Rajasthan Police SI Exam 2023 Free GK Best Test Series – 25, RPSC SI Exam 2023 Mock Test Series, Rajasthan History Question and Answer, राजस्थान के महान राज वंश गुर्जर – प्रतिहार वंश से सम्बधित प्रश्नोत्तरी |
राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा 2023 की तैयारी करने वाले Candidates के लिए यह हमारी GK Test Series बहुत ही मह्त्वपूर्ण है | इन Test Series में Candidates राजस्थान इतिहास से सम्बधित प्रश्नों को बिलकुल ही Free में हल कर सकता है | हमारी टीम द्वारा यह 25वीं Test Series लायी गयी है |
Hand Written Notes दे रही है हमारी टीम, किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए | जिस Candidates को परीक्षा की तैयारी के लिए Hand Written Notes चाहिए वे इस दिए गये link पर click करे – https://www.infusionnotes.com/
Rajasthan Police SI Exam 2023 Free GK Best Test Series – 25
- प्रतिहार वंश की स्थापना कब और किस जगह हुई थी ?
A) नवी शताब्दी में भीनमाल
B) नवीं शताब्दी में नाडौल
C) आठवीं शताब्दी में अवंति
D) सातवीं शताब्दी में आबू
Answer – C (आठवीं शताब्दी में अवंति)
2. सरस्वती कण्ठाभरण, राजमृगांक, समरांगण, कूर्मशतक आदि ग्रंथो की रचना किसने की ?
A) भोज परमार
B) महेंद्रपाल सिंह
C) राजशेखर
D) जयानक
Answer – A (भोज परमार)
3. किस गुर्जर प्रतिहार शासक के समय त्रिकोणात्मक संघर्ष शुरू हुआ ?
A) महेंद्रपाल प्रथम
B) ध्रुर्व प्रथम
C) राज्यपाल
D) वत्सराज
Answer – D (वत्सराज)
4. किस गुर्जर प्रतिहार शासक के समय प्रसिद्ध ग्वालियर प्रशस्ति की रचना हुई थी ?
A) भोज द्वितीय
B) भोज प्रथम
C) धर्मपाल
D) राज्यपाल
Answer – B (भोज प्रथम )
5. प्रतिहार वंश में पितृहंता शासक है –
A) राजपाल
B) ध्रुव प्रथम
C) महेंद्रपाल
D) मिहिरभोज
Answer – D (मिहिरभोज)
6. 8वीं से 10वीं शताब्दी तक राजस्थान में किस वंश का शासन रहा ?
A) प्रतिहार वंश
B) परमार वंश
C) चालुक्य वंश
D) पाल वंश
Answer – A (प्रतिहार वंश)
7. ‘परमभट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर’ की उपाधि धारण करने वाला प्रतिहार शासक था –
A) भागभट्ट प्रथम
B) नागभट्ट द्वितीय
C) महेंद्रपाल प्रथम
D) महेंद्रपाल द्वितीय
Answer – C (महेंद्रपाल प्रथम)
8. प्रतिहार वंश के राजाओं की राजधानी थी –
A) नागौर
B) शाकम्भरी
C) अजमेर
D) भीनमाल
Answer – D (भीनमाल)
9. ओसिया में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मन्दिर किस प्रतिहार शासक ने बनवाया ?
A) वत्सराज
B) देवपाल
C) मिहिरभोज
D) नागभट्ट द्वितीय
Answer – A (वत्सराज)
10. 778 ई में उद्दोतन सूरी द्वारा लिखा गया ग्रंथ कुवलयमाला की रचना किस प्रतिहार शासक के समय की गयी है ?
A) मिहिरभोज
B) महेंद्रपाल प्रथम
C) वत्सराज
D) ध्रुवपाल
Answer – C (वत्सराज)

Rajasthan Police SI Exam 2023 Free GK Best Test Series – 25
11. ‘प्रभास’ और ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की –
A) देवपाल
B) मिहिरभोज
C) नागभट्ट द्वितीय
D) राज्यवर्द्धन
Answer – B (मिहिरभोज)
12. ‘इस्लाम का सबसे बड़ा शत्रु’ मिहिरभोज को किसने बताया ?
A) सुलेमान
B) अमीर खुसरो
C) रज्जिक
D) बाउक
Answer – A (सुलेमान – अरबीयात्री)
13. नागभट्ट प्रथम का अन्य नाम था –
A) नागसुर
B) नागक
C) नागवैध
D) नागावलोक
Answer – D (नागावलोक)
14. किस प्रतिहार शासक ने सबसे पहले जालौर को अपनी राजधानी बनायी ?
A) महेंद्रपाल प्रथम
B) महेंद्रपाल द्वितीय
C) नागभट्ट प्रथम
D) नागभट्ट द्वितीय
Answer – C (नागभट्ट प्रथम)
15. कर्पुरमंजरी, बालरामायण, बालभारत आदि ग्रंथो की रचना किसने की ?
A) कदक
B) राजशेखर
C) विजयपाल
D) मिहिरभोज
Answer – B (राजशेखर)
16. मंडौर का सबसे प्रतापी प्रतिहार शासक कौन था ?
A) राजपाल
B) धर्मपाल
C) नागभट्ट द्वितीय
D) मिहिरभोज
Answer – D (मिहिरभोज)
17. प्रतिहार शासक नागभट्ट द्वितीय के अपनी राजधानी किसको बनाया ?
A) जालौर
B) नागौर
C) कन्नौज
D) ग्वालियर
Answer – C (कन्नौज)
18. किस प्रतिहार शासक ने ‘आर्यावर्त का महाराजाधिराज’ की उपाधि धारण की ?
A) महिपाल प्रथम
B) महिपाल द्वितीय
C) नागभट्ट द्वितीय
D) वत्सराज
Answer – A ( महिपाल प्रथम)
19. प्रतिहार शासक वत्सराज को किस राष्ट्रकूट शासक ने पराजित किया था ?
A) कृष्ण पाल
B) राजपाल
C) धर्मपाल
D) ध्रुवपाल
Answer – D (ध्रुवपाल)
20. किस अरबी यात्री के विवरण से हमें प्रतिहार शासक मिहिरभोज के बारे में पता चलता है ?
A) अलबरुनी
B) सुलेमान
C) अलमसूदी
D) अलअमीर
Answer – B (सुलेमान)
21. 915 ई में अरब यात्री अलमसूदी ने किस प्रतिहार शासक के समय भारत में यात्रा की थी ?
A) महेंद्रपाल
B) मिहिरभोज
C) महिपाल
D) वत्सराज
Answer – C (महिपाल)
22. सातवीं सदी में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस जगह की यात्रा की थी ?
A) भीनमाल
B) नागौर
C) कन्नौज
D) ग्वालियर
Answer – A (भीनमाल)
23. जालौर के प्रतिहार वंश का संस्थापक था –
A) वत्स राज
B) नागभट्ट प्रथम
C) मिहिरभोज
D) महेंद्रपाल
Answer – B (नागभट्ट – प्रथम)
24. किस प्रतिहार शासक को ‘रणहस्तिन’ कहा गया है ?
A) महेंद्रपाल
B) मिहिरभोज
C) वत्सराज
D) धर्मपाल
Answer – C (वत्सराज)
25. किस पुराण में प्रतिहारों को गुर्जर कहा गया है ?
A) वायु पुराण
B) शिव पुराण
C) विष्णु पुराण
D) स्कन्द पुराण
Answer – D (स्कन्द पुराण)
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.