Rajasthan PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7 | PTET 2023 Best Question GK Test Series | PTET 2023 MCQ

Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7: Rajasthan PTET Exam 2023 Best GK Question Test Series, 25 Important Question and Answer, Rajasthan PTET 2023 Exam के लिए राजस्थान भौगोलिक और इतिहास से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |

PTET 2023 का Exam देने वाले Candidates के लिए राजस्थान भौगोलिक प्रदेश और इतिहास से सम्बधित प्रश्नों को यहाँ हल कर सकते है | Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 7 में PTET 2023 के Exam में लिहाज से महत्वपूर्ण प्रश्न है | Rajasthan PTET Exam 2023 Best GK Question Test Series में आपको PTET 2023 के Exam से पहले सारे Topic के महत्वपूर्ण Question and Answer यहाँ देख सकते है |

Rajasthan और Rajasthan के बाहर राज्यो में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको हमारी टीम द्वारा Hand Written Notes उपलब्ध करा रही है, दिय गये पर click करके, Hand Written Notes ले सकते है – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7

  1. राज्य में मरुस्थलीकरण की सबसे प्रभावी प्रक्रिया है –

A) पवन का अपरदन

B) जल संचयन

C) वनस्पति अवनयन

D) जल अपरदन

Answer – C (वनस्पति अवनयन)

2. राज्य में अरावली पर्वतमाला की कुल कितनी लम्बाई है –

A) 550 किलोमीटर

B) 562 किलोमीटर

C) 546 किलोमीटर

D) 555 किलोमीटर

Answer – A (550 किलोमीटर)

3. अरावली पर्वतमाला में पठार है –

A) उड़िया

B) भोराट

C) लसाडिया

D) सभी

Answer – D (सभी)

4. गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य स्थित पठार का नाम है –

A) ऊपरमाल

B) भोराट

C) लसाडिया

D) इनमे से कोई नही

Answer – B (भोराट)

5. किस भूमि में कुँओं, नहरों, तालाब आदि से सिंचाई सम्भव है –

A) तलाई भूमि

B) मगरा भूमि

C) चाही भूमि

D) दलदल भूमि

Answer – C (चाही भूमि)

6. राज्य के मरुस्थल में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?

A) ढांढ

B) इर्ग

C) बीड़

D) तलाई

Answer – A (ढांढ)

7. मारवाड़ का मैदानी भाग और मेवाड़ का पठार भाग को अलग करने के वाली पहाड़ियां है –

A) रोजा भाकर

B) गिरवा की पहाड़ियां

C) मेरवाड़ा की पहाड़ियां

D) नाग पहाड़ियां

Answer – C (मेरवाड़ा की पहाड़ियां)

8. अचलगढ़ की ऊँचाई कितनी है ?

A) 1250 मीटर

B) 1385 मीटर

C) 1400 मीटर

D) 1380 मीटर

Answer – D (1380 मीटर)

9. भेराच पर्वत किस जिले में है ?

A) भरतपुर

B) अलवर

C) जयपुर

D) करौली

Answer – B (अलवर)

10. दिलवाड़ा पर्वत की की ऊँचाई कितने मीटर है ?

A) 1442 मीटर

B) 1542 मीटर

C) 1652 मीटर

D) 1342 मीटर

Answer – A (1442 मीटर)

11. प्राचीन समय में साल्व प्रदेश के नाम से कौनसे जिले का क्षेत्र जाना जाता था ?

A भरतपुर जिले का क्षेत्र

B) करौली जिले का क्षेत्र

C) जयपुर जिले का क्षेत्र

D) अलवर जिले का क्षेत्र

Answer – D (अलवर जिले का क्षेत्र)

12. प्राचीन समय में कोठी के नाम से जाना जाता था –

A) करौली

B) भरतपुर

C) धौलपुर

D) अलवर

Answer – C (धौलपुर)

13. हरियाणा जिले से राज्य के कितने जिले सीमा बनाते है –

A) 4

B) 5

C) 3

D) 2

Answer – A (4 – सीकर, जयपुर, भरतपुर, अलवर)

PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7

14. थार की वैष्णों देवी के नाम से कौनसी देवी जानी जाती है ?

A) शीलता माता

B) काली माता

C) अर्बुदा देवी

D) इनमे से कोई नही

Answer – C (अर्बुदा देवी)

15. हवेलियों और पीले पत्थरों से जाना जाता है –

A) जयपुर

B) जैसलमेर

B) जोधपुर

D) नागौर

Answer – B (जैसलमेर)

16. राजस्थान का प्रवेश द्वार है –

A) जोधपुर

B) कोटा

C) जयपुर

D) भरतपुर

Answer – D (भरतपुर)

17. कोटा जिले को कहते है –

A) झीलों की नगरी

B) राजस्थान का कानपुर

C) राजस्थान का टाटा नगर

D) जल महलों की नगरी

Answer – B (राजस्थान का कानपूर)

18. राजस्थान का जिब्राल्टर किस को कहा जाता है ?

A) तारागढ़ – अजमेर

B) रणकपुर – पाली

C) मेड़ता – नागौर

D) किराडू – बाड़मेर

Answer – A (तारागढ़ – अजमेर)

19. किराडू –

A) राजस्थान का गौरव

B) राजस्थान का मिनी खजुराहों

C) राजस्थान का खजुराहों

D) राजस्थान का ह्रदय

Answer – C (राजस्थान का खजुराहों)

20. बांसवाडा जाना जाता है –

A) राजस्थान का शिमला

B) राजस्थान का गौरव

C) राजस्थान का कानपूर

D) सौ दीपों का शहर

Answer – D (सौ दीपों का शहर)

Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1  Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 2
 Rajasthan PTET 2023 GK Mock Test Series – 3  Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4
 Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 5 Rajasthan PTET 2023 Best Question Test Series – 6

21. गाँधी जी के पांचवे पुत्र के नाम से कौन जाने जाते थे ?

A) जमनालाल बजाज

B) भोगीलाल

C) दामोदरलाल व्यास

D) मोतीलाल तेजावत

Answer – A (जमनालाल बजाज)

22. मारवाड़ का प्रताप –

A) मोटाराजा उदयसिंह

B) राजसिंह

C) राव चन्द्रसेन

D) सवाईजयसिंह Answer – C (राव चन्द्रसेन)

23. राजस्थान की मरु कोकिला के नाम से कौन जानी जाती है ?

A) गवरी बाई

B) अल्लाह जिल्लाह बाई

C) हमीदा बेगम

D) मीराबाई

Answer – B (अल्लाह जिल्लाह बाई)

24. राज्य में एकमात्र स्टोंक एक्सचेंज किस जिले में स्थित है ?

A) जोधपुर

B) कोटा

C) उदयपुर

D) जयपुर

Answer – D (जयपुर)

25. भारत का सबसे पहला भूमिगत परमाणु परिक्षण हुआ –

A) फोलौदी

B) पोकरण

C) नाडौल

D) भाप

Answer – B (पोकरण)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top