Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4 | PTET 2023 MCQ |

Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4: Rajasthan PTET Exam 2023 के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर देखे, Exam के लिहाज से महत्वपूर्ण 25 प्रश्नोत्तरी, PTET 2023 Most GK Question Test Series के कम समय में पुरे syllabus तैयारी

हमारी टीम आपको दे रही है Rajasthan PTET 2023 के Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों की Series | जिसे आप पढ़ कर Rajasthan PTET Exam 2023 को आसानी से निकाल सकेंगे | Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4 में आपको राजस्थान के भौगोलिक जानकारी के साथ राजस्थान का समान्य परिचय |

राजस्थान और भारत में सभी बोर्ड के प्रतियोगिता Exam के लिए आपको हमारी टीम दे रही है Hand Written Notes, दिए गये link पर click करके – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4

  1. पश्चिमी राजस्थान की सबसे लम्बी नदी है –

A) जवाई

B) घंघर

C) बनास

D) लूनी

Answer – D (लूनी)

2. भाकर और भोराट पठार अरावली पर्वतमाला में किस भाग में स्थित है ?

A)दक्षिणी भाग

B) पूर्वी भाग

C) उत्तरी भाग

D) पश्चिमी भाग

Answer – A (दक्षिणी भाग)

3. मध्य अरावली का भाग कौनसे जिले में आता है ?

A) उदयपुर

B) राजसमन्द

C) अजमेर

D) जयपुर

Answer – C (अजमेर)

4. डोरा पर्वत स्थित है –

A) छप्पन की पहडियो में

B) आमेर की पहाडियों में

C) सुंडा की पहाडियों में

D) जसवंतपूरा की पहाडियों में

Answer – D (जसंवतपूरा की पहाडियों में)

PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4

5. राजस्थान का बांगर क्षेत्र की भौतिक भाग में आता है ?

A) पूर्वी मैदान

B) शेखावटी प्रदेश

C) दक्षिणी प्रदेश

D) इनमे से कोई नही

Answer – B (शेखावटी प्रदेश)

6. ‘रेगिस्तान का मार्च’ का अर्थ है –

A) रेगिस्तान में पेड़ लगाना

B) रेगिस्तान में रेत का उड़ना

C) रेगिस्तान का पीछे जाना

D) रेगिस्तान का आगे बढ़ना

Answer – D (रेगिस्तान का आगे बढ़ना)

7. राजस्थान में टर्शियारी के समय की चट्टाने किस जिले में मिलती है ?

A) जयपुर – अलवर

B) उदयपुर – सिरोही

C) जैसलमेर – बीकानेर

D) जालौर – सिरोही

Answer – C (जैसलमेर – बीकानेर)

8. राज्य में ‘थोब रन’ किस जिले में है ?

A) बाड़मेर

B) जैसलमेर

C) बीकानेर

D) जालौर

Answer – A (बाड़मेर)

9. मध्य अरावली की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?

A) जयगढ़

B) कमलनाथ

C) रघुनाथगढ़

D) तारागढ़

Answer – D (तारागढ़)

10. प्रतापगढ़ जिला किस मैदान का भाग है ?

A) गौंडवाना मैदान

B) कांठल का मैदान

C) पूर्वी मैदान

D) बनास नदी का मैदान

Answer – B (कांठल का मैदान)

11. स्थानान्तरित बालुकास्तुपो को स्थानीय भाषा में कहते है –

A) धोरे

B) भाखर

C) धरियन

D) इमसे से कोई नही

Answer – C (धरियन)

12. अरावली पर्वतमाला में “नाल” शब्द को प्रयोग होता है –

A) एक स्थान का नाम

B) अरावली में आदिवासियों की जाति का नाम

C) अरावली में वनस्पति का नाम

D) अरावली में दर्रा

Answer – D (अरावली में दर्रा)

13. पश्चिमी राजस्थान में खारे पानी की झीले किसका अवशेष मानी जाती है ?

A) टेथिस सागर

B) गौंडवाना लैंड

C) अंगारालैंड

D) इनमे से कोई नही

Answer – A (टेथिस सागर)

14. खड़ीन का अविष्कार किस जिले की जाति ने किया ?

A) नागौर का पालीवाल ब्राह्मणों ने

B) जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों ने

C) पाली के पालीवाल ब्राह्मणों ने

D) नाडौल के पालीवाल ब्राह्मणों ने

Answer – B (जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणों ने)

15. हमादा है –

A) रेतीला मरुस्थल

B) पथरीला मरुस्थल

C) चट्टानी मरुस्थल

D) खनन क्षेत्र

Answer – C (चट्टानी मरुस्थल)

16. पथरीले मरुस्थल को किस नाम से जाना जाता है ?

A) रेग

B) मर्ग

C) तरु

D) झालर

Answer – A (रेग)

17. किस जिले में जरगा पर्वत चोटी स्थित है ?

A) राजसमन्द

B) उदयपुर

D) प्रतापगढ़

D) डूंगरपुर

Answer – B (उदयपुर)

18. सीफ किसे कहते है ?

A) पेराबोलिक बालुकास्तूप

B) कापीस बालुकास्तूप

C) अनुप्रस्थ बालुकास्तूप

D) अनुदैध्र्य बालुकास्तूप

Answer – D (अनुदैध्र्य बालुकास्तूप )

 Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1 Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 2
 Rajasthan PTET 2023 GK Mock Test Series – 3  

19. थार मरुस्थल में किन नदियों का प्रवाह बेसिन है ?

A) लूनी – जवाई बेसिन

B) बनास – खारी बेसिन

C) चम्बल – बनास बेसिन

D) इनमे से कोई नही

answer – A (लूनी – जवाई बेसिन)

20. त्रिकूट पहाड़ी पर कौनसा किला है ?

A) मेहरानगढ़

B) आमेर किला

C) जैसलमेर किला

D) नाहरगढ़ किला

Answer – C (जैसलमेर किला)

22. जालौर पर्वतीय क्षेत्र में कौनसे पहाड़ स्थित है ?

A) इसराना भाखर

B) झारोल भाखर

C) रोजा भाखर

D) ऊपर के तीनो

Answer – D (ऊपर के तीनो)

23. जैसलमेर में टर्शियारी के समय की चट्टानों में किसके भंडार मिले है ?

A) कौयला

B) तेल

C) गैंस

D) B व C

Answer – D (B व C)

24. लूनी नदी का पानी बालोतरा तक कैसा रहता है ?

A) खारा

B) मीठा

C) नमकीन

D) इनमे से कोई नही

Answer – B (मीठा)

25. छप्पन का मैदान किस नदी के बेसिन में है ?

A) चम्बल

B) डाई

C) लूनी

D) माही

Answer – D (माही)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top