Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8: RPSC SI GK Question and Answer Test Series, RPSC Mock Test Series, राजस्थान के प्रमुख राजवंश और उनकी राजस्व व्यवस्था से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |
Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8 में कुल 25 Question और Answer है | जो Candidates Rajasthan SI का Exam दे रहे है वे इस Series ने राजस्थान के राजवंश और उनकी प्रशासनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण Topic को यहाँ से पढ़ सकते है और उनके Exam के हिसाब से प्रश्न हल कर सकते है |
सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes के लिए दिए गये link पर click करे –https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
- राव मालदेव का राज्याभिषेक किस जगह हुआ ?
A) मेहरानगढ़
B) सोनारकिला
C) लोहागढ़
D) सोजत
Answer – D (सोजत)
2. मुगल शासक शाहाजहाँ ने जवंतसिंह को कौनसी उपाधि दी ?
A) राव राजा
B) महाराजा
C) सवाई राजा
D) राजाधिराज
Answer – B (महाराजा)
3. जोधपुर में राई के बाग के निर्माण किस राणी ने करवाया ?
A) रूपदेव
B) स्वरूपदेव
C) जसवंतदेव
D) मालदेव
Answer – C (जसवंतदेव)
4. दुर्गादास का पालण – पोषण माता द्वारा किस जगह पर किया गया था ?
A) लूणवा
B) नाडौल
C) सोजत
D) इनमे से कोई नही
Answer – A (लूणवा)
5. मालदेव ने राजा बनने के बाद कौनसी उपाधि धारण की ?
A) हिन्दू सम्राट
B) हिन्दू राजा
C) हिन्दू बाहशाह
D) हिन्दू सुरताण
Answer – C (हिन्दू बादशाह)
6. जोधपुर में स्वरूप सागर को जाना जाता है –
A) लाल सागर
B) मोती तालाब
C) अमर सागर
D) बहूजी तालाब
Answer – D (बहूजी तालाब)
7. मारवाड़ रियासत में सामंत प्रथा का वास्तविक संस्थापक कौन था ?
A) राव जोधा
B) मालदेव
C) रामसिंह
D) जसवंतसिंह
Answer – D (राव जोधा )
8. 1638 ई में जसवंतसिंह का राज तिलक किस जगह हुआ ?
A) मेड़ता
B) आगरा
C) काबुल
D) दिल्ली
Answer – B (आगरा)
9. कालिंद्री में अजीतसिंह को किसके संरक्षण में रखा गया ?
A) दुर्गादास
B) ईश्वरदास
C) मुकुंददास
D) इनमे से कोई नही
Answer – C (मुकुंददास)

Rajasthan Police SI Mock GK Question Test Series – 8
10. दुर्गादास की मृत्यु किस स्थान पर हुई ?
A) उज्जैन
B) अजमेर
C) जोधपुर
D) पाली
Answer – A (उज्जैन)
11. मारवाड़ के राजा सुजा के समय बीकानेर के किस शासक ने हमला किया ?
A) लुणकरण
B) जैतसी
C) राजसिंह
D) बीका
Answer – D (बीका)
12. 1533 ई में नागौर के दौलतखान को मालदेव ने किस युद्ध में पराजित किया ?
A) मतीरे की राड़ का युद्ध
B) हीरा बाड़ी का युद्ध
C) सिवाना का युद्ध
D) दौराई का युद्ध
Answer – B (हीरा बाड़ी का युद्ध)
13. मोटाराजा उदयसिंह और चन्द्रसेन के बीच कौनसा युद्ध हुआ ?
A) हरमाड़ा का युद्ध
B) तुंगा का युद्ध
C) सिवाना का युद्ध
D) लोहावट का युद्ध
Answer – D (लोहावट का युद्ध)
14. राव जोधा के किस पुत्री की शादी कुम्भा से करवाई थी ?
A) श्रुंगार देवी
B) कमलादेवी
C) भारमली
D) कनकदेवी
Answer – A (श्रुंगार देवी )
15. इनमे से कौनसे ग्रंथ जसवंतसिंह के द्वारा लिखे गये थे ?
A) प्रबोध चन्द्रदय
B) भाषा – भूषण
C) अपरोक्ष – सिद्धान्तसार
D) सभी
Answer – D (सभी)
16. पाहोबा के युद्ध में मालदेव ने बीकानेर के किस राजा को हराया था ?
A) राव जैतसी
B) राठौड़ बिंदा
C) कल्याणमल
D) राजसिंह
Answer – B (जैतसी)
17. “30 वर्षीय युद्ध” का नेतृत्व मारवाड़ के लिए किसने किया ?
A) मुकुंददास
B) अजीतसिंह
C) दुर्गादास
D) नरुकी
Answer – C (दुर्गादास)
18. जोधपुर में छितर पैलेस का निर्माण किस राजा ने करवाया ?
A) राजा उम्मेदसिंह
B) राजा सुमेरसिंह
C) राजा सरदारसिंह
D) राजा जसवंतसिंह
Answer – A (राजा उम्मेदसिंह)
19. दलथंभन की उपाधि जहाँगीर ने किसको दी थी ?
A) शुरसिंह
B) जसवंतसिंह
C) सरदारसिंह
D) गजसिंह
Answer – D (गज सिंह )
20. 1835 ई में एरिनपूरा में जोधपुर लीजल का गठन किस राजा के काल में किया गया था ?
A) मोटाराजा उदयसिंह
B) मानसिंह
C) गजसिंह
D) सवाई सिंह
Answer – B (मानसिंह)
21. मारवाड़ में कन्या वध को रोकने के लिए किस राजा ने कठोर रूप नियम लागू किया ?
A) गजसिंह
B) मानसिंह
C) तख़्तसिंह
D) उम्मेदसिंह
Answer – C (तख़्तसिंह)
22. मारवाड़ के किस राजा ने मुगलों के समाने निरतंर युद्ध को जारी रखा ?
A) मोटा राजा उदयसिंह
B) राव चन्द्रसेन
C) मालदेव सिंह
D) जसवंतसिंह
Answer – B (राव चन्द्रसेन)
23. मारवाड़ के किस राजा ने नागौर दरबार में अकबर की अधीनता स्वीकार नही की ?
A) उम्मीदसिंह
B) मालदेव
C) मोटा राजा उदयसिंह
D) राव चन्द्रसेन
Answer – D (राव चन्द्रसेन )
24. मारवाड़ की “पन्नाधाय” –
A) गोरा धाय
B) हंसाबाई
C) नरुकी
D) इनमे से कोई नही
Answer – A (गोरा धाय)
25. जसवंतथड़ा स्थित है ?
A) पाली
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) नागौर
Answer – C (जोधपुर)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.