Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1: जो Candidates PTET 2023 का Exam दे रहे है उनके लिए GK (सामान्य ज्ञान) के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को देखे, PTET Mock Test 2023 के Most Question and Answer
नीचे लिखे गये 25 Most Question and Answer PTET 2023 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | इन Question – Answer से आपको बहुत बड़ी सहायता PTET 2023 Exam में मिलेगी | PTET Mock Test 2023 के लिए प्रश्नोत्तरी देखे | इनको पढ़ कर आप PTET 2023 को आराम से पास कर सकते है |
जो Candidates प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनको Hand Written Notes या Books चाहिए, तो नीचे दिए गये link पर click करे, – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1 Most Question – Answer –

Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1
- निम्न में से कौनसी रेखा राजस्थान से गुजरती है?
A ) कर्क रेखा,
B )मकर रेखा,
C) भूमध्य रेखा,
D) A and B
Answer – A (कर्क रेखा)
2. ‘राजस्थान दिवस’ हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A) 25 मार्च
B) 31 मार्च
C) 30 मार्च
D) 21 मार्च
Answer – C (30 मार्च)
3. मालवा के पठार से राजस्थान का कौनसा भोगोलिक भाग लगता है?
A) उत्तर – पश्चिम शुष्क क्षेत्र
B) दक्षिण – पूर्वी पठारी क्षेत्र
C) पूर्वी मैदान
D) मध्यवर्ती पठारी क्षेत्र
Answer – B (दक्षिण – पूर्वी पठारी क्षेत्र)
4. मेवाड़ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
A) मलेच्छों के मित्र
B ) मलेच्छों से संघर्ष करने वाले
C) शत्रु का विनाश करने वाले
D) निन्म में से कोई नही
Answer – B (मलेच्छों से संघर्ष करने वाले)
5. राजस्थान का कौनसा शहर 23° 50′ उत्तरी अक्षांश रेखा से सबसे पास में स्थित है?
A) बीकानेर
B) बांसवाडा
C) प्रतापगढ़
D) डूंगरपुर
Answer – D (डूंगरपुर)
6. अरावली पर्वत के ढलानों पर मुख्यतः कौनसी फसल की खेती की जाती है?
A) ज्वार
B) गेहूं
C) बाजरा
D) मक्का
Answer – D (मक्का)
7. निन्म में से किस जिले में अरावली पहाड़ी का विस्तार नही है?
A) जयपुर
B) अलवर
C) जालौर
D) राजसमन्द
Answer – C (जालौर)
8. थार मरुस्थल का किन – किन राज्यों तक है?
A) गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
B) केवल राजस्थान
C) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
D) केवल राजस्थान, गुजरात
Answer – A (गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा)
9. बाड़मेर के सिवाना की पहाड़िया के क्षेत्र में गोलाकार पहाडियों को क्या कहते है?
A) नाकोड़ा की पहाड़ियां
B) छप्पन की पहाड़ियां
C) आडावाला की पहाड़ियां
D) A और B
Answer – D (A और B)
10. दस सहस्त्र कौनसा क्षेत्र कहलाता है?
A) शेखावटी
B) मारवाड़
C) मेवाड़
D) हाडौती
Answer – C (मेवाड़)
11. कौनसे जिले में नेहड़ भाग है?
A) जालौर
B) जयपुर
C) दौसा
D) बारां
Answer – A (जालौर)
12. तालछापर और परिहारा रन कौनसे क्षेत्र में है?
A) हाडौती क्षेत्र
B) शेखावटी क्षेत्र
C) मेवाड़
D) गौड़वाड़ बेसिन
Answer – B (शेखावटी क्षेत्र)
13. छप्पन का मैदान कहाँ स्थित है?
A) पश्चिमी राजस्थान में
B) उत्तरी राजस्थान में
C) पूर्वी राजस्थान में
D) दक्षिणी राजस्थान में
Answer – D (दक्षिणी राजस्थान में)
14. ‘Island of Glory’ सी वी रमन ने किस नगर को कहा है?
A) जैसलमेर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) बीकानेर
Answer – B (जयपुर)
15. मुलायम लवण की परत युक्त प्लाया को किस नाम से जाना जाता है?
A) टाट
B) बालसन
C) सेलीनास
D) इनमे से कोई नही |
Answer – C (सेलीनास)
16. 30 मार्च 1949 को वृहत राजस्थान संघ में शिक्षा मंत्री किसे बनाया गया?
A) पवन कुमार
B) पवन चौहान
C) प्रेम सिंह
D) प्रेमनारायण माथुर
Answer – D (प्रेमनारायण माथुर)
17. अरावली पर्वत माला में नाग पहाड़ी कहाँ पर है?
A) उदयपुर के उत्तर में
B) अजमेर के पश्चिम में
C) जयपुर के पूर्व में
D) अलवर के पश्चिम में
Answer – B (अजमेर के पश्चिम में)
18. निन्म से कौनसा दर्रा दक्षिणी अरावली में नही है?
A) देसुरी
B) हाथीगुडा
C) अरनीय
D) सौमेश्वर
Answer – C (अरनीय )
19. निन्म में से कौनसे नगर पेपावती और पारानगर नाम से जाने जाते है
A) जोधपुर
B) जैसलमेर
C) जयपुर
D) जालौर
Answer – A (जोधपुर)
20. भरतपुर, करौली और धौलपुर जिलों को प्राचीन में किस नाम से जाना जाता था?
A) विराट
B) शिवि
C) शूरसेन
D) जाँगल
Answer – C (शूरसेन)
21. निन्म में से कौनसा जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित नही है?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) कोटा
D) पाली
Answer – D (पाली)
22. राजस्थान के कौनसे जिले में ‘रन’ सर्वाधिक है?
A) बाड़मेर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) जालौर
Answer – C (जैसलमेर)
23. ‘बजादा’ क्या होता है?
A) पहाड़ी भूमि
B) पर्वत पर झील
C) मरुस्थल में झील
D) गिरीपद ढाल का निम्र भाग
Answer – D (गिरीपद ढाल का निम्र भाग)
24. अरावली पर्वतमाला की तुलना किससे की जाती है?
A) रौकी पर्वतमाला
B) अल्पेशियन पर्वतमलाल
C) सुलेमान पर्वत
D) हिमालय पर्वत
Answer – B (अल्पेशियम पर्वतमाला)
25. राजस्थान के सबसे निकट कौनसा बंदरगाह है?
A) मुम्बई
B) पारादीप
C) कोचीन
D) कांडला
Answer – D (कांडला)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.