Rajasthan RAS GK Mock Test Series – 43 | RAS GK Test Series 2023, RAS Mock Test Series 2023, Rajasthan GK Test Series 2023, राजस्थान पशुपालन से सम्बधित प्रश्नोत्तरी 2023, राजस्थान इतिहास से सम्बधित प्रश्नोत्तरी 2023 |
RAS Pre Exam बहुत ही नजदीक है, इस लिए Candidates कम समय में RAS Pre Exam में पूछने वाले प्रश्नों को और कम समय में अच्छी तैयारी कर सकते है | यहाँ आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ सकते है | यह Rajasthan RAS GK Mock Test Series – 43वीं है | बाकि सभी के link दिए गये है, आप पढ़ सकते है |
Rajasthan RAS GK Mock Test Series – 43 राजस्थान में पशुपालन से सम्बधित दूसरी Test Series है | Candidates इस website से राजस्थान GK बिलकुल Free में हल सकते है | Candidates Online Test Series के साथ Offline Test Series भी दे सकते है |
राजस्थान की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षा के Hand Written Notes और Offline Test Series दे रही है हमारी टीम आपको घर बैठे, दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan RAS GK Mock Test Series – 43
- राजस्थान के किस जिले में गोमतीसागर पशु मेला लगता है ?
A) कोटा
B) बारां
C) झालावाड़
D) प्रतापगढ़
Answer – C ( झालावाड़ )
2. बलदेव पशु मेला लगता है –
A) मेड़ता सिटी
B) नाडौल
D) गोटन
D) खींवसर
Answer – A ( मेड़ता सिटी )
3. राजस्थान के पहला फ्रोजन सीमन बैंक किस जिले में खोला गया था ?
A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) अलवर
D) जयपुर
Answer – D ( जयपुर )
4. भेड़ की पुंगल नस्ल किस जिले में मिलती है ?
A) जैसलमेर
B) बाड़मेर
C) बीकानेर
D) जोधपुर
Answer – C ( बीकानेर )
5. राज्य में सबसे अधिक पशुधन का प्रतिशत मिलता है –
A) बकरी
B) गधे
C) ऊंट
D) गाय
Answer – A ( बकरी )
6. राजस्थान सरकार कौसने जिले में सबसे अधिक पशु मेले आयोजित करती है ?
A) जैसलमेर
B) कोटा
C) भरतपुर
D) नागौर
Answer – D ( नागौर )
7. राज्य का पहला गौ – अभयारण्य किस जिले में स्थापित किया गया था ?
A) जोधपुर
B) बीकानेर
C) अलवर
C) झालावाड़
Answer – B ( बीकानेर )
8. राज्य के किस जिले में केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड स्थित है ?
A) जयपुर
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) नागौर
Answer – C ( जोधपुर )
9. मुर्गी पालन प्रशिक्षण केंद्र है –
A) अजमेर
B) भरतपुर
C) अलवर
D) भीलवाड़ा
Answer – A ( अजमेर )
10. जैसलमेर जिले में मुख्यतः किस नस्ल की गाय मिलती है ?
A) राठी
B) मेवाती
C) कांकरेज
D) थारपारकर
Answer – D ( थारपारकर )

11. राज्य की सबसे बड़ी दुग्ध डेयरी किस जगह पर स्थित है ?
A) रानीवाड़ा
B) आकोला
C) भोजूसर
D) फलौदी
Answer – A ( रानीवाड़ा )
12. मल्लिनाथ पशु मेला लगता है –
A) रुणेचा
B) भाखारोटा
C) तिलवाड़ा
D) भुज
Answer – C ( तिलवाड़ा )
13. राजस्थान में अविका क्रेडिट कार्ड योजना कब लागू की थी ?
A) 1 मार्च 2004
B) 6 जुलाई 2004
C) 6 सितम्बर 2004
D) 6 दिसम्बर 2004
Answer – D ( 6 दिसम्बर 2004 )
14. राजस्थान ने किन जिले में ‘पावड़ा परियोजना’ लागू की जा रही है ?
A) जोधपुर – बीकानेर
B) चित्तोड़गढ़ – अलवर
C) भीलवाड़ा – कोटा
D) सिरोही – उदयपुर
Answer – B ( चित्तोड़गढ़ – अलवर )
15. ऊंट को राज्य पशु घोषित किया था –
A) 19 सितम्बर 2014
B) 19 सितम्बर 2016
C) 19 दिसम्बर 2015
D) 19 दिसम्बर 2014
Answer – A ( 19 सितम्बर 2014 )
16. राजस्थान का ऊन उत्पादन में देश में कौनसा स्थान है ?
A) चौथा
B) तीसरा
C) दूसरा
D) पहला
Answer – D ( पहला )
17. किस जिले में ‘गोवत्स परियोजना, नोहर’ स्थित है ?
A) बीकानेर
B) अनूपगढ़
C) हनुमानगढ़
D) श्रीगंगानगर
Answer – C ( हनुमानगढ़ )
18. राजस्थान का देश में ऊन उत्पादन में कितने प्रतिशत है ?
A) 20%
B) 40%
C) 60%
D) 80%
Answer – B ( 40% )
19. ‘हिफर परियोजना’ लागू की है –
A) झालावाड़
B) कोटा
C) डूंगरपुर
D) प्रतापगढ़
Answer – C ( डूंगरपुर )
20. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
A) 1987 में
B) 1993 में
C) 1998 में
D) 2003 में
Answer – A ( 1987 में )
21. ऑपरेशन फ्लड के जन्मदाता माने जाने है –
A) जूलिया जोर्फ़
B) शोर्स हक्स
C) लुटियन
D) वर्गीज कुरियन
Answer – D ( वर्गीज कुरियन )
22. राजस्थान के किन जिलो में राष्ट्री मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र स्थित है ?
A) कोटा
B) बाँसवाड़ा
C) भीलवाड़ा
D) A और B
Answer – D ( A और B )
23. राजस्थान में भेड़ व ऊन विभाग किस स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
A) 1963
B) 1967
C) 1975
D) 1987
Answer – A ( 1963 )
24. भेड़ रोग अनुसंधान प्रयोगशाल किस जिले में स्थित है ?
A) बीकानेर
B) जैसलमेर
C) जोधपुर
D) नागौर
Answer – C ( जोधपुर )
25. राज्य में मुर्रा प्रजनन केंद्र किस जिले में स्थित है ?
A) भिवाड़ी – अलवर
B) फलौदी – जोधपुर
C) सम – जैसलमेर
D) कुम्हेर – भरतपुर
Answer – D ( कुम्हेर – भरतपुर )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.