजस्थान में केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म किस स्थान पर स्थापित किया गया है ?
A) फलौदी
B) पोकरण
C) चोटी सादड़ी
D) फतेहपुर
Answer – D ( फतेहपुर )
12. राज्य में पशु पोषाहार संस्थान है –
A) कोटा
B) जयपुर
C) बीकानेर
D) भरतपुर
Answer – B ( जयपुर )
13. राजस्थान का पहला आइसक्रीम प्लांट किस जिले में स्थापित किया गया था ?
A) जयपुर
B) कोटा
C) भीलवाड़ा
D) अजमेर
Answer – C ( भीलवाड़ा )
14. राज्य में पहली महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति किस स्थान पर खोली गयी थी ?
A) भोजूसर – बीकानेर
B) कुकस – जयपुर
C) खेल गाँव – उदयपुर
D) रामसर – बाड़मेर
Answer – A ( भोजूसर – बीकानेर )
15. राज्य में किस अनुसंधान केंद्र पर पहली सोयाबीन की खेती प्रारंभ की थी ?
A) आकोला
B) भिवाड़ी
C) बोरखेड़ा
D) राजकोट
Answer C ( बोरखेड़ा )
16. राज्य के हनुमानगढ़ जिलें में किस भेड़ की नस्ल का प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र स्थित है ?
A) पुंगल
B) नाली
C) मारवाड़ी
D) चोकला
Answer – B ( नाली )
17. राज्य में राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र स्थित है –
A) कोटा
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
Answer – A ( कोटा ) ‘
18. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 31 मार्च
17 जुलाई
C) 17 सितम्बर
D) 16 अक्टूबर
Answer – D ( 16 अक्टूबर )
19. राष्ट्रीय मत्स्य पालक दिवस होता –
A) 17 फरवरी
B) 10 जुलाई
C) 13 अगस्त
D) 17 अक्टूबर
Answer – B ( 10 जुलाई )
20. राज्य में सबसे बड़ी गौशाला स्थित है –
A) जगतपुरा – जयपुर
B) मेड़ता – नागौर
C) पथमेड़ा – जालौर
D) शेरगढ़ – बारां
Answer – C ( पथमेड़ा – जालौर )
21. राजस्थान का कौनसा जिला ‘अंडो की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है ?
A) अलवर
B) अजमेर
C) कोटा
D) डूंगरपुर
Answer – B ( अजमेर )
22. गंगा रिसाला का सम्बद्ध किस रियासत से है ?
A) जोधपुर
B) जैसलमेर
C) बीकानेर
D) चुरू
Answer – C ( बीकानेर )
23. जसवंत पशुमेला किस जिले में लगता है ?
A) भरतपुर
B) सवाईमाधोपुर
C) करौली
D) डूंगरपुर
Answer – A ( भरतपुर )
24. महाशिवरात्रि पशुमेला लगता है –
A) अलवर
B) करौली
C) सवाईमाधोपुर
D) दौसा
Answer – B ( करौली )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.