Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5 | RPSC SI Mock Test Series | Most Question and Answer

Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5: Rajasthan Police SI Exam के लिए Topic Wise 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, Candidates इस Test Series से RPSC SI Exam के लिए करे स्वयं का अवलोकन |

Rajasthan Police SI के लिए यह हमारी 5वीं Test Series है | राजस्थान के इतिहास और भूगोल से सम्बधित प्रश्नोत्तरी ला रही है हमारी टीम | Candidates RPSC SI Exam में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को यह देख सकते है | आपको Rajasthan Police SI Best GK Question Test Series – 5 में राजस्थान के इतिहास से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे |

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी हमारी टीम आपको दे रही है Hand Written Notes | दिए गये link पर click करके Hand Written Notes के लिए Order कर सकते है – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan Police SI Best GK Question Test Series – 5

  1. ईरानी शैली के अवशेष किस सभ्यता मिले है ?

A) कालीबंगा

B) हडप्पा

C) रैड

D) आहड़

answer – D (आहड़)

2. आहड़ सभ्यता को सांकलिया ने किस प्रकार की सभ्यता कहाँ है ?

A) लौहयुगीन

B) ताम्रयुगीन

C) दोनों

D) इनमे से कोई नही

Answer – B (ताम्रयुगीन)

3. गरदड़ा स्थल किस जिले में है ?

A) टोंक

B) जयपुर

C) बूंदी

D) उदयपुर

Answer – C (बूंद)

4. राइडर बर्ड रौंक पेंटिंग किस स्थल से मिली है ?

A) आहड़

B) गरदड़ा

C) रैड

D) बैराठ

Answer – B (गरदड़ा)

Rajasthan Police SI Best GK Test Series – 5

5. बिंगोद स्थल स्थित है –

A) राजसमन्द

B) चित्तोडगढ

C) टोंक

D) भीलवाड़ा

Answer – D (भीलवाड़ा)

6. बालाथल स्थित है –

A) उदयपुर

B) भीलवाड़ा

C) प्रतापगढ़

D) अलवर

Answer – A (उदयपुर)

7. गुप्त वंश के समय कृष्ण की लीला का चित्र कहाँ से मिले ?

A) रैड (टोंक)

B) गरदड़ा (बूंदी)

C) मंडोर (जोधपुर)

D) कालीबंगा

Answer – C (मंदौर जोधपुर)

8. रैड का उत्खनन किसने किया ?

A) डॉ. के एन पूरी

B) बी बी लाल

C) कृष्ण थापा

D) दयाराम सहानी

Answer – A (डॉ. के. एन. पूरी)

9. ‘ओंझियाना बुल’ क्या है ?

A) शिला पर चित्रित बैल

B) रेखा चित्रित बैल

C) लाल चित्रित बैल

D) सफ़ेद चित्रित बैल

Answer – D (सफ़ेद चित्रित बैल)

10. राज्य में किस स्थान से उत्तर – पाषाणकाल के के अवशेष मिले है ?

A) नाडोल

B) रैड

C) बागोर

D) मोतीडूंगरी

Answer – C (बागोर)

11. इनमे से आहड़ को किस नाम से नही जाना जाता है ?

A) विराटनगर

B) धुलकोट

C) ताम्रवती

D) आघाटपुर

Answer – A (विराटनगर)

12. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ को जानते थे ?

A) गेहूँ

B) चावल

C) मक्का

D) ज्वार

Answer – B (चावल)

13. सिन्धु घाटी की खोज किस वर्ष की गयी थी ?

A) 1920 ई

B) 1622 ई

C) 1722 ई

D) 1922 ई

Answer – D (1922 ई)

14. किस स्थल से ताम्बे से बने पशु और पक्षियों की आकृति मिली है ?

A) कालीबंगा

B) बैराठ

C) लोथल

D) रैड

Answer – C (लोथल)

15. सबसे प्रचीन ताम्रयुगीन सभ्यता है ?

A) कालीबंगा

B) लोथल

C) आहड़

D) रैड

Answer – A (कालीबंगा)

16. मानव ने सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया ?

A) लोहा

B) पीतल

C) ताम्र

D) इनमे से कोई नही

Answer – C (ताम्र)

17. एक ही घर से एक साथ 6 चूल्हे किस स्थल से मिले थे ?

A) रैड

B) कालीबंगा

C) जोधपुरा

D) आहड़

Answer – D (आहड़)

18. जोधपुरा सभ्यता किस जिले में स्थित है ?

A) जोधपुर

B) जयपुर

C) भीलवाड़ा

D) टोंक

Answer – B (जयपुर)

 Rajasthan Police SI GK Test Series – 1 Rajasthan Police SI GK Test Series – 2
 RPSC SI GK Mock Test Series – 3 RPSC SI GK MCQ Test Series – 4

19. बैराठ के अलावा किस स्थल से कपड़ा प्राप्त हुआ था ?

A) बालाथल

B) बैराठ

C) गिलुण्ड

D) ओझियाना

Answer – A (बालाथल)

20. तिलवाड़ा की खोज किसने की ?

A) बी बी लाल

B) बी. के. थापर

C) बिहारी लाल

D) वी. एन. मिश्र

Answer – D (वी एन. मिश्र)

21. बैराठ से किस राजवंश का सम्बद्ध है ?

A) गुप्त वंश

B) मौर्य वंश

C) कुषाण वंश

D) नन्दवंश

Answer – B (मौर्य वंश)

22.रोमन एम्फोरा किस स्थल से प्राप्त हुआ ?

A) बैराठ

B) रैड

C) भीनमाल

D) कालीबंगा

Answer – C (भीनमाल )

23. सैन्धव लिपि को किस प्रकार लिखा जाता था ?

A) ऊपर से नीचे

B) बांये से दांयें

C) नीचे से ऊपर

D) दांये से बांये

Answer – D (दांये से बांये)

24. बागोर और तिलवाड़ा किस काल से दोनों का सम्बद्ध है ?

A) उत्तर – पाषणकाल

B) मध्य – पाषणकाल

C) पूरा – पाषणकाल

D) पूर्व – हडप्पाकाल

Answer – B (मध्य – पाषणकाल)

25. आदमकद यक्ष की मूर्ति कहाँ से मिली ?

A) नोह – भरतपुर

B) रैड – टोंक

C) तिलवाड़ा – बाड़मेर

D) बैराठ – जयपुर

Answer – A (नोह – भरतपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top