Rajasthan Police SI GK Test Series – 1: RPSC SI GK Mock Test Series, Most 25 Question and Answer, Candidates RPSC SI के Exam की कम समय में तैयारी करने के लिए पढ़े यहाँ से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Rajasthan Police SI के लिए जो Candidates Exam दे रहे है उनके लिए यहाँ सबसे अच्छे Question and Answer की Series हमारी टीम ले के आयी है | उनको पढ़ कर आप आराम से SI Exam को निकाल सकते है |
सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आपको Hand Written Notes और Books के लिए नीचे दिए गये link पर click करके, Online Order करके, अपने Address पर मंगवा सकते है – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI GK Test Series – 1 | RPSC SI Mock Test Series

Rajasthan Police SI GK Test Series – 1
1. बैराठ से अशोक के शिलालेख की खोज कब की गयी ?
A) 1826 ई
B) 1827 ई
C) 1837 ई
D) 1835 ई
Answer – C (1837 ई)
2. चित्तोड़ के नजदीक मानसरोवर से कर्नल टॉड ने मानमोरी शिलालेख को कब खोजा?
A) 712 ई
B) 713 ई
C) 711 ई
D) 710 ई
Answer – B (713 ई )
3. बैराठ शिलालेख की खोज किसने की ?
A) कैप्टन मेक
B) कैप्टन ली
C) कैप्टन टॉड
D) कैप्टन बर्ट
Answer – D (कैप्टन बर्ट)
4. विश्व की सबसे बड़ी प्रशस्ति / शिलालेख है ?
A) राज प्रशस्ति (1676 ई)
B) रणकपुर प्रशस्ति (1439 ई)
C) रायसिंह प्रशस्ति (1593 ई)
D) कीर्ति प्रशस्ति (1460 ई)
Answer – A (राज प्रशस्ति – 1676 ई)
5. राणा हम्मीर को किस प्रशस्ति में ‘विषम घाटी पंचानन’ कहा गया है ?
A) विजय स्तम्भ
B) राज प्रशस्ति
C) रायसिंह प्रशस्ति
D) कीर्ति प्रशस्ति
Answer – D (कीर्ति प्रशस्ति)
6. “कलियुग का कर्ण” राव लूणकरण को कौनसे शिलालेख में कहा गया था ?
A) जूनागढ़ शिलालेख
B) बिजौलिया शिलालेख
C) कीर्ति स्तम्भ
D) राजसिंह शिलालेख
Answer – A (जूनागढ़ शिलालेख)
7. बडवा स्तम्भ लेख को किसने सम्पादक किया ?
A) बालवर्धन
B) नागवर्धन
C) सोमदेव
D) सभी
Answer – D (सभी)
8. कुम्भा के समय के शिलालेख रणकपुर शिलालेख में बूंदी का नाम क्या मिलता है ?
A) वृन्दावती
B) बुंदिया
C) हाडौती
D) इनमे से कोई नही
Answer – A (वृन्दावती)
9. उदयपुर के पुरालेख संग्रहालय में किस ग्रन्थ में राजपरिवार के खर्च के बारे में वर्णन किया गया है ?
A) मुल्की बहिया
B) सियाहुजुर
C) हकीकत बही
D) तारीख ए हिन्द
Answer – B (सियाहुजुर)
10. घोसुण्डी शिलालेख कौनसे जिले से मिला था ?
A) कोटा
B) बूंदी
C) चित्तोड़गढ
D) भीलवाडा
Answer – C (चित्तोडगढ)
11. किस शिलालेख से गुहिल राजवंश की जानकारी मिलती है ?
A) सांमोली शिलालेख
B) कीर्ति स्तम्भ
C) रणकपुर शिलालेख
D) घोसुण्डी शिलालेख
Answer – A (सांमोली शिलालेख)
12. विजयगढ़ युप स्तम्भ कहा से प्राप्त हुआ ?
A) भीलवाडा
B) कोटा
C) अलवर
D) भरतपुर
Answer – D (भरतपुर)
13. अबुल फजल के नाम से राजस्थान का साहित्यकार कौन जाना जाता था ?
A) सूर्यमल मिश्रण
B) मुहनौत नैणसी
C) अलबरूनी
D) कालिदास
Answer – B (मुहनौत नैणसी)
14. भारतीय लिपियों पर सबसे पहला वैज्ञानिक अध्ययन किया ?
A) जी एच ओझा
B) कर्नल टॉड
C) कैप्टन बर्ट
D) कैप्टन ली
Answer – A (जी एच ओझा)
15. “तारीख ए राजस्थान” को किसने लिखा ?
A) जयानक
B) जगमोहन
C) बंकिदास
D) कालीराम कायस्थ
Answer – D (कालीराम कायस्थ)
16 . हर्षनाथ मन्दिर की प्रशस्ति कौनसे जिले से प्राप्त हुई ?
A) झुंझुनू
B) सीकर
C) चुरू
D) कोटा
Answer – B (सीकर)
17. वैधनाथ मंदिर कौनसे जिला से सम्बद्ध रखता है ?
A) प्रतापगढ़
B) कोटा
C) जयपुर
D) उदयपुर
Answer – D (उदयपुर)
18. बरनाला लेख वर्तमान में कौनसे संग्रहालय में स्थित है ?
A) दिल्ली संग्रहालय
B) आमेर संग्रहालय
C) कोलकाता संग्रहालय
D) अहमदाबाद संग्रहालय
Answer – B (आमेर संग्रहालय )
19 . राजस्थान में किस शिलालेख में साम्भर और अजमेर के चौहानों का वंश ब्राह्मण बताया गया है ?
A) रणकपुर शिलालेख
B) राजसिंह शिलालेख
C) भाबू का शिलालेख
D) बिजौलिया का शिलालेख
Answer – D (बिजौलिया का शिलालेख)
20. शास्त्रीय संगीत पर रचना राधा गोविन्द संगीत सार को किसने लिखा ?
A) देवर्षि ब्रजपाल भट्ट
B) हीरानंद व्यास
C) कालिदास
D) बंकिदास
Answer – A (देवर्षि ब्रजपाल भट्ट)
21. कृष्णभट्ट द्वारा लिखे गये कौनसे अभिलेख में हल्दीघाटी युद्ध का वर्णन किया गया है ?
A) कुम्भलगढ़ का अभिलेख
B) रायसिंह का अभिलेख
C) कीर्ति स्तम्भ
D) जगन्नाथ राय अभिलेख
Answer – D (जगन्नाथ राय अभिलेख)
22. बडली स्तूप से किस धर्म के बारे में जानकारी मिलती है ?
A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) बौद्ध
D) जैन
Answer – D (जैन)
23. कर्नल टॉड ने कौसना शिलालेख समुन्द्र के फेंका था ?
A) मनमोरी शिलालेख
B) घटियाला शिलालेख
C) सांमोली शिलालेख
D) रणकपुर शिलालेख
Answer – A (मानमोरी शिलालेख)
24. डॉ. एल पी टेस्सीटोरी का सम्बद्ध किससे है ?
A) राजस्थान का स्वतंत्रता आन्दोलन
B) ग्रामीण विकास
C) राजस्थान चित्र कला
D) चारण साहित्य
Answer – D (चारण साहित्य)
25. घोसुण्डी शिलालेख की लिपि कौनसी है ?
A) ब्राह्मी लिपि
B) खरोष्ठी लिपि
C) महाजनी लिपि
D) इनमे से कोई नही
Answer – A (ब्राह्मी लिपि)
Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.