Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam 2022, राजस्थान विधुत विभाग द्वारा तकनीकी सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित होने की संभावना है, राजस्थान Technical Helper मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड होंगे |
Rajasthan Technical Helper Bharti 2022 के लिए 1512 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था l अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 9 फरवरी से 28 फरवरी तक का समय दिया गया था l बोर्ड के द्वारा राजस्थान तकनीकी सहायक तृतीय के 1512 पदों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 मई 2020 से 26 मई 2022 तक करवा लिया गया था l
ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अब Rajasthan Technical Helper Bharti Main Exam 2022 का ही इंतजार है l इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन किस दिन करवाया जाएगा और इच्छुक अभ्यर्थी Rajasthan Technical Helper Bharti Main Exam 2022 Admit Card किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं l
Contents
अगस्त में आयोजित होगी राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती की परीक्षा
जो भी अभ्यर्थी राजस्थान डिस्कॉम में टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए PHASE-2 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि द्वितीय चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी I संभावना यही है कि Rajasthan Technical Helper Bharti Main Exam 2022 का आयोजन अगस्त माह के मध्य में करवाया जा सकता है I राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती मेन एग्जाम EXPECTED DATE 14 अगस्त 2022 बताई जा रही है l
Notes & Job Update के लिए फॉर्म भरे
वैसे अभी विभाग की ओर से Rajasthan Technical Helper Bharti Main Exam 2022 से संबंधित कोई भी तिथि घोषित नहीं की गई है l लेकिन अनुमानित तिथि 14 अगस्त बताई जा रही है l जो भी उम्मीदवार राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह अपनी तैयारी करते रहे क्योंकि कभी भी परीक्षा के लिए अधिकारिक तिथि घोषित की जा सकती है l जयपुर डिस्कॉम की कार्मिक विभाग परीक्षा केंद्रों की जांच में लगी हुई है l जैसे ही परीक्षा केंद्रों की जांच पूरी होगी उम्मीद करते हैं राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 की मुख्य परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1512 पदों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 16824 अभ्यर्थियों को चुना गया है l सभी अभ्यर्थी प्रैक्टिस सेट अवश्य करते रहे जैसे ही परीक्षा तिथि घोषित होगी हमारे द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी l
How To Download Rajasthan Technical Helper Phase-2 Exam Admit Card
- Technical Helper Phase-2 Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
RRB Group D Admit Card 2022 Download
CUET Phase-2 के प्रवेश पत्र जारी हुए
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 का प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं l
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा l
- ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे तो New पेज पर आपको कई प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे l
- इनमें से आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक कर देना है l
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आप का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए एक पेज खुल जाएगा l
- इसी पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व अन्य जानकारी भरने से संबंधित Box दिखाई देंगे l
- इसी Page पर आपको सभी जानकारी ध्यान से भरकर सबमिट करना होगा l
- इस प्रकार से आप घर बैठे Rajasthan Technical Helper Bharti Main Exam 2022 Admit Card Download कर पाएंगे l
- अभी विभाग की ओर से प्रवेश पत्र जारी करने की कोई भी तिथि घोषित नहीं की है l जैसे ही हमें राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 प्रवेश पत्र रिलीज होने की तिथि के बारे में जानकारी मिलेगी, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले अपडेट दी जाएगी l