Rajasthan PTET 2023 GK Question Test Series – 8: PTET 2023 Most Question and Answer Test Series, Rajasthan PTET 2023 MCQ, राजस्थान की मृदा से PTET 2023 Exam के हिसाब से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |
Rajasthan PTET 2023 का Exam देने वाले Candidates के लिए PTET 2023 GK Question Test Series – 8 महत्वपूर्ण है | PTET 2023 के Exam में मृदा से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण की यह Series Exam में काम आएगी | Candidates PTET 2023 की और Test Series को लिए नीचे link दिए गये है, वहां जा कर number wise Test Series देख सकते है |
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए हमारी टीम लायी है Hand Written Notes, जिन Candidates को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes चाहिए वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan PTET 2023 GK Question Test Series – 8
- राज्य में बालुकास्तूप भाग में कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
A) काली – लाल मिट्टी
B) भूरी दोमट मिट्टी
C) लाल दोमट मिट्टी
D) पीली – भूरी बुलई मिट्टी
Answer – D (पीली – भूरी बुलई मिट्टी)
2. किस फसल से नाइट्रोजन सबसे अधिक मिलता है ?
A) बाजरा की फसल
B) मटर की फसल
C) ज्वार की फसल
D) मोठ की फसल
Answer – B (मटर की फसल)
3. तेलीय पानी से मिट्टी कैसे हो जाती है ?
A) क्षारीय
B) लवणीय
C) बंजर
D) अनुपजाऊ
Answer – A (क्षारीय)
4. राजस्थान में जल और वायु दोनों के अपरदन से कौनसी मिट्टी सबसे अधिक प्रभावित है ?
A) काली – लाला मिट्टी
B) पीली – काली मिट्टी
C) काली – बुलई मिट्टी
D) रेतीली – भूरी मिट्टी
Answer – C (काली – बुलई मिट्टी)
5. मरुस्थल में सबसे अधिक खाद्य फसल होती है –
A) चावल
B) गेंहूँ
C) ज्वार
D) बाजरा
Answer – D (बाजरा)
6. राज्य में सबसे अधिक किस मिट्टी का क्षेत्र है ?
A) रेतीली
B) काली
C) लाल
D) भूरी
Answer – A (रेतीली)
7. अरावली पर्वतमाल के किस दिशा में रेतीली मिट्टी पाई जाती है ?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) उत्तर
Answer – B (पश्चिम)

Rajasthan PTET 2023 GK Question Test Series – 8
8. घग्घर नदी के मैदान में कौनसी मिट्टी पाई जाती है ?
A) काली दोमट मिट्टी
B) पीली – भूरी दोमट मिट्टी
C) लाल दोमट मिट्टी
D) भूरी मटियार दोमट मिट्टी
Answer – D (भूरी मटियार दोमट मिट्टी )
9. चंबल और माही नदी के क्षेत्र में मिट्टी मिलती है –
A) लाल मिट्टी
B) भूरी मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) काली मिट्टी
Answer – D (काली मिट्टी)
10. सेम की समस्या है –
A) मिट्टी का दोहन अधिक होना
B) जलमग्न अधिक होना
C) रासायनिक उर्वरकों का अधिक उपयोग
D) इनमे से कोई नही
Answer – B (जलमग्न अधिक होना )
11. कृषि लिए सबसे अधिक लाभकारी मिट्टी है –
A) मटियार मिट्टी
B) रेतीली मिट्टी
C) बुलई दोमट मिट्टी
D) पथरीली मिट्टी
Answer – C (बुलई दोमट मिट्टी)
12. लाल लोमी मिट्टी का किन जिलो से सम्बद्ध है ?
A) उदयपुर
B) बांसवाडा
C) प्रतापगढ़
D) सभी
Answer – D (सभी)
13. धूसर या सीरोजम प्रकार की मिट्टी किन जिलों में पाई जाती है ?
A) पाली – नागौर
B) झुंझुनू – सीकर
C) जोधपुर – जालौर
D) सभी
Answer – D (सभी)
14. किन जिलों में जलोढ़ मिट्टी मिलती है ?
A) भरतपुर – धौलपुर
B) जयपुर – अजमेर
C) जोधपुर – बीकानेर
D) सिरोही – नागौर
Answer – A (भरतपुर – धौलपुर)
15. राज्य में सबसे अधिक बेकार भूमि किस जिले में है ?
A) जोधपुर
B) बाड़मेर
C) जैसलमेर
D) पाली
Answer – C (जैसलमेर)
Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 1 | Rajasthan PTET 2023 GK Test Series – 2 |
Rajasthan PTET 2023 GK Mock Test Series – 3 | Rajasthan PTET 2023 Most GK Question Test Series – 4 |
16. सामान्य मृदा का PH मान रहता है –
A) 5.0 – 5.5 PH
B) 6.7 – 7.5 PH
C) 4.0 – 5.0 PH
D) 3. 0 – 4. 0 PH
Answer – B (6.7 – 7.5 PH)
17. एरिडीसोल्स मृदा किस क्षेत्र में मिलती है ?
A) नम भूमि क्षेत्र
B) अर्द्ध – नम भूमि क्षेत्र
C) शुष्क क्षेत्र
D)अर्द्ध – शुष्क क्षेत्र
Answer – D (अर्द्ध – शुष्क क्षेत्र)
18. राज्य में कौनसी मिट्टी अनुपजाऊ है
A) लवणीय मिट्टी
B) काली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) लाल मिट्टी
Answer – A (लवणीय मिट्टी)
19. बैल्क कॉटन नाम से कौनसी मिट्टी जानी जाती है ?
A) लाल मटियार मिट्टी
B) काली मटियार मिट्टी
C) भूरी मटियार मिट्टी
D) चिकनी मिट्टी
Answer – B (काली मटियार मिट्टी)
20. “खसरा” किससे सम्बधित नाम है ?
A) धार्मिक क्षेत्र
B) राजकीय कर
C) भूमि का क्षेत्र
D) इनमे से कोई नही
Answer – C (भूमि का क्षेत्र)
21. राज्य में केंद्रीय भू – संरक्षण बोर्ड है –
A) जयपुर
B) कोटा
C) जोधपुर
D) उदयपुर ‘
Answer – B (कोटा)
Rajasthan PTET 2023 MCQ GK Test Series – 5 | Rajasthan PTET 2023 Best Question Test Series – 6 |
Rajasthan PTET 2023 Most GK Question & Answer Test Series – 7 |
22. लाल दोमट मिट्टी पाई जाती है –
A) जयपुर – सीकर
B) झुंझुनू – चुरू
C) उदयपुर – डूंगरपुर
D) जोधपुर – नागौर
Answer – C (उदयपुर – डूंगरपुर)
23. राज्य में किस जिले से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की शुरुआत की गई ?
A) सूरतगढ़ – श्रीगंगानगर
B) चोमू – जयपुर
D) नाडौल – पाली
D) खेडगाँव – उदयपुर
Answer – A (सूरतगढ़ – श्रीगंगानगर)
24. जो मिट्टी अम्लीय है उसे कृषि योग्य बनाने के लिए क्या उपयोग किया जाता है ?
A) सुपर फास्फेट
B) जिप्सम
C) खाद
D) चूना
Answer – D (चूना)
25. पीली मिट्टी में कौनसी फसल बोई जाती है ?
A) चावल
B) मूंगफली
C) मक्का
D) गेंहूँ
Answer – B (मूंगफली)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.