Rajasthan University में स्नातक Final Year की परीक्षाएँ 17 सितम्बर से शुरू होगी, राजस्थान विश्वविधालय स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएँ अगले माह में, Rajasthan University UG के प्रवेश पत्र जल्द जारी होंगे, अधिक जानकारी के लिए विजिट करे-https://www.uniraj.ac.in/
इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि सभी विश्वविद्यालयों के द्वारा कोरोना काल में परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था | फिर कई राज्यों में तो बिना परीक्षा के लिए ही छात्रों को कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया था | अब जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था तो उन परीक्षाओं के छात्र काफी समय से परीक्षाएं होने का इंतजार कर रहे हैं |
ठीक इसी प्रकार Rajasthan University के द्वारा भी Under graduation Courses की Second year की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अस्थाई रूप से प्रमोट कर दिया गया था | अब इन्हीं सब छात्रों की परीक्षाओं का टाइम टेबल राजस्थान यूनिवर्सिटी के द्वारा अपनी Official Website पर Upload कर दिया गया हैं |
Rajasthan University के मुताबिक अब जल्द ही सितंबर महीने में Under Graduation Courses के Second Year की परीक्षाएं होनी है | इन परीक्षाओं की तैयारी छात्रों को Time Table के हिसाब से अच्छी तरह करनी होगी ताकि वह परीक्षाओं में सफल हो सकें | अब आगे हम आपको Rajasthan University के स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल अच्छे से बता देते हैं |
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
Contents
राजस्थान विश्वविधालय की परीक्षाएँ 17 सितम्बर से-
राजस्थान यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह सूचना मिली है, कि Rajasthan University में B.Com, B.Sc की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हो जाएंगी | परीक्षाओं को सितंबर के महीने में ही पूरा कर दिया जाएगा, फिर B.A की परीक्षाएं भी शुरू होकर अक्टूबर तक चलेंगी | आने वाली 6 सितंबर 2021 को सभी छात्र प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं | हम आपको बता दें कि द्वितीय वर्ष के छात्रों को केवल स्थाई रूप से ही प्रमोट किया गया था इनकी परीक्षाएं दिसंबर 2021 तक करवाने की गाइडलाइन जारी की गई थी |
इस परीक्षा में लगभग 150000 विद्यार्थी शामिल होंगे ऐसा बताया जा रहा है कि यह परीक्षाएं भी तृतीय वर्ष की परीक्षाओं की तरह ही होगी | मतलब की यह परीक्षाएं डेढ़ घंटे की होंगी और सभी छात्रों को लगभग 50% पेपर हल करना होगा l कोरोनामहामारी के चलते केवल प्रथम वर्ष के छात्रों को ही द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया गया था और Second Year के Students को केवल अस्थाई रूप से ही Promote किया गया था |
राजस्थान यूनिवर्सिटी के तीसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं जारी है
ऐसी सूचना मिली है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के द्वारा तृतीय वर्ष की परीक्षाएं तो पहले से ही शुरू हो चुकी हैं यह परीक्षाएं निरंतर कराई जा रही हैं | अब जल्द ही द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी और फिर द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का रिजल्ट भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा |
Click here-Rajasthan University Official website
At baghi Begusarai word no 11 ghanshi chok
Msc previous ke bhi exam honge kya
Second darr