Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Date जल्द घोषित होने की संभावना, Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Date Release Soon, अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर माह में आयोजित हो सकती है परीक्षा, 20 मई से 26 मई 2022 को हुआ था Phase 1 Exam, 7 July 2022 को जारी हो चुका है प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट का विजिट करें l
राजस्थान विद्युत विभाग के द्वारा Rajasthan Technical Helper bharti 2022 के लिए लगभग 1512 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था l इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी 2022 से शुरु की गई थी l इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 28 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था l जानकारी के मुताबिक राजस्थान विद्युत विभाग में Rajasthan Technical Helper के 1512 पदों के सापेक्ष लगभग 67843 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था l बोर्ड के द्वारा Rajasthan Technical Helper bharti 2022 के अंतर्गत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा l
बोर्ड के द्वारा Rajasthan Technical Helper Phase-1 Exam का आयोजन 20 मई 2022 से 26 मई 2022 तक करवा लिया गया था l परीक्षा राजस्थान के लगभग 10 जिलों में विभिन्न Exam Centre पर दो पारियों में आयोजित की गई थी l जो भी उम्मीदवार अब प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें Rajasthan Technical Helper bharti Tier 2 Exam का ही इंतजार है l चलिए जान लेते हैं कि Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Date क्या हो सकती है और Rajasthan Technical Helper Phase-2 Admit Card Download कैसे करना है l
Contents
Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam होगा जल्द
Rajasthan Technical Helper bharti 2022 के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के पश्चात अब उम्मीदवारों को Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam का ही इंतजार है l जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है l टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के अंतर्गत चयन करने के लिए पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा l फिर इन्हीं सफल अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल किया जाएगा l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
NABARD Grade A Recruitment 2022
Reliance Jio 20000 Recruitment 2022
- हाल ही में ही 7 जुलाई 2022 को विभाग ने Rajasthan Technical Helper Phase-1 Exam Result 2022 भी जारी कर दिया है l इसीलिए जो भी Candidates मुख्य परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा l क्योंकि अगस्त माह के अंत तक या फिर सितंबर माह में Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam का आयोजन करवाया जा सकता है l
- वैसे अभी विभाग की ओर से परीक्षा तिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है l जैसे ही हमें Official Exam Date के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले अपडेट दे दी जाएगी l
- परीक्षा तिथि के बारे में जानने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट का विजिट भी कर सकते हैं l
Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Admit Card
- राजस्थान विद्युत विभाग के द्वारा राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पहले Official Website पर जारी कर दिए जाएंगे l
RSMSSB PTI Grade-III Handwritten Notes
RPSC 1st Grade Teacher Handwritten Notes PDF
- Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Admit Card जारी होने के पश्चात सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे l
- जैसे ही टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, हमारे द्वारा आपको Direct एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का Link दे दिया जाएगा l
- Direct Link के माध्यम से आप आसानी से Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Admit Card Download कर पाएंगे l
- अधिक जानकारी के लिए आप Official Website का विजिट कर सकते हैं l जिसका लिंक हम आपको इस पोस्ट के अंत में दे रहे हैं l