Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10 | RPSC RAS Test Series 2023

Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10, RPSC RAS GK Test Series 2023, Free GK Test Series RAS Pre and Mains Exam 2023, RAS Pre Exam 2023 Test Series, RAS 2023 MCQ, RAS Free Test Series |

RAS Exam इसी साल होने वाले है, इसका Pre Exam के ध्यान में रखते हुए, हमारी टीम द्वारा इस GK Test Series को बनाया गया है | Candidates जो RAS Pre Exam के Test Series को हल करना चाहते है, उनको यहाँ से Free में Test Series मिलेगी, इसके साथ ही आपको सभी प्रश्नों को Topic wise दिया गया है, आप उसके अनुसार Test Series को हल कर सकते है |

जिन Candidates को RAS Pre Exam और Mains या किसी एक Exam के लिए Hand Written Notes चाहिए, तो इस link से ले सकते है, इसके साथ ही आपको बता दे की किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको हमारी टीम द्वारा आपको Hand Written Notes तैयार किये गये है, आप इसी link से ले सकते है – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10

  1. राज्य में ‘दोंगड़ा’ शब्द किसके लिए प्रयोग होता है ?

A) मानसून वर्षा

B) मानसून पूर्व की वर्षा

C ) मानसून पश्चात् की वर्षा

D) शीतऋतू की वर्षा

Answer – C ( मानसून पश्चात् की वर्षा )

2. ह्वेनसांग के समय राजस्थान के मरुप्रदेश को किस नाम से जाना जाता था ?

A) कुषाण देश

B) वर्धन देश

C) राजपूत देश

D) गुर्जर देश

Answer – D ( गुर्जर देश )

3. राजस्थान में वार्षिक वर्षा का औसत है –

A) 62 सेमी.

B) 57.51 सेमी.

C) 54.7 सेमी.

D) 49.8 सेमी.

Answer – B ( 57.51 सेमी. .)

4. ट्रिवार्था के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग किस जलवायु प्रदेश में आता है ?

A) BShw

B) Cwg

C) Aw

D) BWhw

Answer – A ( BShw )

5. थॉर्नवेट के अनुसार राजस्थान का अधिकांश भाग किस जलवायु प्रदेश में आता है ?

A) DB’w

B) CA’w

C) DA’w

D) EA’w

Answer – C ( DA’w )

6. ट्रिवार्था के अनुसार Bwh प्रदेश में कौनसे जिले आते है ?

A) जयपुर, दौसा, टोंक

B) नागौर, अजमेर, पाली

C) बूंदी, झालावाड़, चित्तोड़गढ़

D) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर

Answer – D ( जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर )

7. राज्य के कौनसे जिले ‘आर्द्र दक्षिणी – पूर्वी मैदान’ के अंतर्गत आते है ?

A) उदयपुर, सिरोही, जालौर

B) डूंगरपुर, बाँसवाड़ा

C) कोटा, बूंदी, बारां

D) भरतपुर, अलवर, सीकर

Answer – C ( कोटा, बूंदी, झालावाड़ )

8. राज्य में किस समय लौटते मानसून की ऋतू होती है ?

A) अक्टूबर से दिसम्बर

B) सितम्बर – नवम्बर

C) जुलाई – अगस्त

D) जून – जुलाई

Answer – A ( अक्टूबर से दिसंबर )

9. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार BShw जलवायु प्रदेश में कौनसे जिले आते है ?

A) कोटा, बारां, बाँसवाड़ा

B) जयपुर, अजमेर, दौसा

C) बाड़मेर, नागौर, जोधपुर

D) भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, सवाईमाधोपुर

Answer – C ( बाड़मेर, नागौर, जोधपुर )

10. राजस्थान में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा कृषि जलवायु क्षेत्र कौनसा है ?

A) शुष्क पश्चिमी मैदान क्षेत्र

B) सिंचित उत्तरी – पश्चिमी क्षेत्र

C) अर्द्ध – शुष्क पूर्वी मैदान क्षेत्र

D) आर्द्र दक्षिणी मैदान क्षेत्र

Answer – D ( आर्द्र दक्षिणी मैदान क्षेत्र )

Rajasthan RAS Exam 2023 Mock Test Series – 10

11. राज्य में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा कृषि जलवायु क्षेत्र कौसना है ?

A) पूर्वी मैदान क्षेत्र

B) पश्चिमी शुष्क मैदान

C) आर्द्र दक्षिणी मैदान क्षेत्र

D) बाढ़ सम्भाव्य पूर्वी मैदान क्षेत्र

Answer – B ( पश्चिमी शुष्क मैदान )

12. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार डूंगरपुर जिला किस जलवायु प्रदेश में आता है ?

A) BShw

B) BWhw

C) Cwg

D) Aw

Answer – D ( Aw )

13. राजस्थान में काले हिरण और कुरंजा पक्षी के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?

A) तालछापर अभयारण्य

B) मरु अभयारण्य

C) केवलादेव अभयारण्य

D) नाहरगढ़ अभयारण्य

Answer – A ( तालछापर अभयारण्य )

14. राजस्थान में जैविक पार्क की स्थापना किस अभयारण्य में की गयी है ?

A) कुम्भलगढ़ अभयारण्य

B) रावली टॉडगढ़ अभयारण्य

C) नाहरगढ़ अभयारण्य

D) रणथम्भौर अभयारण्य

Answer – C ( नाहरगढ़ अभयारण्य )

15. पक्षियों का स्वर्ग किस अभयारण्य को कहा जाता है ?

A) रणथम्भौर अभयारण्य

B) मरु अभयारण्य

C) रावली टॉडगढ़ अभयारण्य

D) केवलादेव अभयारण्य

Answer – D ( केवलादेव अभयारण्य )

16. आँकल वुड फॉसिल पार्क किस अभयारण्य में है ?

A) राष्ट्रीय मरु अभयारण्य

B) मुकन्दरा हिल्स वन्य जीव अभयारण्य

C) केवादेव राष्ट्रीय अभयारण्य

D) नाहरगढ़ अभयारण्य

Answer – A ( राष्ट्रीय मरु अभयारण्य )

17. राज्य के किस अभयारण्य में डॉ. सालिम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर है ?

A) नाहरगढ़ अभयारण्य

B) टॉडगढ़ – रावली अभयारण्य

C) तालछापर अभयारण्य

D) केवलादेव अभयारण्य

Answer – D ( केवलादेव अभयारण्य )

18. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक वन मिलते है ?

A) चित्तोड़गढ़

B) डूंगरपुर

C) उदयपुर

D) भीलवाड़ा

Answer – C ( उदयपुर )

19. भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद के अधीन राज्य में कौनसा अनुसंधान स्थापित किया गया है ?

A) मृदा अनुसंधान संस्थान

B) वन अनुसंधान संस्थान

C) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान

D) इनमे से कोई नही

Answer – B ( वन अनुसंधान संस्थान )

20. राज्य के किस अभयारण्य में गणेश जी का प्रशिद्ध मदिंर स्थित है ?

A) सरिस्का अभयारण्य

B) केवलादेव घना अभयारण्य

C) नाहरगढ़ अभयारण्य

D) रणथम्भौर अभयारण्य

Answer – D ( रणथम्भौर अभयारण्य )

21. राज्य के किस जिले में सबसे अधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र है ?

A) जोधपुर

B) चुरू

C) जोधपुर

D) नागौर

Answer – C ( जोधपुर )

22. राजस्थान में क्षेत्रफल की अनुसार सबसे बड़ा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र कौनसा है ?

A) मुकन्दरा हिल्स राष्ट्रीय अभयारण्य

B) राष्ट्रीय मरु अभयारण्य

C) टॉडगढ़ – रावली अभयारण्य

D) सीतामाता अभयारण्य

Answer – B ( राष्ट्रीय मरु अभयारण्य )

23. राजस्थान के किस जिले में मरुस्थल वृक्षारोपण व अनुसंधान केंद्र स्थित है ?

A) जैसलमेर

B) बाड़मेर

C) बीकानेर

D) जोधपुर

Answer – D ( जोधपुर )

24. राज्य के केवलादेव राष्ट्रीय अभयारण्य को यूनेस्को द्वारा किस वर्ष विश्व प्राकृतिक धरोहर में शामिल किया गया ?

A) 1985 में

B) 1987 में

C) 2005 में

D) 2007 में

Answer – A (1985 में )

25. साइबेरियन क्रेन के लिए राज्य का कौसना अभयारण्य जाना जाता है ?

A) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य

B) केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य

C) सीतामाता अभयारण्य

D) रणथम्भौर अभयारण्य

Answer – B ( केवलादेव घना पक्षी अभयारण्य )

 RPSC RAS GK Test Series – 1 Rajasthan RAS Exam 2023 GK Test Series – 2 
 RPSC RAS Free Mock Test Series – 3 RPSC RAS Exam 2023 Free Best GK Test Series – 4
 Rajasthan RAS Pre Exam Test Series – 5 RPSC RAS Pre Mock GK Test Series – 6
 RPSC RAS Prelims GK Mock Test Series – 7RPSC RAS Exam 2023 MCQ GK Test Series – 8  
 RPSC RAS Pre Exam 2023 Free GK Test Series – 9 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top