Rajasthan Police SI Free GK Mock Test Series – 29, RPSC SI Exam 2023 Free GK Test Series, राजस्थान में ब्रिटिश साम्राज्य से सम्बधित प्रश्न | राजस्थान एसआई परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न |
राजस्थान इतिहास से सम्बधित Rajasthan SI 2023 में आने वाले प्रश्नों को मध्य नजर रखते हुए हमारी टीम लेके आ रही है Test Series | Candidates इन Test Series के प्रश्नों को हल करके RPSC SI Exam 2023 को आसानी से करे पास | इन Test Series के सारे प्रश्न के Exam ने अनुसार important है | Candidates Rajasthan SI Free GK Test Series हल करे |
किसी भी Candidates को अगर अपने प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Hand Written Notes चाहिए है तो वे दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI Free GK Mock Test Series – 29
- राजस्थान की किस रियासत ने हेस्टिंग्स की आश्रित पार्थक्य की नीति के तहत सबसे पहले संधि की ?
A) अलवर
B) करौली
C) टोंक
C) जयपुर
Answer – B ( करौली)
2. राजस्थान में अंग्रेजों ने किस रियासत के साथ सबसे पहले संधि की ?
A) करौली
B) मेवाड़
C) प्रतापगढ़
D) बूंदी
Answer – A (करौली)
3. करौली ने अंग्रेजों के साथ किस साल संधि की ?
A) नवम्बर 1818
B) सितम्बर 1818
C) अक्टूम्बर 1817
D) नवम्बर 1817
Answer – D (नवम्बर 1817)
4. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने रियासतों के साथ ‘अधीनस्थ अलगाव की नीति’ कब अपनाई ?
A) 1803 से 1835 तक
B) 1818 से 1858 तक
C) 1812 से 1860 तक
D) 1807 से 1857 तक
Answer – B (1818 से 1858 तक )
5. रियासतों को ईस्ट इंडिया में विलय करने का सूत्रपात था –
A ) लॉर्ड वेलेजली
B) लॉर्ड मेक मोसन
C) लॉर्ड डलहौजी
D) लौर्ड कैनिंग
Answer – C (लॉर्ड डलहौजी )
6. राजस्थान में किस रियासत ने अंग्रेजों के साथ सबसे बाद में संधि की थी ?
A) अलवर
B) जैसलमेर
C) टोंक
D) सिरोही
Answer – D (सिरोही)
7. 1870 ई में लॉर्ड मेयो का दरबार किस जगह आयोजन किया था ?
A) अजमेर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) कोटा
Answer – A (अजमेर)
8. राजपूताना रेजीडेंसी की स्थापना किस साल की थी ?
A) 1817 में
B) 1818 में
C) 1832 में
D) 1837 में
Answer – C (1832 में)
9. राजस्थान में एकमात्र मुस्लिम रियासत टोंक कब बनी थी ?
A) 1803 में
B) 1807 में
C) 1814 में
D) 1817 में
Answer – D (1817 में)
10. चार्ल्स मेटकॉफ़ ने राजस्थान की किस रियासत के साथ संधि नही की थी ?
A) जयपुर
B) अलवर
C) प्रतापगढ़
D) कोटा
Answer – C (प्रतापगढ़)

Rajasthan Police SI Free GK Mock Test Series – 29
11. राजस्थान में कमिश्नरी व्यवस्था किस वर्ष लागू की गयी थी ?
A) 1832 में
B) 1817 में
C) 1857 में
D) 1835 में
Answer – A (1832 में)
12. राजस्थान में कमिश्नरी व्यवस्था को किसने लागू किया था ?
A) लॉर्ड डलहौजी
B) लॉर्ड कैनिंग
C) चार्ल्स मेटकॉफ़
D) विलियम बैंटिंग
Answer – D (विलियम बैटिंग)
13.. अंग्रेजो के साथ किस रियासत ने मित्रता की सबसे पहले संधि की थी ?
A) अलवर
B) टोंक
C) भरपूर
D) करौली
Answer – C (भरतपुर)
14. भरतपुर ने अंग्रेजो के साथ मित्रता की संधि किस साल की थी ?
A) 1801
B) 1803
C) 1817
D) 1835
Answer – B (1803)
15. राजस्थान की किस रियासत ने सबसे पहले अंग्रेजो की अधीनता स्वीकार की थी ?
A) भरतपुर
B) अलवर
C) करौली
D) प्रतापगढ़
Answer – C (करौली)
16. राजस्थान में एजेंट टू गर्वनर जनरल (ए. जी. जी.) का मुख्यालय की स्थापना किस जगह की गयी थी ?
A) जयपुर
B) कोटा
C) उदयपुर
D) अजमेर
Answer – D (अजमेर)
17. सिरोही रियासत ने अंग्रेजो के साथ किस साल में संधि कि थी ?
A) 1823 में
B) 1818 में
C) 1817 में
D) 1803 में
Answer – A (1823 में)
18. बीकानेर के किस राजा ने ईस्ट इंडिया से संधि की थी ?
A) सरदारसिंह
B) रतनसिंह
C) सुरतसिंह
D) अनूपसिंह
Answer – C (सुरतसिंह)
19. राजस्थान में सबसे पहला राजपूताने का रेजिडेंट कौन बना था ?
A) कर्नल जेम्स टॉड
B) जरनल डेविड ओ. लोनी
C) चार्ल्स मेटकॉफ़
D) कर्नल ली
Answer – B (जरनल डेविड ओ. लोनी )
20. राजस्थान में अंतिम AGG कौन था ?
A) हीरानंद शिवदासानी
B) मेकमोसन
C) ठाकुर अजीतसिंह
D) कर्नल जेम्फ़ जोस
Answer – A ( हीरानंद शिवदासानी )
21. मेवाड़ के साथ 1818 की संधि में अंग्रेजो के संधि पत्र पर किसने हस्ताक्षर किये थे
A) भीमसिंह
B) ठाकुर जगतसिंह
C) ठाकुर अजीतसिंह
D) सज्जन सिंह
Answer – C (ठाकुर अजीतसिंह)
22. ‘अहस्तक्षेप की नीति’ का जन्मदाता कौन था ?
A) लार्ड कर्जन
B) लॉर्ड कार्नवालिस
C) लॉर्ड वेलेजली
D) चार्ल्स मेटकॉफ़
Answer – B (लॉर्ड कार्नवालिस)
23. 1818 की संधि में राजस्थान की रियासतों के साथ किसके नेतृत्व में सन्धियाँ हुई थी ?
A) लॉर्ड जेस्म टॉड
B) लॉर्ड कर्जन
C) कर्नल हैरी
D) चार्ल्स मेटकॉफ़
Answer – D (चार्ल्स मेटकॉफ़)
24. किस अंग्रेज के नेतृत्व में भरतपुर दुर्ग पर पांच बार आक्रमण किया था ?
A) लॉर्ड वेलेजली
B) जेम्स टॉड
C) लॉर्ड लेक
D) लॉर्ड डलहौजी
Answer – C (लॉर्ड लेक)
25. ‘Policy of Ring Fence (सुरक्षा घेरे की नीति)” को किसने प्रतिपादन किया था ?
A) वॉरेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड मिन्टो
C) लॉर्ड डलहौजी
D) चार्ल्स मेटकॉफ़
Answer – A ( वॉरेन हेस्टिंग्स )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.