Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 10 | PTET 2023 Best Question & Answer |

Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 10: PTET Exam 2023 Best Test Series, Rajasthan PTET 2023 MCQ, राजस्थान की वनस्पति और जैव विविधत से PTET 2023 के Exam के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |

Rajasthan PTET 2023 का Exam बहुत जल्द होने वाला है, इसलिए जो Candidates PTET 2023 का Exam दे रहे है, वे Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series में Exam के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर सकते है | Topic Wise इन सीरीजो में प्रश्न हल कर सकते है | कम समय में Candidates Exam से पूर्व प्रश्नों के देख सकते है |

जो Candidates प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है वे Hand Written Notes लेने के लिए दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 10

  1. राजस्थान में काले हिरण और कुरजां पक्षी के लिए कौनस प्रसिद्ध अभयारण्य है ?

A) मरु राष्ट्रीय उद्यान

B) तालछापर अभयारण्य

C) गजनेर अभयारण्य

D) वन विहार

Answer – B ( तालछापर अभयारण्य)

2. राज्य में जैविक पार्क की स्थापना हुई –

A) केवलादेव राष्ट्रीय अभयारण्य

B) टॉडगढ़ – अभयारण्य

C) तारागढ़

D) नाहरगढ़

Answer – D (नाहरगढ़)

3. पक्षियों का अभयारण्य किसे कहा जाता है ?

A) केवलादेव  घना अभयारण्य

B) टॉडगढ़ अभयारण्य

C) मरु राष्ट्रीय अभयारण्य

D) तालछापर अभयारण्य

Answer – A (केवलादेव घना अभयारण्य)

4. डॉ सालिम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थित है –

A) सीतामाता अभयारण्य

B) रणथम्भौर अभयारण्य

C) केवलादेव अभयारण्य

D) सरिस्का अभयारण्य

Answer – C (केवलादेव अभयारण्)

5. भारतीय वानिकी अनुसंधान के अधीन राज्य में कौनसा अनुसंधान है ?

A) शुष्क वन अनुसंधान

B) वन अनुसंधान संस्थान)

C) मृदा वन अनुसंधान

D) इनमें से कोई नही

Answer – B (वन अनुंसधान संस्थान)

6. गणेश जी का प्रसिद्ध मंदिर किस अभयारण्य में है ?

A) मरु राष्ट्रीय उद्यान

B) सरिस्का  अभयारण्य

C) केवलादेव अभयारण्य

D) रणथम्भौर अभयारण्य

Answer – D (रणथम्भौर अभयारण्य)

7. कौनसा जिला अधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र वाला है ?

A) पाली

B) जोधपुर

C) जैसलमेर

D) चुरू

Answer – B (जोधपुर)

8. राजस्थान में मरुस्थल वृक्षारोपण व अनुसंधान केंद्र किस जिले में है ?

A) जोधपुर

B) जैसलमेर

C) बीकानेर

D) पाली

Answer – A (जोधपुर)

Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series - 10
Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 10

9. अजान बांध स्थित है –

A) सीतामाता अभयारण्य

B) नाहरगढ़ अभयारण्य

C) शेरपुर अभयारण्य

D) घना पक्षी अभयारण्य

Answer – D (घना पक्षी अभयारण्य)

10. राजस्थान में सागवान वन किस अभयारण्य में पाए जाते है ?

A) सरिस्का अभयारण्य

B) शेरगढ़ अभयारण्य

C) सीतामाता अभयारण्य

D) केवलादेव पक्षी अभयारण्य

Answer – C (सीतामाता अभयारण्य)

11. चिंकारो के लिए मुख्य रुप से कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?

A) शेरगढ़ अभयारण्य

B) नाहरगढ़ अभयारण्य

C) सरिस्का अभयारण्य

D) सीतामाता अभयारण्य

Answer – B (नाहरगढ़ अभयारण्य)

12. जोधपुर में वन अनुसंधान केंद्र की स्थापना केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत की थी ?

A) पहली पंचवर्षीय योजना

B) दूसरी पंचवर्षीय योजना

C) तीसरी पंचवर्षीय योजना

D) चौथी पंचवर्षीय योजना

Answer – A (पहली पंचवर्षीय योजना)

13. बाघ बचाओ परियोजना राज्य के किस राष्ट्रीय उद्यान में सबसे पहले प्रारम्भ हुई ?

A) सरिस्का अभयारण्य

B) मुकुंदरा हिल्स अभयारण्य

C) रणथम्भौर अभयारण्य

D) केवलादेव अभयारण्य

Answer – C (रणथम्भौर अभयारण्य)

14. देश का सबसे बड़ा घड़ियाल अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

A) उदयपुर

B) चित्तोड़गढ़

C) भरतपुर

D) कोटा

Answer – D (कोटा – राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य)

15. रेगिस्थान वनरोपण एवं भू – संरक्षण केंद्र स्थित है –

A) बीकानेर

B) जोधपुर

C) जैसलमेर

D) नागौर

Answer – B (जोधपुर)

16. किस देश की सहायता से राजस्थान वन एवं जैव विविधता परियोजना अप्रैल 2003 को शुरू की गयी ?

A) USA

B) रूस

C) जापान

D) ब्रिटेन

Answer – C (जापान)

17. राज्य में भेड़िया किस अभयारण्य में मिलते है ?

A) चम्बल अभयारण्य

B) कुम्भलगढ़ अभयारण्य

C) केवलादेव अभयारण्य

D) शेरगढ़ अभयारण्य

Answer – B (कुम्भलगढ़ अभयारण्य)

Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 2
Rajasthan PTET 2023 GK Mock Test Series – 3Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4
Rajasthan PTER 2023 MCQ GK Test Series – 5Rajasthan PTET 2023 Best Question Test Series – 6
Rajasthan PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7Rajasthan PTET 2023 GK Question Test Series – 8
Rajasthan PTET 2023 GK MCQ Test Series – 9 

18. राम सागर वन विहार अभयारण्य किस जिले में है ?

A) धौलपुर

B) भरतपुर

C) अलवर

D) करौली

Answer – A (धौलपुर)

19. अमली मीणी का महल किस अभयारण्य में मिलता है ?

A) सीतामाता अभयारण्य

B) चम्बल घड़ियाल अभयारण्य

C) दर्रा अभयारण्य

D) शेरगढ़ अभयारण्य

Answer – C (दर्रा अभयारण्य)

20. बूंदी में कनक सागर पक्षी अभयारण्य की स्थापना किस वर्ष की गयी ?

A) 1983

B) 1984

C) 1986

D) 1987

Answer – D (1987) 

21. राज्य में प्रवासी पक्षियों के लिए कौनसा अभयारण्य जाना जाता है ? 

A) बंध बारेठा अभयारण्य

B) कुम्भलगढ़ अभयारण्य

C) रणथम्भौर अभयारण्य

D) दर्रा अभयारण्य

Answer – A (बंध बारेठा अभयारण्य) 

22. सरिस्का अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क कब घोषित किया गया ? 

A) 1986

B) 1988

C) 1990

D) 1994

Answer – C (1990) 

23. शेरगढ़ अभयारण्य है – 

A) कोटा

B) बारां

C) कोटा

D) बूंदी

Answer – B (बारां) 

24. राजस्थान में किनते वन मंडल है ? 

A) 6

B) 8

C) 10

D) 12

Answer – D (12) 

25. राज्य की प्रथम वन नीति कब घोषित हुई थी ? 

A) 2010

B) 2012

C) 2014

D) 2015

Answer – A (2010) 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top